फोटो साभार ANI
बिहारे नव सर्कारस्य गठनस्य प्रक्रियायाः तीव्रम् अभवत् ! नीतीश कुमारं एनडीए विधायक दलस्य नेता अचिनोति ! केंद्रीय रक्षामंत्री: राजनाथ सिंह: नीतीशस्य नामस्य उद्घोषम् कृतवान यस्य उपरांत स्वच्छम् अभवत् तत नीतीशैव बिहारस्य अग्रम् सीएम भविष्यति !
बिहार में नई सरकार के गठन के प्रक्रिया की तेज हो गई है ! नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश के नाम का ऐलान किया जिसके बाद साफ हो गया है कि नीतीश ही बिहार के अगले सीएम होंगे !
इत्येन पूर्व पटनायाम् आयोजित जेडीयू इत्यस्य सभायाम् नीतीश कुमारं नेता अचिनोति स्म ! सभायाम् सम्मिलितम् भवाय बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादवः देवेंद्र फडणवीस: च् बिहारम् अप्राप्तत् स्म !
इससे पहले पटना में आयोजित जेडीयू बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया था ! बैठक में शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस बिहार पहुच चुके थे !
सम्प्रति नीतीश कुमार: राजभवने सरकार निर्मयस्य दृढकथनम् प्रस्तुत करिष्यति ! कथ्यते तत तेन सह केचन मंत्री अपि शपथम् ग्रहणयते ! इयम् सप्तमदा भविष्यति यदा नीतीश: सीएम पदस्य कार्यभारम् गृहष्यते !
अब नीतीश कुमार राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कहा जा रहा है कि उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं ! यह सातवीं बार होगा जब नीतीश सीएम पद की कार्यभार संभालेंगे !
इत्येन पूर्व भाजपाया: सभायाः उपरांत पटनायाम् एनडीए इत्यस्य नव निर्वाचित विधायकानां सभाम् अभवत् यस्मिन् भाजपा, नीतीश कुमारस्य जेडीयू, जीतनराम मांझीयाः हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, मुकेश साहनीयाः विकासशील इंसान दलस्य विधायकम् सम्मिलितम् अभवत् ! एनडीए इत्यस्य सर्वाणि १२५ विधायकानां उपस्थितियाम् नव नेता इत्यस्य औपचारिक चयनम् अभवत् नीतीश कुमारं च् औपचारिक रूपेण अचिनोति !
इससे पहले बीजेपी की बैठक के बाद पटना में एनडीए के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई जिसमें भाजपा, नीतीश कुमार की जेडीयू, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM), मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक शामिल हुए ! एनडीए के सभी 125 विधायकों की मौजूदगी में नए नेता का औपचारिक चयन हुआ और नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से चुना गया !
इत्येन पूर्व एनडीए इत्यस्य एकम् औपचारिक सभाम् अभवत् स्म यस्य उपरांत जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार: अकथयत्,रविवासरम् १५ नवम्बर इतम् द्वादशार्द्ध वादनम् यत् सभाम् अभवत् ! इति औपचारिकतानि नव सर्कारस्य गठनात् पूर्व पूर्ण अक्रियते ! कैबिनेटस्य अनुशंसानि राज्यपालम् प्रदानम् करिष्यते अस्य उपरांत च् नव सर्कारस्य गठनाय अग्रम् पगम् उत्थाष्यते !
इससे पहले एनडीए की एक औपचारिक बैठक हुई थी जिसके बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा,रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे जो बैठक हुई ! इन औपचारिकताओं को नयी सरकार के गठन से पहले पूरा किया जाना है । कैबिनेट की सिफारिशों को राज्यपाल को सौंपा जायेगा और इसके बाद नयी सरकार के गठन के लिये आगे कदम उठाया जायेगा !
भवन्तम् बदतु तत भाजपा इति निर्वाचने ७४ आसनम् विजयित्वा एनडीए सर्वात् वृहद दलस्य रूपे उत्पादित्वा आगतवान यद्यपि जदयू इतम् ४३ आसनानि प्राप्तम् अभवत् ! तत्रैव एनडीए इत्यस्य सहयोगिम् वीआईपी हमम् ४-४ आसनानि प्राप्यत् !
आपको बता दें कि भाजपा इस चुनाव में 74 सीट जीत कर एनडीए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है जबकि जदयू को 43 सीटें प्राप्त हुई है ! वहीं एनडीए की सहयोगी वीआईपी और हम को 4-4 सीटें मिली हैं !
निर्वाचनस्य उपरांत अनैतिक वार्तामपि उड्डयत् स्म तत राज्ये अग्रिम सीएम भाजपाया: भवशक्नोति तु प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी: इत्येन सह भाजपा शीर्ष नेतृत्वम् इति सर्वाणि अनैतिक वार्तानि निरस्त कृतवान अकथयत् च् तत नीतीश कुमारैव राज्यस्य अग्रिम सीएम अस्ति !
चुनाव के बाद अफवाहें भी उड़ी थी कि राज्य में अगला सीएम बीजेपी का हो सकता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इन सारी अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार ही राज्य के अगले सीएम हैं !