29.3 C
New Delhi

योगी: निर्देशक मधुर भंडारकरम् प्रसाद रूपेण अददात् हिन्दू धर्मस्य स्मृति चिन्हम् ! योगी ने निर्देशक मधुर भंडारकर को प्रसाद रूप में दिए हिन्दू धर्म के स्मृति चिन्ह !

Date:

Share post:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथेन उत्तर प्रदेशे देशस्य सर्वात् सौन्दर्यशालीम् चित्रपट नगरम् निर्मयस्य घोषणायाम् द्वय दिवसे उपरांत प्रसिद्ध चित्रपट निर्देशक मधुर भंडारकर: तेन रविवासरम् लक्ष्मणनगरे सम्मेलनम् कृतवान !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के दो दिन बाद मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने उनसे रविवार को लखनऊ में मुलाकात की !

सूत्राणि अनुरूपम् उत्तर प्रदेशे नव चित्रपट संस्थानम् स्थापित कृतं गृहित्वा सीएम योगी: मधुर भंडारकरस्य च् मध्य बहु महत्वपूर्ण प्रकरणेषु वार्ताम् अभवत् ! योगी: मधुरम् राम मन्दिरस्य प्रसादस्य रूपे प्रभु श्रीरामस्य चित्रम् रजतस्य सिक्काम्, रामचरित मानसम्, तुलसी मालकम् प्रयागराज कुम्भस्य उष्णोदक स्थल पुस्तकम् प्रदानम् कृतवान !

सूत्रों के अनुसार यूपी में नई फिल्म इंडस्ट्री स्थापित करने को लेकर सीएम योगी और मधुर भंडारकर के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई ! योगी ने मधुर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु श्रीराम के तस्वीर वाला चांदी का सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और प्रयागराज कुम्भ की कॉफी टेबल बुक प्रदान की !

मान्यते तत मधुर भंडारकर अपि सम्प्रति उत्तर प्रदेशे चित्रपट निर्माणम् गृहित्वा सक्रियम् भविष्यति ! मधुर भंडारकर: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीयम् चित्रपट निर्देशकम्, पटकथा लेखकम् निर्माताम् च् अस्ति ! तस्य चित्रपटानि चांदनी बार (२००१), पेज थ्री (२००५), ट्रैफिक सिग्नल (२००७), फैशन (२००८) च् बहु चर्चितन्ति !

माना जा रहा है कि मधुर भंडारकर भी अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय होंगे ! मधुर भंडारकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं ! उनकी फिल्में चांदनी बार (2001), पेज 3 (2005), ट्रैफिक सिग्नल (2007) और फैशन (2008) बेहद चर्चित रही हैं !

सः ट्रैफिक सिग्नल इत्याय सर्वश्रेष्ठ निर्देशकस्य राष्ट्रीय चित्रपट पारितोषिकमपि विजयति ! तस्य मुख्यमंत्री योगिस्य मध्य च् वार्ता लगभगम् २० मिनट इत्येव अभवत् ! सीएम तः मेलनस्य उपरांत मधुर भंडारकर: अकथयत्, अहम् पूर्वमपि योगी महोदयेन अमेलयनि ! सः यत् घोषणाम् कृतवान तत् बहु साधु वार्तास्ति ! चित्रपट नगर निर्मयस्य साधु प्रयासम् सः प्रारम्भयते, यथा तत हैदराबादे रामोजी चित्रपट नगरं अहम् अपश्यनि !

उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है ! उनकी और मुख्यमंत्री योगी के बीच बातचीत करीब 20 मिनट तक चली ! सीएम से मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने कहा, मैं पहले भी योगी जी से मिल चुका हूँ ! उन्होंने जो घोषणा की है वो बहुत अच्छा विजन है ! फिल्म सिटी बनाने का अच्छा प्रयास उन्होंने शुरू किया है, जैसा कि हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी हमने देखी है !

भवन्तः बदनोति तत द्वय दिवसे पूर्वेव सीएम योगी: घोषणाम् अकरोत् स्म तत उत्तर प्रदेशे एकम् शोभनीयं चित्रपट नगरस्य निर्माणम् भविष्यति ! अभिनेत्री कंगना रानौत, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, गीतकार मनोज मुंतशिर:, भजन गायक अनूप जलोटा:, अभिनेता गोरखपुर सांसद च् रवि किशन:, प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तवेन सह बहु चित्रपट हस्तीनि सीएम योगिस्य इति पहलस्य स्वागतम् कृतवान स्म !

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सीएम योगी ने ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश में एक खूबसूरत फिल्म सिटी का निर्माण होगा ! अभिनेत्री कंगना रानौत, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, गीतकार मनोज मुंतशिर, भजन गायक अनूप जलोटा, अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सीएम योगी के इस पहल का स्वागत किया था !

मुख्यमंत्री: अकथयत् स्म तत देशम् एकम् नव वृहद चित्रपट नगरस्य आवश्यक्ताम् च्, उत्तर प्रदेश इयम् जिम्मेवारिम् उत्थाय अभवत् उद्दत, चित्रपट नगरं विकसितम् कृताय नोएडा, ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे इत्यस्य च् आर्श्व पार्श्व भूमिम् अधिगृहीष्यति !

मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश को एक नई और बड़ी फिल्म सिटी की दरकार, उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी उठाने के लिए हो चुका तैयार, फिल्म सिटी विकसित करने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के आस-पास जमीन को प्रयोग में लिया जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Samajwadi Party MP’s controversial claim against Bravest King Rana Sanga of inviting Mughal Evil Babur to India; Know the Reality

Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav has stirred controversy with his claim that Rajput ruler Rana Sanga invited...

Viral video exposes self-styled Punjab Pastor Bajinder Singh slapping woman holding baby, other employees

Self-styled preacher and pastor Bajinder Singh, 42, who is already embroiled in a sexual harassment case, has courted...

Setback for YouTuber and Anti-Hindu Shyam Meera Singh as Delhi High Court orders to remove defamatory video on Sadhguru

The Delhi High Court on Wednesday has ordered YouTuber Shyam Meera Singh to take down his recent YouTube...

Pakistan train siege over: Army says 346 hostages freed; 33 insurgents and 21 passengers dead

More than 340 train passengers taken hostage by a militant group were freed Wednesday by security forces after...