31.8 C
New Delhi

भारतीय राजनीतिस्य एकम् युगस्य समापन, लाल जी टंडन दिवंगतः भारतीय राजनीति के एक युग का अंत,नहीं रहे लाल जी टंडन

Date:

Share post:

मध्यप्रदेशस्य राज्यपाल लाल जी टंडनस्य निधनम् अभवत् ! सः कतिपय दिनै: गंभीर रूपेण रुग्ण: आसीत् ! तेषां 85 वर्षस्य उम्रे लक्ष्मणनगरस्य एकम् चिकित्सालये अंतिम श्वांसेत् !

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है ! वे कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे ! उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में लखनऊ के एक अस्पताल में अंतिम साँसें लीं !


लाल जी टंडनस्य पुत्रः उत्तर प्रदेश सरकारे कैबिनेट मंत्री च् आशुतोष टंडन: ट्विटरे स्व पितु निधनस्य पुष्टि कर्तुम् अलिखत् बाबून् अविद्यते !

लाल जी टंडन के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर अपने पिता की मृत्यु की पुष्टि करते हुए लिखा – ‘बाबूजी नहीं रहे’ !


लाल जी टंडनम् 11 जून स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यास्य उपरांत लक्ष्मणनगरस्य मेदांता चिकित्सालये उपचार हेतु प्रवेश इति अकरोत् स्म ! तेन अनुपस्थिते उत्तर प्रदेशस्य राज्यपाल आनन्दी बेन पटेलायाः मध्यप्रदेशस्य राज्यपालस्य अतरिक्त दायित्व दत्ते स्म !

लाल जी टंडन को 11 जून को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था ! उनकी अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व सौंप दिया गया था !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: लाल जी टंडनस्य निधने शोक व्यक्तुम् ट्वीट अकरोत् येषु तेषां अलिखत् तेषां उत्तर प्रदेशे भाजपास्य सक्षमम् कृते महत्वपूर्ण पात्र निर्वह्यते !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई’ !

उत्तर प्रदेशस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: अपि लाल जी टंडनस्य निधने शोक प्रकटम् अकरोत् ! उत्तर प्रदेशे त्रय दिवसस्य राजकीय शोक अघोषयत् !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लालजी टंडन के निधन पर शोक प्रकट किया है ! उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है !

बहुजन समाज दलस्य प्रमुख मायावत्यापि लाल जी टंडनस्य निधने तस्य परिवाराय संवेदना प्रकटम् अकरोत् !

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी लालजी टंडन के निधन पर उनके परिवार के लिए संवेदना प्रकट की है !

भाजपास्य वरिष्ट नेतृ !

भाजपा के वरिष्ट नेता !

लक्ष्मणनगरे 1935 तमे जन्मयते लाल जी टंडन भारतीय जनता दलस्य एकः वरिष्ट राजनेतृ आसीत् ! द्वयदा उत्तर प्रदेशे विधान परिषदस्य सदस्य तिष्ठतुम् उपरांत सः 1996-2009 मध्य त्रयदा उत्तर प्रदेशेनेव विधंसभस्य सदस्य निर्वाचित अभवत् ! सः उत्तर प्रदेशे कल्याण सिंहस्य सरकार मायावत्याः बीएसपी-बीजेपी गठबंधन सरकारे मंत्री अतिष्ठत् ! सः 2003-2007 तमेव उत्तर प्रदेशम् विधानसभाये नेतृ विपक्षमपि अतिष्ठत् ! तदा प्रदेशे समाजवादी दल नेतृ मुलायम सिंह यादवस्य सरकार आसीत् ! 2009 तमे सः लक्ष्मणनगरेण लोकसभा सदस्य निर्वाचित अभवत् ! अयम् स्थानम् एतेन पूर्वे प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेइस्य स्थानम् आसीत् ! तत्रेन सः निरन्तर चतुर्थदा सांसद अतिष्ठत् ! 2018 तमे तेन बिहारस्य राजपाल नियुक्तासीत् ! अस्य अग्रिम वर्ष सः मध्यप्रदेशस्य राज्यपाल अनियुक्तत् !

लखनऊ में 1935 में जन्मे लालजी टंडन भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ट राजनेता थे ! दो बार उत्तर प्रदेश में विधान परिषद का सदस्य रहने के बाद वो 1996 से 2009 के बीच तीन बार उत्तर प्रदेश से ही विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए ! वे उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार और मायावती की बीएसपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री रहे ! वे 2003 से 2007 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे ! तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव की सरकार थी ! 2009 में वे लखनऊ से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए ! ये सीट इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सीट थी जहाँ से वे लगातार चार बार सांसद रहे ! 2018 में उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया था ! इसके अगले साल वो मध्य प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Pro-Khalistan slogans raised at Justin Trudeau’s event, ‘Dissapointed’ India summons Canada diplomat

Pro-Khalistan chants filled the air during a Khalsa parade in Toronto where Canadian Prime Minister Justin Trudeau addressed...

Islamic Protesters slams Democracy, call for Islamic state in Germany

Some 1,000 protestors gathered in Hamburg’s Steindamm Street on Saturday, calling for an end to “dictatorship values,” according...

Surrender is a Sign of Strength

Zelensky's surrender would be a sign of commonsense.

PM Modi warns about Congress’s EVIL ‘Wealth Redistribution to the Infiltrators’ idea, Why this idea will bring Doomsday for India?

A day after he triggered a political backlash by saying that a Congress government would distribute the nation’s...