26.1 C
New Delhi

टीवी डिबेट में पाकिस्तान का नारा लगाने वाले और आतंकियों के समर्थक वकील बाबर कादरी की श्रीनगर में हत्या।

Date:

Share post:

वो कहावत सुनी है ना कि सांप को कितना भी दूध पिलाओ वो जहर ही उगलेगा और आपको ही डसेगा, कुछ ऐसा ही होता है उन लोगो के साथ जो गलत ताकतों, व्यक्तियों, इत्यादि का साथ देते है | इन्ही लोगो में एक और नाम जुड़ गया है और वो है वकील बाबर कादरी |बाबर कादरी पेशे से वकील है और जम्मू कश्मीर का रहने वाला है | इसने लाइव टीवी डिबेट में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे जिसके बाद इसको न्यूज़ एंकर ने बाहर जाने को कह दिया था | अब जरा बताते है कि किस किस्म का व्यक्ति था यह बाबर कादरी और कैसी थी इसकी मानसिकता क्योंकि जो व्यक्ति आतंकवादियों का समर्थन करता हो, उसका अपने आतंकी लोगो द्वारा मारा जाना बड़ा ही हैरान करता है | बाबर कादरी को धारा 370 के हटने का काफी दुःख था, जिसके कारण उसने कई गलत खबरो का प्रचार किया जैसे कि धारा 370 के हटने से जम्मू कश्मीर को बड़ी बड़ी कंपनी बर्बाद कर देंगी और स्थानीय लोग बर्बाद हो जाएंगे, बल्कि सच्चाई तो यह है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 के हटने से विकास के रास्ते खुल गए, पत्थरबाजी में कमी आ गई | लेकिन नहीं इन वकील का काम तो था बस नफरत और झूठ फैलाना | वकीलों में इनके आदर्श है प्रशांत भूषण, ये वही प्रशांत भूषण है जो कोर्ट का अपमान करते है और आतंकवादियों की वकालत करने लगते है | अब गुरु से गुण तो उसके चेले में भी आएंगे |

कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान में बैठे लोगो से मीटिंग करने लग गया था बाबर कादरी, खुद इस बात को उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था | जितने भी देशद्रोही, देशविरोधी लोग है उन पर यदि कोई आंच आयी तो उनकी वकालत करने चला जाता था बाबा कादरी | इसके सोशल मीडिया अकाउंट से यह बात तो पूरी तरह साफ़ है कि उसको भारत देश से नफरत थी और जितनी भी लोग देश के खिलाफ काम कर रहे है वो उसके लिए एक आदर्श थे | बड़ा गर्व महसूस करता था बाबर कादरी जब वो खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन करता था और भारत को कोसा करता था | उसी बाबर कादरी को जिसे अपने पाकिस्तान पर, पाकिस्तान से भेजे गए आतंकियों पर गर्व था उसी बाबर कादरी को अज्ञात आतंकवादी ने गोलियों से भून दिया |

टीवी डिबेट्स में कई बार अपने भारत विरोधी बयानों के कारण आलोचना का सामना करने वाली जम्मू-कश्मीर के वकील बाबर कादरी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है। इस हमले में बाबर कादरी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं जिस स्थान पर बाबर कादरी पर फायरिंग हुई है, वहां पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के हवाल इलाके में बाबर कादरी को हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी है जब वह अस्पताल जा रहे थे। इस हमले में बाबर गंभीर रूप से घायल हुए, जिसके बाद उन्हें तुरंत एसएमएसएच अस्पताल में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है और मौके पर स्थानीय प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अफसर मौजूद हैं। बाबर कादरी को यहां के एक मशहूर वकील के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा वह तमाम बार कश्मीर मामलों पर टीवी डिबेट्स में हिस्सा लेते रहें हैं। पूर्व में कश्मीर को लेकर उनकी विवादित टिप्पणियों के कारण कई बार उनकी कटु आलोचना भी होती रही है। बाबा कादरी की हत्या इस बात का प्रमाण है कि आप कितना भी पाकिस्तान या पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद क वकालत करेंगे उसका समर्थन करेंगे, उन आतंकवादियों को आपसे कोई हमदर्दी नहीं है वो सिर्फ आपको इस्तेमाल करेंगे अपने काम के लिए और काम निकल जाने पर आपको अपने रस्ते से भी हटा देंगे जैसा उन्होंने बाबर कादरी के साथ किया था |

पर अफ़सोस ये बात अब ता कई लोगो को समझ में नहीं आई है और शायद समझ में भी ना आए | क्योंकि ऐसे लोगो को शायद सच सुनने और देखने की आदत नहीं है | जितने भी लिबरल्स, दलाल मीडिया, फर्जी छात्र, अवार्ड वापसी गैंग, टुकड़े टुकड़े गैंग बाबर कादरी की हत्या पर खामोश है, किसी की तरफ से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं आई है, इन सबको लगता होगा कि इनके ऐसा करने से इनके मालिक नाराज हो जाएंगे, मगर ये नहीं जानते कि कल को इनका हाल भी बाबर कादरी जैसा होगा | बाबर कादरी को उसकी वफ़ादारी का इनाम मिल गया, बाबर कादरी जैसे लोगो का यही अंजाम होता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Radical Jihadi Changur Baba held in Rs 100 crore conversion racket, UP ATS cracks foreign-funded syndicate

The Yogi Adityanath-led government in Uttar Pradesh has dealt a significant blow to illegal religious conversion networks with...

Why Opposition Parties in Bihar Are Against the Election Commission

As Bihar gears up for its Assembly elections in October-November 2025, a political storm has erupted over the...

Kerala Government faces scrutiny over YouTuber Jyoti Malhotra’s tourism invite amid Espionage Charges

Jyoti Malhotra, a Haryana-based YouTuber known for her travel content, has recently been arrested on charges of espionage...

From Conscience to Consciousness

A Unified World Family