32.1 C
New Delhi

“सनाउल्लाह खान” कर्नाटक पुलिस का कांस्टेबल जिसे पाकिस्तान से है प्रेम, पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच।

Date:

Share post:

पाकिस्तानी प्रेमी मानसिकता किस हद तक भारत के मुसलमानो के अंदर घर कर गयी है यह सभी लोग जानते है, लेकिन इनमे से कई ऐसे है जो देश सेवा की शपथ लेकर पुलिस, सेना में भर्ती होते है लेकिन इनके अंदर पाकिस्तान के प्रति प्रेम रहता है जो समय आने पर अपना असर दिखा देता है, ऐसा की एक वाकया कर्नाटक पुलिस के सामने आया जब उन्ही से विभाग के मुस्लिम पुलिसकर्मी पर पाकिस्तान के प्रति निष्ठावान होने का आरोप लगा | कर्नाटक के दावणगेरे जिले में पुलिस ने अपने ही एक साथी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करके विभागीय जांच के आदेश दिए हैं | दरअसल पुलिस को लगता है कि कॉन्स्टेबल सनाउल्लाह का झुकाव पाकिस्तान की तरफ है | सन्नाउल्लाह पर आरोप है कि उसने 2008 के कॉन्स्टेबल Whatsapp ग्रुप पर लगातार ‘पॉवर ऑफ पाकिस्तान’ फेसबुक पेज के ऑडियो क्विप्स को फॉरवर्ड किया | सनाउल्लाह खुद 2008 बैच का कॉन्स्टेबल है और ये Whatsapp ग्रुप 2008 बैच के सिपाहियों का है | इस समय सन्नाउल्लाह कर्नाटक रिजर्व फोर्स में तैनात हैं |

इससे पहले भी सन्नाउल्लाह विवादों में आ चुके हैं | साल 2014 में सन्नाउल्लाह पर एक मामला भी दर्ज हुआ था, जब सनाउल्लाह ने एक हिंदू लड़के की बुरी तरह से पिटाई की थी क्योंकि वो लड़का एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था | ये मामला कई सालों तक अदालत में चला| फिर आपसी सुलह के बाद मामला खत्म हो गया, इस मामले को लेकर साल 2017 में सन्नाउल्लाह के खिलाफ जांच में ये बात सामने आई थी कि उक्त हिंदू युवक पर हमले के लिए सन्नाउल्लाह ने एक गैंग बनाया था | ताजा मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से कॉन्स्टेबल सन्नाउल्लाह विवादों में हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है, पुलिस सनाउल्लाह के बैकग्राउंड की पड़ताल भी कर रही है कि पाकिस्तान से सनाउल्लाह के प्रेम की कोई खास वजह तो नहीं है | एसपी दावणगेरे हनुमंत रैया ने कहा कि सनाउल्ला दावणगेरे सशस्त्र आरक्षित बल में 2008 बैच का एक सिपाही है | सनाउल्ला ने 19 अगस्त को अपने बैच के Whatsapp ग्रुप में उर्दू की कुछ ऑडियो क्लिप्स को शेयर किया था | इन ऑडियो क्लिप्स के बैकग्राउंड में पॉवर ऑफ पाकिस्तान का वॉटरमार्क है, जिसके बाद प्राथमिक जांच के आदेश दिए गए हैं |

उन्होंने आगे कहा कि Whatsapp ग्रुप में सनाउल्लाह द्वारा शेयर किए गए ऑडियो क्लिप्स आपत्तिजनक हैं | अब हम विस्तृत विभागीय जांच करने वाले हैं, सनाउल्लाह की गतिविधियों की जानकारी के बाद विभागीय जांच करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करें | एसपी दावणगेरे ने कहा कि अगर सनाउल्लाह ने असंवैधानिक या विभागीय नियमों के खिलाफ कोई भी काम किया है तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, हम खाकी वर्दी में सरकारी सेवा करते हैं, इस विभाग में काम करने के हमारे अपने ही अलग नीति और नियम होते हैं, इन् नियमों के तहत हमको काम करना होता है, जो इन नियमों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाकी जाती है, इस मामले में विभागीय जांच के बाद ही सच्चाई का पता लगेगा |

भले ही पुलिस उस जिहादी कॉन्स्टेबल पर कार्यवाई करे लेकिन यह बहुत ही गंभीर विषय है कि किस तरह हमारे सरकारी सुरक्षा तंत्र में सेंध लगाई जा रही है जिहादी लोगो द्वारा, यह लोग भारत में रहकर जब इतना उत्पात मचाने की सोच रखते है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि कल को यदि इनको मौका मिल जाए तो यह क्या कोहराम मचा डालेंगे | हमने देखा था कुछ वर्ष पहले आईएएस शाह फैज़ल ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और की एक पार्टी बनाने का एलान कर दिया था | लेकिन धारा 370 हटते ही उसके सपने टूट गए और अब वो वापस नौकरी में आने के लिए गुहार लगा रहा है | सोचिए इतनी प्रतिष्ठित परीक्षा निकाल कर सरकारी सुख सुविधाओं का फायदा लेकर देश की मदद करने की बजाये ये लोग सिर्फ पाकिस्तान के लिए अपना प्रेम जाहिर करते है, हिन्दुओ से घृणा करते है, किस तरह यह फैसलों में पक्षपात करते होंगे, सरकारी योजनाए अपने धर्म के लोगो के लिए मुहैया करवाते है | अगर समय रहते ऐसे जिहादी लोगो पर कार्यवाई नहीं की गयी तो यह पुरे सिस्टम को अपने जिहादी अजेंडे में कर लेंगे |

Reference –

https://zeenews.india.com/hindi/india/fir-against-constable-sannaullah-for-sharing-audio-clips-of-power-of-pakistan-facebook-page-in-whatsapp-group/733810

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

From Conscience to Consciousness

A Unified World Family

Pakistan Rebuilding Terror Infrastructure Destroyed in Operation Sindoor

In May 2025, India launched Operation Sindoor, a series of precision military strikes targeting terrorist infrastructure across Pakistan...

Diljit Dosanjh: Navigating Controversy Amid Allegations of spreading Anti-India and Pro-Khalistani Sentiments

Diljit Dosanjh, a celebrated Punjabi singer and actor, has long been a beloved figure in Bharatiya entertainment. Diljit...

U.S. Strike on Iran: A Flashpoint in Middle East Tensions and Its Global Implications

On June 21, 2025, the United States launched a series of coordinated airstrikes on three of Iran’s most...