जय हिन्द दोस्तों ,
फ़िटिस्तान -एक फ़िट भारत ने भारत के 115 शहरों और क़स्बों में आज़ादी की 75 वीं सालगिरह पर सोलजराथोन मैराथन का आयोजन किया .
भारत के इतिहास में यह पहली बारे हुआ जब्ब देश के 115 शहरों में एक साथ कोई marathon हुई और वो भी देश के सैनिकों के सम्मान में !
इसमें सेना ,परामिलिटेरी और पुलिस के लोगों के अलावा 13,138 आम नागरिकों ने भाग लिया जिसमें 2 साल के बच्चे से लेकर 98 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं !
सोलजराथोन मैराथन की शुरुआत स्पेशल फ़ोर्स के मेजर सुरेंद्र पूनिया ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम के साथ मिलकर की थी! इन दोनों का सपना था कि एक दिन पूरा देश हमारे सैनिकों के सम्मान में दौड़े और घायल सैनिकों और शहीद परिवारों की सहायता भी की जाये !
इस बार फ़िटिस्तान -एक फ़िट भारत ने सोलजराथोन मैराथन को बड़ा और नया रूप दे दिया .. -जिसमें पूरे भारत में मौजूद फ़िट भारत कैप्टनस ने अपने अपने शहरों में अपने नेतृत्व में इसे कराया ! देश के 115 शहरों में जहाँ सोलजराथोन का आयोजन हुआ उनमें सबसे ज़्यादा शिरकत बड़ोदा,जम्मू,हकीमपेट,मुंबई,बैंगलोर,रायपुर,भिलाई,
कोयमबटोर,भिलाई,सीकर,लक्ष्मणगढ़,मंगलोर,जलना,जलगाँव, कलकता,बूसावल ,आगरा ,गुड़गाँव ,ग्रेटर नोईडा के लोगों ने की ।
आज देश के हर कोने में सोलजराथोन मैराथन की गूँज है … क्योंकि फ़िटिस्तान के हर फ़िट भारत कैप्टन ने प्रण लिया है कि वो पूरे भारत को फ़िट बनायेंगे तथा देश के सबसे बड़े नायकों -हमारे सैनिकों के सम्मान में भी आने वाले 16 दिसंबर विजय दिवस को दुनिया की सबसे बड़ी सोलजराथोन मैराथन का पूरे देश में आयोजन करेंगे!
मेजर पूनिया का मानना है क़ि 16 दिसंबर विजय दिवस सोलजराथोन मैराथन में एक लाख से ज़्यादा लोग दौड़ेंगे .. उसके लिये फ़िटिस्तान-एक फ़िट भारत की टीम और फ़िट भारत कप्तानों ने अभी से कमर कस ली है !
फ़िटिस्तान -एक फ़िट भारत की फ़ाउंडर शिल्पा भगत ने बताया कि सोलजराथोन में मुंबई के दो छात्रों आर्यमन हुड्डा और ऊदीयांश ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो सबके लिए एक मिशाल बना ..उन्होंने सैनिकों के सम्मान में संजय गाँधी नेशनल पार्क में इस दौड़ में दौड़ने वाले हर धावक के नाम के 13138 पेड़ भी लगाये !