उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद सफीकुर रहमान बर्क का बयां चर्चा का विषय है! चर्चा इस बात की कि कोरोना ज्यादा घातक है सांसद जी की जहालत?
सांसद जी ने बयान दिया है कि कोरोना कोई बीमारी नहीं बल्कि अल्लाह द्वारा हमारे पापों की सजा है।
ये तो कुछ नहीं समाजवादी सांसद यहाँ तक कह गए कि ईद के मौके पर सारे बाजार खोले जाएँ ताकि लोग जानवरों को खरीद सकें और सभी मस्जिदें और ईदगाहों को नमाज आदि के लिए खोल दिया जाए ताकि कोरोना खत्म हो सके!
इस तरह की मानसिकता, जबकि पूरा विश्व कोरोना के भीषण संकट से जूझ रहा है….तबलीगी जमात द्वारा कोरोना को फैलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और ये बयान!
माना कि हम एक लोकतंत्र है परंतु जहाँ एक ओर हिंदू धर्म श्रावण मास सहित विभिन्न त्योहारों पर समाज हित में अपनी आस्था से समझौता कर गया वहीं दूसरी ओर सफीकुर रहमान जैसे लोग….इस तरह की आत्मघाती मानसिकता की जगह कोई भी समझदार नागरिक सहन नहीं करेगा!
Author : Manav Shukla