21.1 C
New Delhi

भारत के 12 राज्यों में ISIS फैला रही अपना जाल और इनमें से सारे इलाके मुस्लिम बाहुल्य हैं : भारत के गृह राज्य मंत्री ने संसद सदन में यह बात मानी।

Date:

Share post:

दुनिया भर में दहशत का सबब और सुन्नी जिहादियों के समूह इस्लामिक स्टेट (IS) ने भारत के 12 राज्यों में अपनी जड़ें जमा ली हैं | भारत में अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए IS सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है | मॉनसून के संसद सत्र में बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय पी. सहस्रबुद्धे ने देश में IS की उपस्थिति पर लिखित सवाल पूछा | इसका जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में पता चला है कि IS ने केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में जड़ें जमा ली है | तेलंगाना, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में इस आतंकी गुट की मौजूदगी के 17 मामले दर्ज किए हैं और 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | यह है बहुत ही गंभीर विषय है ज्यादातर इलाके जहां ISIS सक्रिय है वो घनी मुस्लिम आबादी वाले इलाके है, और इसके लिए राज्य सरकारों को ज्यादा ध्यान देना होगा, जिस तरह कई राज्य सरकार मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा रही है वो बहुत ही खतरनाक मामला है |

जिस तरह दिल्ली और बेंगलुरु में दंगे हुए थे यह साफ़ साफ़ संकेत थे भविष्य में होने वाले गृह युद्ध के बारे में, कई लोग इन दंगो को सरकार की लापरवाही, CAA जैसे मुद्दों से जोड़ रहे है और कई लोग सेक्युलर बन कर केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीती में लगे हुए है | ऐसे लोग बिलकुल भी ISIS के खतरे को नहीं जानते, अगर कल को इन ISIS के लड़ाके अगर इन राज्यों में सक्रिय हो जाते है तो किसी भी सरकार, प्रशासन को इन्हे रोकना आसान नहीं होगा | अगर भविष्य सुरक्षित करना है तो सरकारों को कठोर और सख्त कदम लेने होंगे, नहीं तो इसके परिणाम बहुत ही भयानक होंगे जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है |

ISIS के जिहादी सेना किस तरह किसी जगह पर कब्ज़ा करके वहां के हालातो को पूरी तरह से बर्बाद कर देते है, महिलाओ के साथ खुलेआम दुष्कर्म किए गए, मासूम बेगुनाहो को सरे आम बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था | लेकिन दुःख इस बात का है कि अभी भी कई राज्य सरकारे मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीती का गन्दा खेल,खेल रही है | किशन रेड्डी ने बताया कि IS, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, दाएश, इस्लामिक स्टेट इन खोरासान प्रॉविन्स, आईएसआईएस विलायत खोरासान, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और शाम-खोरासान को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत प्रथम अनुसूची में शामिल कर उन्हें आतंकी संगठन घोषित किया है | ग्रह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी ने सदन में बताया कि अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए IS सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों का इस्तेमाल कर रहा है | इसे देखते हुए संबद्ध एजेंसियां सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही हैं | उन्होंने कहा कि सरकार को इन लोगों को होने वाली फंडिंग के बारे में पूरी जानकारी है | उनकी इस फंडिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Cash-For-Query Case – TMC MP Mahua Moitra expelled from Lok Sabha, Opposition claims “Democracy is DEAD” in India

The Lok Sabha Ethics Panel on Friday tabled the report recommending the expulsion of Trinamool Congress (TMC) MP...

Khalistani Terrorist & US-Canada Citizen Gurpatwant Singh Pannun threatens to attack Indian Parliament on or before Dec 13

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun has released a video in which he said he would attack the Indian...

Maulvi called at the mazar and got her to accept Islam and also raped her daughter.

A case of mass conversion of a Hindu family has come to light in Prayagraj district of Uttar...

Dalit girl forcibly fed beef.

The recent case emerging from Hardoi district in Uttar Pradesh has reignited discussions around the contentious issue of...