33.1 C
New Delhi

“रामायण की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता (देशी – विदेशी – वर्तमान और अर्वाचीन भाषाओं में)”

Date:

Share post:

“विध विध रामायण इस प्रकार है”

वाल्मीकि रामायण, आनंद रामायण, वशिष्ठ रामायण, याज्ञवल्क्य रामायण, रामचरित मानस रामायण, कंब रामायण, कृत्तिवास रामायण, अद्भुत रामायण, तत्वार्थ रामायण, संजीवनी रामायण, सर्वार्थ रामायण, उत्तर रामचरितम्, प्रतिमा नाटकम्, राघवेन्द्र चरितम्, हनुमन्नाटकम्, रघुवंशम, अभिषेक नाटकम्, जानकी हरणं, राधे श्याम रामायण के अतिरिक्त लोमश संहिता में रामायण, हनुमत् संहिता में रामायण, शुक संहिता, बृहत्कौशल खंड, काक भुशुण्डी रामायण, अद्भुत रामायण, विलंका रामायण (सारलादास कृतं उड़िया) के साथ साथ दशरथ जातकम्, अनामक जातकम्, दशरथ कहानम् आदि (बौद्ध ग्रन्थों में रामायण), पउमचरिउ (21 ई.), विमलसूरि कृत रामायण (प्राकृत में), रवि वेषणाचार्य कृत रामचरित (संस्कृत में), स्वयंभू कृत पउमचरिउ अपभ्रंश (नवम्, 21 ई.), अभिनव पम्पकृत (कन्नड़), रामचन्द्र चरित पुराण (11, 21ई.), गुणभद्र कृत रामायण (संस्कृत) तथा उत्तर पुराण (नवम् – 21 ई.) आदि (जैन ग्रन्थों में रामायण) के साथ साथ – हिंदी भाषा में 11, मराठी भाषा में 8, बांग्ला भाषा में 25, तमिल भाषा में 12, तेलगू भाषा में 12 तथा उड़िया लिपि में 6 रामायण प्राप्त हैं।

“राम चरित शतकोटि अपारा” – सहस्रों करोड़ बार रामायण लिखी – गाई गई है।

अन्य देशों के उदाहरण देखें तो –

  • नेपाल में भानुभक्त कृत ‘नेपाली रामायण’ |
  • भूटान में पदम पाहुस रामायण |
  • श्री लंका में कुमार दास रचित “जानकी हरण” रामायण है (512 – 521ई.) तथा सिंहली भाषा में राम कथा “मलेराज़ की कथा” नाम से (700 bc) थी।
  • बर्मा में ‘रामवत्थु’ रामायण है।
  • चीन में यूतोकी रामयागन।
  • इंडोचीन क्षेत्र में खमैर रामायण प्राप्त हुई |
  • तुर्की में खोतानी रामायण।
  • जावा में रामकैलिंग, सेरतराम, सैरीराम नाम से रामायण।
  • थाईलैंड में रामकियैन रामायण।
  • फिलीपींस की मारनव भाषा में संकलित ‘मसलादिया लाबन’ है, जो विकृत रामायण है।
  • इंडोनेशिया में सबसे प्राचीन शास्त्रीय भाषा कावी में काका वीन द्वारा रचित ‘रामायण काकावीन’ है।
  • कतर के दोहा में ‘मुगल रामायण’ नाम से रामायण का अरेबिक अनुवाद, जिसे हमीदा बानो ने अनुवाद कराया था, जो 16 मई 1594 को पूर्ण हुआ था।
  • मलेशिया के इस्लामीकरण के बाद 1633 में मलय रामायण की सबसे प्राचीन पांडु लिपि बोडलियन पुस्तकालय में संरक्षित कर दी गई थी। मलेशिया में ‘हिकायत सेरीराम’ रामायण है।
  • जापान में कथा संग्रह ग्रन्थ ‘होबुत्सुशू’ में राम कथा संकलित है।
  • मंगोलिया में अनेक रामायण प्राप्त हुई हैं। मंगोलियन भाषा में लिखित चार रामायण दम्दिन सुरेन ने खोजी थीं। इनमें ‘राजा जीवक की कथा’ सबसे प्रसिद्ध है। वर्तमान में लेनिनगार्द में मंगोलियन रामायण सुरक्षित हैं।
  • तिब्बत में “किंरस-पुंस-पा” नाम से रामायण सुरक्षित हैं।

