पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण से लड़ रही है। कोरोना से बचाव का एक मात्रा उपाय है बार बार हाथ धोना। 15 अक्टूबर को साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्लोबल हैंडवॉश डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में हाथ धोने को लेकर संदेश दिया है और जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में #HathDhonaRokeCorona हैशटैग के माध्यम से हैंड हाइजीन बनाए रखने की जरूरत और कोरोना से युद्ध में इसकी महत्ता के विषय में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी एक तस्वीर जिसमें वे हाथ धोते दिख रहे हैं ट्वीट की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा , “कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ कर ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ‘स्वच्छ हाथ’ कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम हैं। आइए, आज ‘Global Hand Washing Day’ पर कोरोना पर विजय सुनिश्चित करने हेतु नियमित अंतराल पर अपने हाथों को धोने का प्रण लें।”
बता दें कि इस मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सुबह 10 से 12 बजे तक कर्मचारियों के हाथ धुलवाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके अलावा यूपी विधानसभा और सचिवालय में भी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हैंडवॉश करते हुए दिखे।