22.1 C
New Delhi

हैदराबादं नवाब-निजाम इत्यस्य संस्कृते: मुक्त कृतमागच्छतु-अमित शाह: ! हैदराबाद को नवाब-निजाम की संस्कृति से मुक्त करने आए हैं-अमित शाह !

Date:

Share post:

१ दिसंबर इतम् भवितं हैदराबाद नगर निकाय निर्वाचनेन पूर्व प्रचाराय प्राप्तम् केंद्रीय गृहमंत्री: अमित शाह: मार्गसभायाः उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस क्रियेत् !

1 दिसंबर को होने वाले हैदराबाद नगर निकाय चुनाव से पहले प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की !

अमित शाह: तेलंगानायाः मुख्यमंत्री: केसीआर इत्ये लक्ष्यम् लक्ष्यतः अकथ्यत् तत हैदराबादस्य जनः सीएम केसीआर इत्येन पृच्छयन्ति तत पूर्व निर्वाचनानां कालम् क्रियेत् दृढ़कथनानां काभवत् ?गृहमंत्री: उत्साहेण तस्य स्वागताय हैदराबादस्य जनानां आभारम् व्यक्तयते !

अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबाद के लोग सीएम केसीआर से पूछ रहे हैं कि पिछले चुनावों के दौरान किए गए वादों का क्या हुआ ? गृह मंत्री ने गर्मजोशी से उनके स्वागत के लिए हैदराबाद के लोगों का आभार जताया !

अमित शाह: अकथयत् अहम् राज्येण सह-सह भाजपाया: केंद्रीय नेतृत्वे विश्वासम् दर्शनाय हैदराबादस्य जनानां कृतज्ञमस्मि ! अहम् मार्ग सभायाः उपरांत आश्वस्तमस्मि तत इतिदा भाजपा स्व आसनानि बर्धनाय स्व उपस्थितिम् तीक्ष्णाय न रणयति,तु इतिदा हैदराबादस्य महापौर: अस्माकं दलात् भविष्यति !

अमित शाह ने कहा मैं राज्य के साथ-साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में विश्वास दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों का शुक्रगुजार हूँ ! मैं रोड शो के बाद आश्वस्त हूँ कि इस बार भाजपा अपनी सीटें बढ़ाने या अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नहीं लड़ रही है, लेकिन इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी से होंगे !

सः अकथयत् तत अहम् हैदराबादे सुशासनम् आनिष्यामि हैदराबादम् च् विश्वस्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रे परिवर्तनाय पगम् उत्थाष्यामि ! हैदराबादे आईटी इति केन्द्रम् निर्मयस्य क्षमतामस्ति ! हैदराबादस्य जनानि ३०००० इत्यात् अधिकम् पीएम स्ट्रीट वेंडर इति ऋणम् दत्तवान !

उन्होंने कहा कि हम हैदराबाद में सुशासन लाएंगे और हैदराबाद को विश्वस्तरीय आईटी हब में बदलने के लिए कदम उठाएंगे। हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है ! हैदराबाद के लोगों को 30,000 से अधिक पीएम स्ट्रीट वेंडर ऋण दिए गए हैं !

पीएम नरेंद्र मोदी: युवानि बहु मंचम् उपलब्धम् अकारयत् ! अहम् स्टार्ट अप्स इतम् वृद्धाय पगम् उत्थायेत् ! पीएम नरेंद्र मोदी: अस्य स्वयं जिम्मेवारिम् नीयते तत विपणन सरलेण अकारयेत् !

पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को कई मंच उपलब्ध कराए ! हमने स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं ! पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी खुद जिम्मेदारी ली है कि कारोबार आसानी से किया जा सके !

सः अकथयत् भारतस्य जनः ज्ञायति तत भाजपा कथम् कार्यम् करोति,अतएव जनम् वयं मतम् ददाति ! आधारिक संरचनायाः विकास नगर निगमेण क्रियान्वयेन्,वस्तुतैव धनः राज्येण केंद्रेण दातव्यैसि ! टीआरएस इत्यस्य कांग्रेसस्य अनुरूपम् वर्तमान निगम अस्याय सर्वात् वृहद अवरोधमस्ति !

