25.1 C
New Delhi

वाशिंगटने कृषि विधेयकस्य विरुद्धम् प्रदर्शनम्, गांधीयाः प्रतिमां क्षतिम् दत्तवान ! वाशिंगटन में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, गांधी की प्रतिमा को नुकसान दिया !

Date:

Share post:

फोटो साभार गूगल

कृषि विधेयकानां विरुद्धम् वाशिंगटने शानिवासरम् अभवत: प्रदर्शनम् कालम् महात्मा गांधीयाः प्रतिमां क्षतिम् प्रदत्तयते ! अत्र भारतीय दूतावासस्य बाह्य प्रदर्शनस्य कालम् खालिस्तानस्य ध्वजमपि प्रदर्शयते !

कृषि कानूनों के खिलाफ वाशिंगटन में शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है ! यहां भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी दिखाई दिए !

प्रदर्शनकारीम् भारते त्रय नव कृषि विधेयकानां विरुद्धम् आन्दोलनयति प्रदर्शनकारीभिः सह स्व एकजुटतां प्रदर्शयति स्म ! इति घटनायाम् भारतीय दूतावास: अमेरिकी प्रशासनेण तीक्ष्ण प्रतिरोधम् ज्ञापयते !

प्रदर्शनकारी भारत में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर कर रहे थे ! इस घटना पर भारतीय दूतावास ने अमेरिकी प्रशासन से कड़ा प्रतिरोध जताया है !

दूतवासस्य कथनमस्ति तत सः इति प्रकरणस्य अन्वेषणम् दोषिनां च् विरुद्धम् त्वरित कार्यवाहीभिः इति प्रकरणम् अमेरिकी विदेश मंत्रालयेण सह उत्थायते !

दूतावास का कहना है कि वह इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए इस मसले को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के साथ उठाया गया है।

इति मासस्य आरम्भे लंदन स्थित भारतीय दूतावासस्य बाह्य अभवत: प्रदर्शनैपि खालिस्तानी ध्वजम् परिदृष्यते स्म ! अत्र प्रदर्शनस्य कालम् प्रदर्शनकारिणि भारत- विरोधिन् कृषकानां च् समर्थने उद्घोषम् उद्घोषयते स्म !

इस महीने की शुरुआत में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन में भी खालिस्तानी झंडे दिखाई पड़े थे। यहां प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारियों ने भारत-विरोधी एवं किसानों के समर्थन में नारे लगाए थे।

अयमेव न अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयडस्य निधनस्य उपरांत गत त्रय जून इतम् वाशिंगटने प्रदर्शने कालमपि महात्मागांधीयाः प्रतिमां क्षति दत्तयते !

यही नहीं अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद गत तीन जून को वाशिंगटन में प्रदर्शन के दौरान भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई।

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास: स्व एकम् ट्वीते अकथयत् तत दूतावासस्य पार्श्व महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा इति स्थितं महात्मा गांधीयाः प्रतिमां खालिस्तानी तत्वानि प्रत्येन क्षतिम् दत्तयते ! दूतावास इति घटनायाः कटु शब्देशु भर्तस्नाम् करोति !

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि दूतावास के पास महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को खालिस्तानी तत्वों की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है। दूतावास इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

दूतावास: अमेरिकी विधि संस्थाया सह तीक्ष्ण प्रतिरोधम् व्यक्तयते प्रकरणस्य च् त्वरित अन्वेषणं दोषिनां च् विरुद्धम् कार्यवाह्याम् इति प्रकरणम् अमेरिकी विदेश मंत्रालयस्य समक्ष उत्थायते !

दूतावास ने अमेरिकी कानूनी एजेंसियों के साथ कड़ा प्रतिरोध जताया है और मामले की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इस मसले को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है।

नव कृषि विधेयकानां विरुद्धम् भारतीय कृषक: भारते पूर्व बहु दिवसात् आन्दोलनम् कुर्वन्ति ! कृषकः इति त्रयम् विधिनि पुनरनीयस्य याचनां कुर्वन्ति !

नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान भारत में पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसान इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

सरकारेण सह तस्य पंच कालस्य वार्ताम् अभव्यते तु अद्यापि इति समस्यायाः निर्णयम् न निस्सराशक्नुते ! कृषकः इंद्रप्रस्थस्य सीमायाम् स्थितमभवत् स्व याचनाभिः पश्च गमनाय तत्परं न सन्ति !

सरकार के साथ उनकी पांच दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी इस समस्या का हल नहीं निकल सका है। किसान दिल्ली की बॉर्डर पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं।

सः स्व आन्दोलनम् अति तीव्र कृतस्य वार्ताम् कथ्यते ! तत्रैव भाजपा सभाम् कृत्वा नव कृषि विधेयकानां प्रति जनानि बदिष्यते !

उन्होंने अपना आंदोलन और तेज करने की बात कही है। वहीं भाजपा चौपाल लगाकर नए कृषि कानूनों के बारे में लोगों को बताएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

RBI Announces Major Relief Package for Exporters Hit by 50% US Tariffs, Offers Loan Moratorium, Extended Credit, and FEMA Relaxations

In a significant move to alleviate the stress faced by Indian exporters due to the imposition of 50%...

Turkey “BLOCKS” AH-64E Apache Delivery to India amid worsening relations between both Nations

In 2020, a significant geopolitical development unfolded when Turkey intervened to stop the delivery of Apache helicopters to...

How BJP Secured a Brilliant Win in Bihar Elections?

The Bihar Assembly elections held in October-November 2020 were a crucial test for the Bharatiya Janata Party (BJP)...

The Dark Side of Free AI Subscriptions in India: A Looming Security Threat

In recent times, numerous companies have been offering free AI subscriptions in India, touting the benefits of artificial...