प्रतीकात्मक चित्र
जम्मू-कश्मीरे पकिस्तानस्य एकम् षड्यंत्रस्य च् रहस्यभेदनम् अभवत् ! कश्मीर प्रकरणे परितः तिरस्कृतम् भवस्य उपरांत पकिस्तान आतंकी प्रहारै: राज्ये सांप्रदायिकम् कलहम् उत्पन्नम् इच्छति ! सुरक्षा संस्थानि आतंकीनि तस्य। प्रमुखानां च् मध्य अभवत् वार्ताम् परिगृह्यतमस्ति !
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है ! कश्मीर मसले पर चौतरफा मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान आतंकी हमलों के जरिए राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहता है ! सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत को पकड़ा है !
इत्यात् ज्ञातम् भवति तत पकिस्तानस्य इच्छाम् उत्सवी काले जम्मू कश्मीरस्य च् तम् प्रांतरेषु आतंकी प्रहारानि कृतस्यस्ति यत्रे हिंदुनां जनसंख्याम् अतीवास्ति ! अस्य पश्च तस्य इच्छाम् घट्ये सांप्रदायिकम् उत्तेजन् उत्पन्न कृतस्यस्ति !
इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की मंशा त्योहारी मौसम में जम्मू एवं कश्मीर के उन इलाकों में आतंकी हमले कराने की है जहां पर हिंदुओं की आबादी ज्यादा है ! इसके पीछे उसका मकसद घाटी में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की है !
हिंदू बहुल प्रान्तरानां लक्ष्यम् लक्ष्याय पकिस्तानस्य अधिकृतं कश्मीरे (पीओके) केचन आतंकीनि प्रशिक्षितम् कृतवान ! इयम् आतंकी पीओके इत्यस्य भिन्नमभिन्न आतंकी शिविराणि लॉन्च पैड इत्ये च् उप्लब्धमस्ति भारते च् अधिकृतप्रवेशम् कृतस्य अन्वेषणे सन्ति !
हिंदू बहुल इलाकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चुनिंदा आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया है ! ये आतंकी पीओके के अलग-अलग आतंकी शिविरों एवं लॉन्च पैड पर मौजूद हैं और भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं !
गुप्त संस्थानि यत् वार्ताम् परिगृह्यतमस्ति, तस्य अनुरूपम् पकिस्तानी सैन्यस्य ब्रिगेडियर रैंक इत्यस्य आधिकारियाम् दृष्टे प्रहारम् कृतानि आतंकीनि प्रशिक्षितम् कृतवान ! सम्प्रति पकिस्तानी सेना इयम् प्रशिक्षितम् आतंकिनां अनाधिकृतप्रवेशम् कृतास्य अन्वेषणे अस्ति !
खुफिया एजेंसियों ने जो बातचीत पकड़ी है, उसके मुताबिक पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी की निगरानी में हमला करने वाले आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया है ! अब पाकिस्तानी सेना इन प्रशिक्षित आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है !
पूर्वस्य दिवसेषु पकिस्तानम् प्रत्येन सीजफायर इत्यस्य सततं उल्लंघनम् क्रियते ! पकिस्तानस्य सेना भारतीय क्षेत्रे निर्दोषम् नागरिकानि लक्ष्यम् लक्ष्यत् आतंकिनां अनाधिकृतप्रवेशम् कृताय संघर्षविरामस्य उल्लंघनम् करोति !
हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है ! पाकिस्तान की सेना भारतीय क्षेत्र में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने और आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन करती है !
तस्य दुस्साहसम् भारतीय सेना अवसरानुरूपम् उत्तरम् अदीयते ! सीमायाम् भारतीय सैन्यस्य हस्तै: सततं तिरस्कृतम् भवस्य उपरांत पकिस्तान स्व क्रियाकलापै: विलगम् नाभवत् ! तत् आतंकी प्रहारै: घट्ये हिंसाम् बर्ध्यन् इच्छति !
उसके दुस्साहस को भारतीय सेना माकूल जवाब देते आई है ! सीमा पर भारतीय सेना के हाथों बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता ! वह आतंकी हमलों के जरिए घाटी में हिंसा को बढ़ाना चाहता है !
तत् ड्रोन इत्येन आतंकीनि एव शस्त्रम् प्रेषयस्य प्रयत्नम् कृतमस्ति तु तस्य बहवः प्रयासानि सशस्त्र बलानां कटिबद्धतास्य कारणेन असफलम् कृतवान ! जम्मू-कश्मीरम् विशेष राज्यस्य श्रेणीम् समाप्तम् कृतस्य उपरांत पकिस्तानम् स्खलनम् अभवत् !
उसने ड्रोन के जरिए आतंकियों तक हथियार भेजने की कोशिश की है लेकिन उसके ज्यादातर प्रयासों को सशस्त्र बलों की मुस्तैदी की वजह से नाकाम किया जा चुका है ! जम्मू – कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है !
तेन यत्र कदापि अवसरम् प्राप्नोति स्व कश्मीर स्वरम् स्वरयतेन न अविस्मृत्यत् ! कश्मीर प्रकरणे तम् विश्वे कुटनीतिकम् समर्थनम् प्राप्तम् नाभवत् ! तेन आशामासीत् तत कश्मीरात् बन्धनानि अवमुक्तस्य उपरांत तेन स्व अनुचराणां सहयोगेन स्व चेष्टितम् क्रीडनस्य अवसरम् प्राप्यिष्यति !
उसे जहां कहीं भी मौका मिलता है अपना कश्मीर राग छेड़ने से नहीं चूकता ! कश्मीर मसले पर उसे दुनिया में कूटनीतिक समर्थन हासिल नहीं हुआ ! उसे उम्मीद थी कि कश्मीर से पाबंदियां हटने के बाद उसे अपने शागिर्दों की मदद से अपना कार्ड खेलने का मौका मिलेगा !
तु कश्मीरे स्थितिम् सामान्य भवेन तस्य आशाया: वृहद आघातम् लगिष्यति ! कश्मीरी नागरिकस्य सहयोगम् न प्राप्तेन सम्प्रति तत् स्व पुरातन रणनिते प्रत्यागमनत् ! तत् एकदा पुनः आतंकीभिः घट्याम् रक्तरंजितम् कृतस्य अन्वेषणे अस्ति !
लेकिन कश्मीर में हालात सामान्य होने से उसकी उम्मीदों का बड़ा झटका लगा ! कश्मीरी नागरिकों का साथ न मिलने से अब वह अपनी पुरानी रणनीति पर लौट आया है ! वह एक बार फिर आंतकियों के जरिए घाटी को लहुलूहान करने की फिराक में है !