21.1 C
New Delhi

लियोने चर्च इत्ये घातम्, पादरीम् अहन्यत् गोलिका, हाई अलर्ट इत्ये फ्रांस !

Date:

Share post:

लियोन में चर्च पर हमला, पादरी को मारी गई गोली, हाई अलर्ट पर फ्रांस !

नीसे चर्च इत्ये घातस्य उपरांत फ्रांसस्य लियोन नगरे घातक: चर्च अवरूध्दति एकम् पादरीम् गोलिका अहन्यत् अवसरेण च् लुप्तम् अभवत् ! आरक्षकम् घातकानि अन्वेषणे असंलग्न्यते ! शीघ्रैव नीस नगरे एकम् चर्च इत्ये प्रविशित्वा केचन जनानि अल्लाहु अकबर इत्यस्य उद्घोषम् उद्घोषतः एकम् महिलायाः ग्रीवा अकर्तयत् स्म !

नीस में चर्च में हमले के बाद फ्रांस के लियोन शहर में हमलावर ने चर्च बंद कर रहे एक पादरी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया ! पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है ! हाल ही में नीस शहर में एक चर्च में घुसकर कुछ लोगों ने अल्लाहू अकबर का नारा लगाते हुए एक महिला की गर्दन काट दी थी !

अस्येन सह द्वयो अतिरिक्त जनौ अहन्यत् स्म ! नीसस्य मेयर इति तेन आतंकवादी घटनाम् कथ्यते ! ज्ञापयतु तत पैगम्बर मोहम्मद साहेबस्य कार्टून इतम् एक विद्यालयस्य शिक्षकः प्रदर्शयत् स्म तस्य उपरांत तस्य हननम् अक्रियते स्म !

इसके साथ दो और लोगों को मार दिया था ! नीस के मेयर ने उसे आतंकवादी घटना करारा दिया ! बता दें कि पैगंबर मोहम्मद साहेब के कार्टून को एक स्कूल के टीचर ने दिखाया था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी !

फ्रांसस्य आंतरिक मंत्रालयम् ट्वीत कृतवान तत दक्षिण-पूर्वी नगर लियोने इयम् घटनाम् अभवत् ! सुरक्षा आपत्तिकालस्य कर्मी च् घटना स्थले सन्ति ! मंत्रालयम् चेतवनिम् निःसृत: जनैः घटना स्थलात् द्रुत भवस्य अपीलम् कृतवान ! अद्यापि इयम् स्वच्छम् नास्ति तत तः आतंकी घातमासीत् स्वेसु कलहस्य वा !

फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने ट्वीट किया कि दक्षिण-पूर्वी शहर लियोन में यह घटना हुई है ! सुरक्षा और आपातकालीन कर्मी घटनास्थल पर हैं ! मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से घटना वाली जगह से दूर रहने की अपील की गई है ! अभी यह साफ नहीं है कि वह आतंकी हमला था या आपसी रंजिश का !

त्रय दिवस पूर्वेव ट्यूनिशयाई मूलस्य अतंकिम् नीसस्य चर्च इत्ये कर्तकात् घातम् कृतवान स्म ! इति घाते त्रय जनानां निधनम् अभव्यते स्म ! उपरांते आरक्षकम् समाघाते घातकानि गोलिका अहन्यते स्म ! नीसस्य मेयर इति अबदत् तत यदा घातकानि गोलिका हनस्य उपरांत प्राथमिक चिकित्सा दीयते स्म तदा तत् अल्लाहु अकबर इति उच्चारयते स्म !

तीन दिन पहले ही ट्यूनिशयाई मूल के आतंकी ने नीस के चर्च पर चाकू से हमला कर दिया था ! इस अटैक में तीन लोगों की मौत हो गई थी ! बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को गोली मार दी थी ! नीस के मेयर ने बताया कि जब हमलावर को गोली लगने के बाद प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था तब उसने अल्लाहू अकबर चिल्लाया था !

कोरोना विषाणुस्य बर्ध्यति प्रकरणानां कारणम् शुक्रवासरम् द्वितीय लॉकडाउन इत्यस्य उद्घोष क्रियते स्म ! तु, सर्कारम् सोमवासराय पूजन स्थलानि इत्यात् मुक्तयते ! इति घातम् उपरांत सम्प्रति सम्पूर्ण फ्रांसे अलर्ट इत्यस्य स्तरम् बर्ध्यते ! इयम् शान्तिदूतै: फ्रांसे सततं आतंकी घटनानि क्रियते !

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार को दूसरे लॉकडाउन का ऐलान किया गया था ! लेकिन, सरकार ने सोमवार तक के लिए पूजा स्थलों को इससे छूट दी है ! इस हमले बाद अब पूरे फ्रांस में अलर्ट के स्तर को बढ़ा दिया गया है ! यह शान्तिदूतों द्वारा फ्रांस में लगातार आतंकी घटनाओं को घटित किया जा रहा है !

कुत्रचित फ्रांसस्य नीस नगरस्य मेयर इति स्व वक्तव्ये स्पष्टम् उल्लेखम् कृतवान तत यदा घातकानि गोलिका हन्ति तर्हि तेन चिकित्सा अददात्, चिकित्सास्य कालम् सः अल्लाहु अकबर इति शब्दस्य प्रयोगम् कृतवान स्म !

क्योंकि फ्रांस के नीस शहर के मेयर ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट उल्लेख किया है कि जब हमलावर को गोली लगी तो उसे उपचार दिया गया, उपचार के समय वह अल्लाहु अकबर इस शब्द का इस्तेमाल किया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Donation starved Animal Shelter get relief funds from RCC DIVA Foundation

Donation starved Animal Shelter get relief funds from RCC DIVA Foundation

Hours after London, Khalistani Radicals attack Indian consulate in San Francisco, USA

While the Punjab government cracks down on Amritpal Singh and his aids, Khalistani radicals have started systematic attacks...

Free Cancer Screening and Detection camp conducted by RYA Madras Cosmo Foundation

RYA Madras Cosmo Foundation, in association with JITO Ladies Wing, organized a free cancer screening camp on Sunday,...

Eric Garcetti becomes US’ new envoy to India, his bias on CAA and Human Rights must be a BIG WORRY for India

After more than two years, the US finally has an ambassador to India – Eric Garcetti. On Wednesday,...