संस्कृत भाषा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी सूचनाएं संस्कृत में भी जारी करनी शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी ने हिंदी व अन्य भाषाओं की तरह संस्कृत भाषा को भी प्रोत्साहन का निर्देश दिया था। इसी क्रम में शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां संस्कृत भाषा में जारी करने की पहल की गई है। सूचना विभाग ने शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न कोविड-19 की दैनिक समीक्षा बैठक की प्रेस विज्ञप्ति संस्कृत भाषा में भी जारी की। हिंदी व अंग्रेजी में पहले से ही सरकारी विज्ञप्ति जारी की जा रही है।
सरकार ने इस बड़े फैसले के बारे में संस्कृत में विज्ञप्ति जारी करके आम लोगों को सूचना दी, प्रदेश में संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत भाषा के लिए उत्थान और विकास के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में फैसला लिया है। उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि शासन की प्रेस विज्ञप्तियों को संस्कृत में भी जारी किया जाए।
आपकी जानकरी के लिए बता दे कि पिछली सरकार के समय तो संस्कृत के कई विभागों को बंद कर दिया गया था और उर्दू भाषा को प्रोत्साहित किया जा रहा था लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के इस फैसले से संस्कृत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है | योगी आदित्यनाथ जी के इस कदम से संस्कृत भाषा जो लगभग समाप्त होने की कगार पर थी उत्तर प्रदेश में वो अब दोबारा से जीवित हो जाएगी | योगी आदित्यनाथ जी हर संभव प्रयास कर रहे है सनातन धर्म की रक्षा और स्थापना के लिए |