24.1 C
New Delhi

सांसदः बदरुद्दीन अजमलस्य स्वागते एयरपोर्ट इत्ये घोषयतं पाकिस्तान जिंदाबाद इत्यस्य उद्घोषम् ! सांसद बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे !

Date:

Share post:

असमस्य सिलचर एयरपोर्ट इत्यस्य चित्रपट सोशल मीडिया इत्ये प्रसृतः भवति यस्मिन् बहु संख्याषु एयरपोर्ट इत्ये एकत्र अभवत् सम्मर्दै: केचन जनः पाकिस्तान जिंदाबाद इत्यस्य उद्घोषम् उद्घोषयते !

असम के सिलचर एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर एकत्र हुई भीड़ में से कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं !

अयम् सम्मर्द: आल इंडिया यूनाइटेड इत्यस्य प्रमुखः सांसदः च् बदरुद्दीन अजमलस्य स्वागते एकत्र अभवत् स्म ! चित्रपट शुक्रवासरम् प्रातस्य बद्यते ! चित्रपट प्रसृतः भवस्य उपरांत आरक्षकम् स्व अन्वेषण प्रारम्भयते !

यह भीड़ ऑल इंडिया यूनाइटेड के प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल के स्वागत में एकत्र हुई थी ! वीडियो शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है ! वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है !

भाजपा नेता असमस्य कैबिनेट मंत्री: च् हिमंता विस्वा सरमा: अस्य चित्रपट साझा इति कृतः अकथयत् एतत कट्टरपंथी राष्ट्रविरोधिन् जनानां पागलपन इतम् अपश्यतु यत् सांसदः बदरुद्दीन अजमलस्य स्वागत कृतः पाकिस्तान जिंदाबाद इत्यस्य उद्घोषम् उद्घोषयते !

बीजेपी नेता और असम के कैबिनेट मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसका वीडियो साझा करते हुए कहा इन कट्टरपंथी राष्ट्रविरोधी लोगों के पागलपन को देखें जो सांसद बदरुद्दीन अजमल का स्वागत करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं !

इयम् कांग्रेसस्य चित्रम् पूर्ण रूपेण स्पष्टम् करोति यत् गठबंधनं निर्मयित्वा इदृशं शक्तिनि प्रोत्साहितम् करोति ! वयं इदृशं जनैः पूर्ण रूपम् योद्धष्यति ! जय हिंदम् !

यह कांग्रेस के चेहरे को पूरी तरह से उजागर करता है जो गठबंधन बनाकर ऐसी ताकतों को प्रोत्साहित कर रही है ! हम ऐसे लोगों से पूरी तरह लड़ेंगे ! जय हिंद !

इति उद्घोषयुक्तस्य घटनाम् गृहित्वा कैचरस्य एडिशनल एसपी इति जे दासः अकथयत् तत आरक्षकस्य अन्वेषण निरन्तरति, वयं इति प्रकरणे कार्यवाहिम् करिष्यामि ! वस्तुतः असमे आगत विधानसभा निर्वाचनम् गृहित्वा राजनीतिक दलानां अभियानम् तीव्रम् अभव्यते !

इस नारेबाजी की घटना को लेकर कैचर के एडिशनल एसपी जे दास ने कहा है कि पुलिस की जांच जारी है, हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे ! दरअसल असम में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के अभियान तेज हो गया है !

बदरुद्दीन अजमल: अपि स्व दलस्य प्रचार अभियानस्य कार्यम् अगृह्यते ! केचन दिवस पूर्वेव अजमल: असमे सरकार निर्मयस्य प्रश्ने अकथयत् स्म तत तस्य दल कांग्रेसेण सह गठबंधनं कृत निर्वाचनम् योद्धष्यति ! अस्याय कांग्रेस नेतृत्वेण वार्ताम् भवति !

बदरुद्दीन अजमल भी अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं ! कुछ दिन पहले ही अजमल ने असम में सरकार बनाने के सवाल पर कहा था कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी ! इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत चल रही है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Hours after London, Khalistani Radicals attack Indian consulate in San Francisco, USA

While the Punjab government cracks down on Amritpal Singh and his aids, Khalistani radicals have started systematic attacks...

Free Cancer Screening and Detection camp conducted by RYA Madras Cosmo Foundation

RYA Madras Cosmo Foundation, in association with JITO Ladies Wing, organized a free cancer screening camp on Sunday,...

Eric Garcetti becomes US’ new envoy to India, his bias on CAA and Human Rights must be a BIG WORRY for India

After more than two years, the US finally has an ambassador to India – Eric Garcetti. On Wednesday,...

Abrupt Collapse Of US Banks created Global Mayhem; Why everyone is worried despite President Biden’s assurance?

The abrupt collapse of Silvergate Capital Corp. and SVB Financial Group has sent the shock waves across the...