14.1 C
New Delhi

राजद नेता पीएम मोदी इत्ये अकरोत् आपत्ति पूर्ण टिप्पणिका ! राजद नेता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी !

Date:

Share post:

बिहार निर्वाचनस्य अंतिम काले नेतारः निजी प्रहारम् कृतेन पथ्य न कुर्वन्ति स्म ! सम्प्रति राष्ट्रीय जनता दलस्य वरिष्ट नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी: प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी इत्ये विवादितम् टिप्पणिका कृतमस्ति !

बिहार चुनाव के अंतिम दौर में नेता निजी हमले करने से परहेज नहीं कर रहे थे ! अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ट नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है !

सिद्दीकी: शुक्रवासरम् अकथयत् तत पीएम मोदीम् अद्यापि विश्वासम् न भवति तत सः देशस्य प्रधानमंत्री: अस्ति, सः अद्यापि इदम् मान्यति तत सः गुजरातस्य कलहानि मुख्यमंत्री: अस्ति ! राजद नेतुः इति कथने भारतीय जनता दलम् प्रत्युत्तरम् कृतशक्नोति !

सिद्दिकी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें अभी भी यही लगता है कि वह गुजरात के दंगे वाले मुख्यमंत्री हैं ! राजद नेता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पलटवार कर सकती है !

तृतीय पगस्य कालम् निर्वाचन प्रचार इति कृतः राजद नेता अकथयत् अहम् अटलबिहारी वाजपेयी महोदयस्य व्यवहार अपश्यन् ! तस्य वैचारिक प्रतिबद्धता वयं जनैः भिन्नमासीत् तु सः देशम् समाजम् च् मान्यति स्म !

तीसरे चरण के दौरान चुनाव प्रचार करते हुए राजद नेता ने कहा हमने अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यवहार देखा है ! उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता हम लोगों से भिन्न थी लेकिन वह देश और समाज को समझते थे !

सः अत्रस्य भोजनं संस्कृति च् मान्यति स्म ! इदम् कारणमस्ति अद्य यत् अल्पसंख्यकम् लक्ष्यम् लक्ष्यति, तस्य दृष्टेपि अटल महोदयस्य प्रति आदरमासीत् !

वह यहां की खान-पान और संस्कृति को समझते थे ! यही कारण है कि आज जो अल्पसंख्यक को निशाना बनाया जा रहा है, उनकी नजर में भी अटल जी के प्रति आदर था !

अंतिम पगस्य निर्वाचन प्रचारे सिद्दीकी भाजपायां प्रहारकासीत् ! गुरूवासरम् सः दरभंगायाम् निर्वाचनी सभानि सम्बोधित कृतः उत्तरप्रदेशस्य मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ: सीएम नीतीश कुमारे च् प्रहारम् अबदत् ! सः योगियाम् लक्ष्यम् लक्ष्यत: अकथयत् तत अल्लुक: प्लान्डूस्य च् मूल्य खम: प्राप्तयति ! मूल्यवृद्धि बर्ध्यते !

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में सिद्दिकी भाजपा पर हमलावर थे ! गुरुवार को उन्होंने दरभंगा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला ! उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आलू और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं ! महंगाई बढ़ती जा रही है !

सिद्दीकी: अकथयत् तत बिहारस्य जनः अत्र उत्तरप्रदेश न निर्मितं दाष्यति ! अत्र विधिस्य शासनमस्ति ! यद्यपि सर्वम् ज्ञातमस्ति तत उत्तर प्रदेशे कति अधिकृत समाघातम् अभवत् ! राजद नेता तेजस्वी यादवस्य तुलनाम् अभिमन्यु इत्येन कृतः अकथयत् तत अयम् जनाः अभिमन्युम् गृहित्वा तस्य वधम् कृतं इच्छन्ति !

सिद्दिकी ने कहा कि बिहार के लोग यहां यूपी नहीं बनने देंगे ! यहां कानून का राज है ! जबकि सबको पता है कि यूपी में कितने फर्जी एनकाउंटर हुए हैं ! राजद नेता ने तेजस्वी यादव की तुलना अभिमन्यू से करते हुए कहा कि ये लोग अभिमन्यु को घेर कर उसका वध करना चाहते हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Congress Leader Sam Pitroda’s “China Not Our Enemy” Remark Sparks Huge Row and exposed Congress’s Soft Corner towards China

Congress veteran Sam Pitroda, who heads the party's overseas unit, has courted a new controversy after claiming that...

India offers DRDO-developed Pinaka Rocket Launcher to France

India has offered France its indigenously developed Pinaka multi-barrel rocket launcher system as part of growing defense cooperation...

‘Notorious’ USAID funds Congress to create unrest in India

The Lok Sabha witnessed an uproar on Monday when the ruling BJP, citing the Donald Trump administration's action...

New Beginning: Pakistani Hindu immigrants vote for first time after being granted citizenship under CAA

“We feel like Indians today…,” says 30-year-old Radhe Krishna Advani, a Pakistani Hindu immigrant who voted for the...