फोटो साभार जी न्यूज
अमेरिकायाः पूर्व राष्ट्रपति: बराक ओबामा: स्व आत्मकथा ए प्रॉमिस्ड लैंड इत्ये कांग्रेस नेता राहुल गांधीस्य उल्लेखम् कृतवान ! सः राहुल गांधीम् नर्वस इति न्यून परिपक्वम् च् अबदत् ! ओबामा: तस्मै लिखति तत राहुल गांधीस्य परिचयम् एकम् नर्वस इति पूर्ण रूपेण परिपक्वम् च् न भवं यथैव गुणवत्तामस्ति !
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ए प्रॉमिस्ड लैंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया है ! उन्होंने राहुल गांधी को नर्वस और कम परिपक्व वाला बताया है ! ओबामा उनके लिए लिखते हैं कि राहुल गांधी की शख्सियत एक नर्वस और पूरी तरह से परिपक्व ना होने जैसी गुणवत्ता वाली है !
यथा एकम् छात्रः यः स्व पाठ्यक्रम पूर्णम् कृतवान स्व च् शिक्षकम् प्रभावितं कृतं तत्परम् अस्ति तु कुत्रैव न कुत्रैव तस्य अभ्यांतर इति कार्ये सिद्धहस्त प्राप्तस्य ऊर्जाम् योग्यतां च् उपस्थितम् नास्ति ! ओबामा: पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंहस्य अपि उल्लेखम् कृतः अकथयत् तत तस्मिन् एक प्रकारस्य अगाध निष्ठामस्ति !
जैसे एक छात्र जिसने अपना पाठ्यक्रम पूरा किया हुआ है और अपने शिक्षक को प्रभावित करने को बेताब है लेकिन कहीं ना कहीं उनके अंदर इस काम में महारथ हासिल करने का जूनुन और योग्यता मौजूद नहीं है ! ओबामा ने पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनमें एक प्रकार की अगाध निष्ठा है !
ओबमायाः पुस्तकस्य अंशानां उल्लेखम् नाइजीरियाई लेखक: चिम्मांडा नोगजी अदिची: स्व द न्यूयार्क टाइम्स इत्ये प्रकाशित पुस्तक समीक्षायाम् कृतवान ! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति: यस्मिन् विश्वस्य अन्य नेतारः तस्य लक्षणानां च् अपि वर्णनम् कृतवान ! ओबामा: रूसस्य राष्ट्रपति: ब्लादिमीर पुतिनात् गृहित्वा अमेरिकायाः नव राष्ट्रपति: जो बिडेन: एवदा स्व विचारम् धृतवान !
ओबामा की किताब के अंशों का उल्लेख नाइजीरियाई लेखक चिम्मांडा नोगजी अदिची ने अपनी द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित पुस्तक समीक्षा में किया है ! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसमें विश्व के अन्य नेताओं और उनके लक्षणों का भी वर्णन किया ! ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन तक के बारे में अपने विचार रखे हैं !
पुस्तक समीक्षाया: अनुरूपम्,बराक ओबमायाः पुस्तकम् तस्य निजी जीवनस्य तुलनायाम् तस्य राजनीतिक कार्ये अधिकम् केन्द्रितमस्ति ! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति: राजनीते स्व प्रारम्भिक दिवसै: गृहित्वा ओसामा बिन लादेनस्य हननम् एव बहु प्रकरणदा अलिखत् !
पुस्तक समीक्षा के अनुसार, बराक ओबामा की किताब उनके निजी जीवन की तुलना में उनके राजनीतिक रुख पर अधिक केंद्रित है ! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर ओसामा बिन लादेन की हत्या तक कई मुद्दों के बारे में लिखा है !
पुतिनस्य उल्लेखम् कृतः ओबामा: लिखति तत सः तः स्ट्रीट स्मार्ट बॉसेज इत्यस्य स्मरणम् ददाति यत् एकम् काले शिकागो चालयति स्म ! तैव यत् बिडेनम् ओबामा: एकम् व्यक्तिस्य रूपे वर्णितम् कृतवान,यत् अस्तव्यस्त भवशक्नोति यदि तेन लगति तत तेन तस्य अधिकारम् न दत्तवान !
पुतिन का उल्लेख करते हुए ओबामा लिखते हैं कि वे उन्हें स्ट्रीट-स्मार्ट बॉसेज की याद दिलाते हैं जो एक समय में शिकागो चलाते थे ! वहीं जो बिडेन को ओबामा ने एक सभ्य व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है, जो चिड़चिड़ा हो सकता है अगर उसे लगता है कि उसे उसका हक नहीं दिया गया !
२०१७ तमे ओबामा: यदा भारत भ्रमणे आगतवान स्म तर्हि राहुल गांधेन तस्य मेलनम् अभवत् स्म ! मेलनस्य उपरांत राहुलः ट्वीत कृतवान स्म तत पूर्व राष्ट्रपति: बराक ओबामाया सह उपयोगिम् वार्ताम् अभवत् ! तेन एकदा पुनः मेलनम् बहु साधु अरहत् !
2017 में ओबामा जब भारत दौरे पर आए थे तो राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी ! मुलाकात के बाद राहुल ने ट्वीट किया था कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उपयोगी बातचीत हुई ! उनसे एक बार फिर मिलना बहुत अच्छा रहा !