34.1 C
New Delhi

कश्मीरे हिंदू बहुल प्रान्तरेषु आतंकी प्रहारानि कृतस्य अन्वेषणे पकिस्तानम् ! कश्मीर में हिंदू बहुल इलाकों में आतंकी हमले कराने की फिराक में पाकिस्तान !

Date:

Share post:

प्रतीकात्मक चित्र

जम्मू-कश्मीरे पकिस्तानस्य एकम् षड्यंत्रस्य च् रहस्यभेदनम् अभवत् ! कश्मीर प्रकरणे परितः तिरस्कृतम् भवस्य उपरांत पकिस्तान आतंकी प्रहारै: राज्ये सांप्रदायिकम् कलहम् उत्पन्नम् इच्छति ! सुरक्षा संस्थानि आतंकीनि तस्य। प्रमुखानां च् मध्य अभवत् वार्ताम् परिगृह्यतमस्ति !

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है ! कश्मीर मसले पर चौतरफा मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान आतंकी हमलों के जरिए राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहता है ! सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत को पकड़ा है !

इत्यात् ज्ञातम् भवति तत पकिस्तानस्य इच्छाम् उत्सवी काले जम्मू कश्मीरस्य च् तम् प्रांतरेषु आतंकी प्रहारानि कृतस्यस्ति यत्रे हिंदुनां जनसंख्याम् अतीवास्ति ! अस्य पश्च तस्य इच्छाम् घट्ये सांप्रदायिकम् उत्तेजन् उत्पन्न कृतस्यस्ति !

इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की मंशा त्योहारी मौसम में जम्मू एवं कश्मीर के उन इलाकों में आतंकी हमले कराने की है जहां पर हिंदुओं की आबादी ज्यादा है ! इसके पीछे उसका मकसद घाटी में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की है !

हिंदू बहुल प्रान्तरानां लक्ष्यम् लक्ष्याय पकिस्तानस्य अधिकृतं कश्मीरे (पीओके) केचन आतंकीनि प्रशिक्षितम् कृतवान ! इयम् आतंकी पीओके इत्यस्य भिन्नमभिन्न आतंकी शिविराणि लॉन्च पैड इत्ये च् उप्लब्धमस्ति भारते च् अधिकृतप्रवेशम् कृतस्य अन्वेषणे सन्ति !

हिंदू बहुल इलाकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चुनिंदा आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया है ! ये आतंकी पीओके के अलग-अलग आतंकी शिविरों एवं लॉन्च पैड पर मौजूद हैं और भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं !

गुप्त संस्थानि यत् वार्ताम् परिगृह्यतमस्ति, तस्य अनुरूपम् पकिस्तानी सैन्यस्य ब्रिगेडियर रैंक इत्यस्य आधिकारियाम् दृष्टे प्रहारम् कृतानि आतंकीनि प्रशिक्षितम् कृतवान ! सम्प्रति पकिस्तानी सेना इयम् प्रशिक्षितम् आतंकिनां अनाधिकृतप्रवेशम् कृतास्य अन्वेषणे अस्ति !

खुफिया एजेंसियों ने जो बातचीत पकड़ी है, उसके मुताबिक पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी की निगरानी में हमला करने वाले आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया है ! अब पाकिस्तानी सेना इन प्रशिक्षित आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है !

पूर्वस्य दिवसेषु पकिस्तानम् प्रत्येन सीजफायर इत्यस्य सततं उल्लंघनम् क्रियते ! पकिस्तानस्य सेना भारतीय क्षेत्रे निर्दोषम् नागरिकानि लक्ष्यम् लक्ष्यत् आतंकिनां अनाधिकृतप्रवेशम् कृताय संघर्षविरामस्य उल्लंघनम् करोति !

हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है ! पाकिस्तान की सेना भारतीय क्षेत्र में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने और आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन करती है !

