14.1 C
New Delhi

चक्रवाती झंझावत निवार इतम् गृहित्वा सतर्क स्थितियां प्रशासनम् ! चक्रवाती तूफान निवार को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन !

Date:

Share post:

चक्रवाती झंझावत निवार इति भौमवासरात् गुरूवासरस्य मध्य आंध्रप्रदेशस्य,तमिलनाडुस्य पुडुचेरियाः च् तटीय प्रान्तरै: युज्यशक्नोति ! कथ्यते तत झंझावतस्य २५ नवम्बर इतम् तमिलनाडुस्य पुडुचेरियाः च् तटानि पारम् करिष्यति !

चक्रवाती तूफान निवार मंगलवार से बृहस्पतिवार के बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से टकरा सकता है ! कहा जा रहा है कि तूफान के 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा !

मौसम इति विभागस्य अनुरूपम् इति कालम् पवनस्य तीव्रता १०० तः १२० महानल्वम् प्रति घटकम् भवशक्नोति,इदृशेषु तमिलनाडुस्य पुडुचेरियाः च् बहु प्रान्तरेषु सतर्कता प्रसृत कृतवान जालिकानि उदधियाम् न गमनस्य चेतददात् !

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, ऐसे में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है !

मंत्रिमंडल सचिवः राजीव गौबायाः अध्यक्षतां एनसीएमसी इति सम्बंधित कार्येण संलग्न: सर्वाणि जनानि निर्देशम् ददातु तत ते इति उद्देश्येन सह कार्यम् निरन्तरिति तत झंझावतेन कश्चितापि जनक्षति नासि !

मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली एनसीएमसी ने संबंधित कार्य से जुड़े सभी लोगों को निर्देश दिया कि वे इस उद्देश्य के साथ काम जारी रखें कि तूफान से कोई भी जनहानि न हो !

प्रभावित भवितं क्षेत्रेषु सामान्य स्थितिम् शीघ्र स्वचलितमसि ! तैयारीणां समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस इत्यस्य माध्यमेन अग्रहणते यस्मिन् आंध्रप्रदेशस्य,तमिलनाडुस्य पुडुचेरियाः च् मुख्य सचिवरपि सम्मिलितं अभवत् !

प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सामान्य स्थिति जल्द बहाल हो ! तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली गई जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिव भी शामिल हुए !

सुरक्षायाः रूपे भौमवासरस्य सायं १ वादन कालात् ७ जनपदानि-पुदुकोट्टई,नगाई,तंजावुर, तिरुवरूर, कुड्डलोर, विल्लुपुरम चेंगलपट्टू इत्येषु च् बस इति सेवानि निरस्तम् करिष्यते ! जनानि उपरोक्त जनपदेषु २४ नवम्बर इतम् २५ नवम्बर इतम् च् गृहे निवासस्य मन्त्रणा अददात् !

एहतियात के तौर पर मंगलवार की शाम 1 बजे से 7 जिलों- पुदुकोट्टई, नगाई, तंजावुर, तिरुवरुर, कुड्डलोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में बस सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा ! लोगों को उपरोक्त जिलों में 24 नवंबर और 25 नवंबर को घर में रहने की सलाह दी गई है !

मुख्य सचिवा: एनसीएमसी इतम् स्व तैयारीया बिदितं करोतु सः चिनोतिन् निर्वहाय राष्ट्रीय आपदा मोचन बलम् अन्य च् संस्थानै: सह समन्वयदापि एनसीएमसी इतम् ज्ञानम् अददात् !

मुख्य सचिवों ने एनसीएमसी को अपनी तैयारियों से अवगत कराया उन्होंने चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय के बारे में भी एनसीएमसी को जानकारी दी !

भारत मौसम इति विज्ञान विभागस्य महानिदेशक: वर्तमान स्थितियां एकम् प्रस्तुतिम् अदत्तवान अकथयत् च् तत सम्बंधित राज्यानि स्थितियाः ज्ञानम् अददते !

