39.1 C
New Delhi

देश की दूसरी और दक्षिण भारत से चली पहली किसान रेल । किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने लिए ऐतिहासिक कदम।

Date:

Share post:

किसानो की बेहतरी के लिए नरेंद्र मोदी जी की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और इसी दिशा में एक और योजना श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार लेकर आई है | किसानो को उनकी फसल का उचित मूल्य तो मिलेगा ही साथ ही तय समय पर फल और सब्जियां पहुंच जाएंगी अपने गंतव्य स्थान पर वो भी सुरक्षित तरीके से किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने किसान रेल चलाने का वादा किया था, जो अब हकीकत बन रही है | देश की दूसरी और दक्षिण भारत से पहली किसान रेल की शुरुआत हो चुकी है | आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से नई दिल्ली की आजादपुर मंडी के लिए ये किसान रेल रवाना की जा चुकी है | इसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाई | मुख्यमंत्री वाई एस जगहनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी की इस पहले के लिए धन्यवाद किया | अनंतपुर से दिल्ली रवाना हुई किसान रेल में 214 टन टमाटर, 138 टन केला, 32 टन संतरा, 11 टन पपीता, 8 टन तरबूज और 3 टन आम लदे हुए थे | 14 पार्सल वैन वाली यह ट्रेन 40 घंटे में 2150 किमी की दूरी तय करेगी, इसमें से नागपुर के लिए 4 वैन लोड और आदर्श नगर के लिए 10 वैन हैं | अभी इस दूरी को सड़क से तय करने में लगभग तीन से चार दिन लगते हैं. ऐसे में फल और सब्जियां खराब हो जाती है |

किसान रेल को अभी हफ्ते में एक बार चलाने की योजना है, लेकिन अक्टूबर के बाद जैसे ही फसल कटाई में तेजी आएगी उसके मुताबिक जनवरी से मांग के मुताबिक ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी की जा सकती है | 7 अगस्त को पहली किसान रेल महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच शुरू की गई थी | पहले इसे हफ्ते में एक बार ही चलाया जाना था, लेकिन मांग बढ़ने के बाद इसे हफ्ते में दो बार चलाया जा रहा है | देश की दूसरी और दक्षिण भारत की पहली किसान रेल से बागवानी से जुड़े लोगों को फायदा होगा | उनकी फसल कम समय में बाजार में पहुंच सकेगी | अभी ट्रकों के जरिए होने वाली ढुलाई से किसानों को 25 परसेंट यानि करीब 300 करोड़ रुपये सालाना का नुकसान होता है | केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, किसान रेल देश की अर्थव्यवस्था के विकास में सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगी | किसान रेल चलने से किसानों की उपज को देश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में सहूलियत होगी और किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत भी मिलेगी |’ अनंतपुरम में दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फल और सब्जी पैदा होती है, इसलिए किसान रेल से यहां के किसानों के बेहद फायदा होगा | जिले के 58 लाख मैट्रिक टन फलों और सब्जियों का 80 परसेंट से ज्यादा राज्य से बाहर बेचा जाता है, खासकर उत्तर भारतीय राज्यों दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा सप्लाई होता है | कृषि मंत्री ने कहा कि, जल्द ही किसान उड़ान सेवा की भी शुरुआत की जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

How the Modi Government Crushed Maoist Terrorism in India

The Modi government has made significant strides in eliminating Maoist terrorism, which once posed a major internal security...

Why Israeli Military vows to stop Gaza-bound ‘antisemitic’ Greta Thunberg?

Israel has ordered its military to prevent a Gaza-bound aid boat, the Madleen, from reaching its destination. The...

Canadian Khalistani groups planning aggressive protests against PM Modi’s G7 visit, all set to honour Indira Gandhi’s Assassins

During Prime Minister Narendra Modi’s upcoming visit to Canada for the G7 summit in Kananaskis, Alberta, from June...

Shameless Bangladesh Army ‘Warns’ India against ‘Forced’ Deportation of Illegal Bangladeshi Infiltrators

A top officer of the Bangladesh Army on Monday said that "pushing in" of undocumented people by Indian...