तस्य दुस्साहसम् भारतीय सेना अवसरानुरूपम् उत्तरम् अदीयते ! सीमायाम् भारतीय सैन्यस्य हस्तै: सततं तिरस्कृतम् भवस्य उपरांत पकिस्तान स्व क्रियाकलापै: विलगम् नाभवत् ! तत् आतंकी प्रहारै: घट्ये हिंसाम् बर्ध्यन् इच्छति !

उसके दुस्साहस को भारतीय सेना माकूल जवाब देते आई है ! सीमा पर भारतीय सेना के हाथों बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता ! वह आतंकी हमलों के जरिए घाटी में हिंसा को बढ़ाना चाहता है !

तत् ड्रोन इत्येन आतंकीनि एव शस्त्रम् प्रेषयस्य प्रयत्नम् कृतमस्ति तु तस्य बहवः प्रयासानि सशस्त्र बलानां कटिबद्धतास्य कारणेन असफलम् कृतवान ! जम्मू-कश्मीरम् विशेष राज्यस्य श्रेणीम् समाप्तम् कृतस्य उपरांत पकिस्तानम् स्खलनम् अभवत् !

उसने ड्रोन के जरिए आतंकियों तक हथियार भेजने की कोशिश की है लेकिन उसके ज्यादातर प्रयासों को सशस्त्र बलों की मुस्तैदी की वजह से नाकाम किया जा चुका है ! जम्मू – कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है !

तेन यत्र कदापि अवसरम् प्राप्नोति स्व कश्मीर स्वरम् स्वरयतेन न अविस्मृत्यत् ! कश्मीर प्रकरणे तम् विश्वे कुटनीतिकम् समर्थनम् प्राप्तम् नाभवत् ! तेन आशामासीत् तत कश्मीरात् बन्धनानि अवमुक्तस्य उपरांत तेन स्व अनुचराणां सहयोगेन स्व चेष्टितम् क्रीडनस्य अवसरम् प्राप्यिष्यति !

उसे जहां कहीं भी मौका मिलता है अपना कश्मीर राग छेड़ने से नहीं चूकता ! कश्मीर मसले पर उसे दुनिया में कूटनीतिक समर्थन हासिल नहीं हुआ ! उसे उम्मीद थी कि कश्मीर से पाबंदियां हटने के बाद उसे अपने शागिर्दों की मदद से अपना कार्ड खेलने का मौका मिलेगा !

तु कश्मीरे स्थितिम् सामान्य भवेन तस्य आशाया: वृहद आघातम् लगिष्यति ! कश्मीरी नागरिकस्य सहयोगम् न प्राप्तेन सम्प्रति तत् स्व पुरातन रणनिते प्रत्यागमनत् ! तत् एकदा पुनः आतंकीभिः घट्याम् रक्तरंजितम् कृतस्य अन्वेषणे अस्ति !

लेकिन कश्मीर में हालात सामान्य होने से उसकी उम्मीदों का बड़ा झटका लगा ! कश्मीरी नागरिकों का साथ न मिलने से अब वह अपनी पुरानी रणनीति पर लौट आया है ! वह एक बार फिर आंतकियों के जरिए घाटी को लहुलूहान करने की फिराक में है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

PM Modi warns about Congress’s EVIL ‘Wealth Redistribution to the Infiltrators’ idea, Why this idea will bring Doomsday for India?

A day after he triggered a political backlash by saying that a Congress government would distribute the nation’s...

PM Modi dropped a Political Bombshell, says ‘Congress will redistribute wealth to Muslim Infiltrators’

Prime Minister Narendra Modi, on April 21, dropped a Political bombshell, when he asserted that if the Congress...

Rohingya Terrorist groups holding over 1600 Hindus and 120 Buddhists hostage in Myanmar

In what seems to echo the 2017 massacre of Hindus by Rohingya terror groups in Myanmar's Rakhine state,...

Palghar Mob Lynching – ‘Hindu Hater’ Rahul Gandhi blocked the CBI probe proposed by Uddhav Thackeray Govt

Raking up the April 2020 Palghar mob lynching incident, in which two Sadhus and their driver were killed...