उन्होंने कहा भारत के लोग जानते हैं कि भाजपा कैसे कार्य करती है, इसीलिए जनता हमें वोट देती है ! इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना है, भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो ! टीआरएस और कांग्रेस के तहत वर्तमान निगम इसके लिए सबसे बड़ी बाधा है !

शाह: अकथयत् तत नरेंद्र मोदी महोदयः हैदराबादस्य जनेभ्यः आयुष्मान भारत योजनां आनयतु यथाया निर्धनानि वर्षे ५ लक्ष रूप्यकम् एवस्य निशुल्क चिकित्सायाः लाभम् प्राप्यशक्नुते !

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए जिससे गरीबों को साल में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके !

भवान् राजनीतिक कारणानि इयम् योजना हैदराबादे प्रारम्भ नाभवत् ! वयं हैदराबादम् नवाब निजाम संस्कृते: मुक्तम् क्रियेत् अत्र च् एकम् न्यून हिंदुस्तान निर्म्यम् गच्छन् ! वयं हैदराबादम् एकम् आधुनिक नगरं निर्म्यम् इच्छाम:,यत् निजामस्य संस्कृते: मुक्तमसि !

आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दिया ! हम हैदराबाद को नवाब निजाम संस्कृति से मुक्त करने और यहां एक मिनी-इंडिया बनाने जा रहे हैं ! हम हैदराबाद को एक आधुनिक शहर बनाना चाहते हैं, जो निजाम की संस्कृति से मुक्त हो !

शाह: अकथयत् तत केसीआर मजलिस इति च् १०० दिवसस्य योजनायाः दृढ़कथनं कृतवान स्म,अस्य विगणनम् हैदराबादस्य जनाः याच्यन्ति ! पंच वर्षे केचनमपि कृतमसि तर्हि अत्रस्य जनस्य सम्मुखम् धारयतु ! सिटीजन चार्टर इत्यस्य दृढ़कथनं कृतवान स्म, तस्य काभवत् ?

शाह ने कहा कि केसीआर और मजलिस ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता मांगती है ! 5 साल में कुछ भी किया हो तो यहां की जनता के सामने रखिए ! सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ ?

हैदराबादे येन प्रकारस्य कॉरपोरेशन इति टीआरएस मजलिस इत्यस्य च् नेतृत्वे चलयतु, तः हैदराबादम् विश्वस्य आईटी केंद्र निर्मये सर्वात् वृहद बाधामस्ति ! वर्षायाम् नगरे जलम् पूरितेन लगभगम् ६० लक्ष जनाः तप्तमाभवत् ! मजलिस इत्यस्य सैनेषु अवैध निर्माणम् भवति, इत्यात् जलस्य निस्सरणम् अवरुद्धयति !

हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन TRS और मजलिस के नेतृत्व में चला है, वो हैदराबाद को विश्व का IT हब बनाने में सबसे बड़ा रोढ़ा है। बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए ! मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Pakistan conducts airstrikes on Afghanistan killing 15; Taliban vow retaliation

In a rare move, Pakistan conducted airstrikes on suspected Taliban hideouts in Afghanistan, resulting in civilian casualties and...

Bangladesh officially seeks Sheikh Hasina’s Extradition, India says “No Comment”

India received a note verbale from Bangladesh in connection with an extradition request for Sheikh Hasina, the ousted...

After Sambhal, Varanasi, now Bareilly and Aligarh… where have the Mandirs been found closed so far?

In many cities of Uttar Pradesh, closed or illegally occupied temples are being found. This trend that started...

Germany Christmas Market Attack – Over 10 dead after a Saudi Fugitive drove his car into crowd

At a Christmas market in the German city of Magdeburg, a car drove into a crowd of people....