एक नाई की दुकान और उसका अखबारी इस्तेहार। स्वतंत्रता दिवस पर दैनिक भास्कर में छपे एक नाई की दुकान, जिसका नाम “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” है, का विज्ञापन।और उस विज्ञापन पर देशवासियों की तीखी प्रतिक्रिया। दैनिक भास्कर में छपे “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” यानी एक नाई की दुकान के विज्ञापन में भारत का नक्शा खंडित दर्शाया गया है। आप इस चित्र में देख सकते हैं कि कैसे दैनिक भास्कर ने विज्ञापन में भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की है।
यह पहली बार नहीं है जब दैनिक भास्कर इस तरह की देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त है, अतीत में भी कई बार यह अखबार अपने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा के लिए नेटीजन्स से भारी आलोचना झेल चुका है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन दैनिक भास्कर ने भारत का खंडित नक्शा छापा, यह नक्शा जावेद हबीब के ऐड में छापा गया, सूत्रों के अनुसार इस ऐड की डिज़ाइन दैनिक भास्कर ने तैयार की थी, भास्कर द्वारा जानबूझ कर स्वतंत्रता दिवस पर देश को धता बताया गया, इस से पहले भी भास्कर लगातार राष्ट्रवादी गतिविधियों की खबरें छापने उन्हें कवर करने से मना करता रहा है या फिर उन्हें कमतर बता कर प्रस्तुत करता रहा है।
हम सभी देशवासियों की ये जिम्मेदारी है कि इस तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का न सिर्फ विरोध करें बल्कि इस तरह की गतिविधियों को करने वाली संस्थाओं का बहिष्कार करें।