इनके अतिरिक्त संसार भर से तीन सौ से अधिक रामायण प्राप्त हुई हैं।

अन्त में पुनः “राम चरित शतकोटि अपारा। श्रुति सारदा न बरने पारा।।”

विध विध रूपों में, अनेकों देशों, अनेकों भाषाओं में राम कथा का प्राप्त होना ही ये सिद्ध करता है कि राम पूरे विश्व के है और उनकी कीर्ति अपार है।

प्रेम से बोलिए जय जय श्री राम। राजा राम चन्द्र भगवान की जय।

ॐ नमः पार्वती पतये, हर हर महादेव। बोलो सियावर रामचंद्र की जय।

सभी राम भक्तों को कोटि कोटि मेरी नवरात्रि की शुभकामनाएं ।

Rajiv Saxena
Rajiv Saxena
Rajiv Prakash Saxena is a graduate of UBC, Vancouver, Canada. He is an authority on eCommerce, eProcurement, eSign, DSCs and Internet Security. He has been a Technology Bureaucrat and Thought leader in the Government. He has 8 books and few UN assignments. He wrote IT Policies of Colombia and has implemented projects in Jordan, Rwanda, Nepal and Mauritius. Rajiv writes, speaks, mentors on technology issues in Express Computers, ET, National frontier and TV debates. He worked and guided the following divisions: Computer Aided Design (CAD), UP: MP: Maharashtra and Haryana State Coordinator to setup NICNET in their respective Districts of the State, TradeNIC, wherein a CD containing list of 1,00,000 exporters was cut with a search engine and distributed to all Indian Embassies and High Commissions way back in the year 1997 (It was an initiative between NIC and MEA Trade Division headed by Ms. Sujatha Singh, IFS, India’s Ex Foreign Secretary), Law Commission, Ministry of Law & Justice, Department of Legal Affairs, Department of Justice, Ministry of Urban Development (MoUD), Ministry of Housing & Urban Poverty Alleviation (MoHUPA), National Jail Project, National Human Rights Commission (NHRC), National Commission for Minorities (NCM), National Data Centres (NDC), NIC National Infrastructure, Certifying Authority (CA) to issue Digital Signature Certificates (DSCs), eProcurement, Ministry of Parliamentary Affairs (MPA), Lok Sabha and its Secretariat (LSS) and Rajya Sabha and its Secretariat (RSS) along with their subordinate and attached offices like Directorate of Estate (DoE), Land & Development Office (L&DO), National Building Construction Corporation (NBCC), Central Public Works Department (CPWD), National Capital Regional Planning Board (NCRPB), Housing & Urban Development Corporation (HUDO), National Building Organisation (NBO), Delhi Development Authority (DDA), BMPTC and many others.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

How the Modi Government Crushed Maoist Terrorism in India

The Modi government has made significant strides in eliminating Maoist terrorism, which once posed a major internal security...

Why Israeli Military vows to stop Gaza-bound ‘antisemitic’ Greta Thunberg?

Israel has ordered its military to prevent a Gaza-bound aid boat, the Madleen, from reaching its destination. The...

Canadian Khalistani groups planning aggressive protests against PM Modi’s G7 visit, all set to honour Indira Gandhi’s Assassins

During Prime Minister Narendra Modi’s upcoming visit to Canada for the G7 summit in Kananaskis, Alberta, from June...

Shameless Bangladesh Army ‘Warns’ India against ‘Forced’ Deportation of Illegal Bangladeshi Infiltrators

A top officer of the Bangladesh Army on Monday said that "pushing in" of undocumented people by Indian...