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति दी और कहा कि संबंधित राज्यों को स्थिति की जानकारी दी जा रही है !

तटीय नगरेषु बहु स्थानेषु जलप्लावनस्य शंका इति तमिलनाडुस्य तटीय नगरेषु पंबनात् गृहित्वा चेन्नईयाः मध्य २४,२५ च् नवम्बर इतम् भीषण वृष्टिया सह झंझायुक्त पवनम् प्रवहस्य सम्भवनामस्ति ! इति कालम् तटीय नगरेषु बहु स्थानेषु जलप्लावनस्य शंकामस्ति बहु वृष्टियाः सह झंझायुक्त पवनम् क्षतिम् कृतशक्नोति !

तटीय शहरों में कई जगहों पर बाढ़ की आशंका
तमिलनाडु के तटीय शहरों में पंबन से लेकर चेन्नई के बीच 24 और 25 नवंबर को भीषण बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की संभावना है ! इस दौरान तटीय शहरों में कई जगहों पर बाढ़ की आशंका है और भारी बारिश के साथ तूफानी हवाएं तबाही मचा सकती हैं !

२४ तः २६ नवम्बर इत्यस्य मध्य चक्रवतात् अंधरप्रदेशस्य,तमिलनाडुस्य पुडुचेरियाः च् तटीय प्रान्तराणि प्रभावितं भवशक्नोति ! कथने इति वार्तायाम् बलम् दत्तवान तत जालिकानां उदधियाम् न गच्छेन् सम्बंधित परामर्शम् तीक्ष्णेन क्रियान्वितम् अक्रियते ! सभायाम् अकथ्यते तत क्षीण भवनेषु निवासिन् जनानि स्थितियाः अनुरूपम् उपयुक्त परामर्शम् दाशक्नोति !

24 से 26 नवंबर के बीच चक्रवात से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाके प्रभावित हो सकते हैं ! बयान में कहा गया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया कि मछुआरों के समुद्र में न जाने से संबंधित परामर्श को कड़ाई से क्रियान्वित किया जाए ! बैठक में कहा गया कि कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को स्थिति के अनुरूप उपयुक्त परामर्श दिया जा सकता है !

गृह,विद्युत,दूरसंचार,नागरिक उड्डयन,जहाज रानी इति स्वास्थ्य मंत्रालयानां च् सचिवानि रेलवे बोर्ड इत्यस्य अध्यक्ष च्,राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरणस्य सदस्य सचिवः,एनडीआर एफ इत्यस्य महानिदेशक: रक्षा मंत्रालयस्य एकम् प्रतिनिधिरपि च् प्रबंधानि सम्बंधित राज्यानि च् सहयोग सम्बन्धी ज्ञानेन एनसीएम सी इतम् अवगतम् अकारयत् !

गृह, बिजली, दूरसंचार, नागरिक उड्डयन, जहाजरानी और स्वास्थ्य मंत्रालयों के सचिवों तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव, एनडीआरएफ के महानिदेशक और रक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने भी प्रबंधों तथा संबंधित राज्यों को मदद संबंधी जानकारी से एनसीएमसी को अवगत कराया !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Global Markets bleed as Donald Trump kick starts Tariff War

Newly sworn in US President has sparked what is being termed as fears of a "trade war" Donald...

JNU report links illegal immigrants to ‘demographic changes’ in Delhi, sparks AAP-BJP slugfest

The Jawaharlal Nehru University (JNU) has released a report on the influx of unauthorised immigrants from Myanmar and...

Salwan Momika, who burnt Quran in 2023, shot dead in Sweden

A man who burnt the Quran in Sweden in 2023 and drew criticism from Muslim countries has been...

Donald Trump begins crackdown on ‘illegal immigrant Criminals’; 538 arrested, hundreds deported

Delivering on the promise to apprehend and deport “illegal criminals” from the United States, the Donald Trump-led administration...