36.1 C
New Delhi

मुख्तार अंसारीस्य अनधिकृत भवने अचलत् योगी प्रशासनस्य धराभीम ! मुख्तार अंसारी के अवैध मकान पर चला योगी प्रशासन का बुलडोजर !

Date:

Share post:

योगी सर्कारस्य गुनाहगारणि विरुद्धम् कार्यवाहिम् कृतस्य क्रम आरम्भम् अस्ति ! गुरूवासरम् आतंकदस्यु पूर्वांचलस्य च् मऊ सदर विधानसभा आसनेन विधायक मुख्तार अंसारीस्य अनधिकृत सम्पत्याम् धराभीम अचलत् !

योगी सरकार का माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है ! गुरुवार को गैंगस्टर और पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला !

sabhar ani

लखनऊ विकास प्राधिकरणम् (एलडीए) डालीगंज परिसरे निर्मित मुख्तारस्य अनधिकृत अधिकारस्य भवनम् भूगत कृतवान ! मीडिया सूचनास्य अनुरूपम् इदम् कालम् मुख्तारस्य पुत्रौ अब्बास उमर अंसारेण कलहमपि अभवत् !

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीगंज इलाके में बने मुख्तार के अवैध कब्जे की इमारत को जमींदोज कर दिया ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान मुख्तार के बेटे अब्बास और उमर अंसारी से झड़प भी हुई !

वस्तुतः मुख्तार अंसारीस्य पुत्रौ एकम् सम्पत्ते अनधिकृत अधिकारम् कृतं द्वय स्तरम् भवनस्य निर्माण क्रियते स्म ! एलडीए इत्यस्य सूचना प्राप्तस्य उपरांत ११ अगस्तम् इति पतनस्य आदेशम् निर्गत अकरोत् !

दरअसल मुख्तार अंसारी के बेटों ने एक संपत्ति पर अवैध कब्जा करते हुए दो मंजिला इमारत का निर्माण कर लिया था ! एलडीए को सूचना मिलने के बाद 11 अगस्त को इसे गिराने का आदेश जारी कर दिया !

गुरूवासरम् यदा एलडीए प्रशासनस्य च् दलम् अत्र अगच्छत् तर्हि तेन सह बहु संख्यायाम् आरक्षकशक्ति उपस्थितम् स्म द्वादशेन अधिकम् च् जेसीबी इत्यासीत् ! केचनेव काले अभवत् कार्यवाहिस्य उपरांत आरक्षक प्रशासनम् पूर्ण अनधिकृत भवनम् भूगत क्रियते !

गुरुवार को जब एलडीए और प्रशासन की टीम यहां पहुंची तो उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था और 1 दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन थी ! कुछ ही देर में हुई कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरी अवैध बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया !

sabhar ani

लक्ष्मणनगर प्रशासनम् इतिदा बचनम् प्रस्तुत कृतं अकथयत्, डालीबाग वासस्य पार्श्व आतंकदस्यु मुख्तार अन्सारीस्य अनधिकृत रूपेण स्वामित्वम् सम्पत्तिम् नष्टम् कृतवान ! तेन खण्डनस्य व्ययानां प्राप्यिष्यति ! प्रथम सूचनाम् पंजीकृतम् करिष्यते ! यः अधिकारिणाम् अनुरूपम् इदम् अनधिकृत निर्माणम् अभवत् ! तस्य उत्तरदायित्वम् निर्धारित करिष्यते तस्मिनपि कार्यवाहिम् करिष्यते !

लखनऊ प्रशासन ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, डालीबाग कॉलोनी के पास गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की अवैध रूप से स्वामित्व वाली संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया है ! उससे तोड़फोड़ के खर्चों की वसूली की जाएगी ! एफआईआर दर्ज की जाएगी ! जिन अधिकारियों के अधीन यह अवैध निर्माण हुआ है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी !

तस्मात् पूर्वमपि यूपी आरक्षकम् मुख्तार अंसारे पूर्व मासस्य आरम्भैव तस्य ५० कोटि रूप्यात् अधिकस्य सम्पत्तिम् अधिगृह्यते स्म !

इससे पहले भी यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर पिछले महीने की शुरूआत में ही उसकी 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया था !

मुख्तार अंसारी: इति कालम् पंजाबस्य करागारे स्थितः अस्ति यदा शीघ्रमेव सः अकथयत् स्म तत सः यूपी न आगमनम् इच्छति ! मुख्तार अंसारीस्य भ्रातः अफजाल अंसारी: लोकसभा निर्वाचनस्य कालम् गाजीपुर लोकसभा आसनेन भाजपास्य प्रतिष्ठित नेता पूर्व रेल राज्य मंत्री च् मनोज सिन्हाम् पराजितम् अकरोत् स्म !

मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की जेल में बंद है और अभी जल्द ही उसने कहा था कि वह यूपी नहीं आना चाहता है ! मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गाजीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को शिकस्त दी थी !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Turkey sends combat equipment and Weapons to Pakistan amid rising tensions with Bharat

As tensions escalate between India and Pakistan following the Pahalgam terror attack, Turkey has expressed its support for...

India takes 5 MASSIVE STEPS Against Pakistan, Day After Pahalgam Terror Attack

The Cabinet Committee on Security (CCS), India’s highest decision-making body on national security, has taken stringent actions against...

Terrorist Attack in Pahalgam, J&K – At least 28 tourists killed and many injured

At least 26 civilians, mostly tourists, were killed in a terror attack in Pahalgam in Jammu & Kashmir's...

In a Largest Ever Defence Deal, India & France Set to Sign Rs 63,000 Crore Rafale-Marine Fighter Jet Deal

In a major boost to bilateral strategic ties, India and France are expected to sign their largest-ever defence...