23.1 C
New Delhi

राजस्थाने पुनः आरम्भयत् गुर्जर आन्दोलनम् ! राजस्थान में फिर शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन !

Date:

Share post:

फोटो साभार ANI

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समितिस्य आह्वाने गुर्जराणि रविवासरम् बयानायाम् पुनः आन्दोलनम् आरम्भयते ! समाजस्य युवा बहु संख्याषु पीलूपुरायाम् धूमयान मार्गेषु अतिष्ठयते ! इति मध्य राज्यस्य युवा क्रीड़ा मंत्री: वा अशोक चांदना गुर्जर: नेता किरोड़ी सिंह बैंसलाया मेलने रविवासरम् रात्रि हिंडौन अप्राप्तयत् वस्तुतः तस्य मेलनम् न भवशक्नोति !

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जरों ने रविवार को बयाना में फिर आंदोलन शुरू कर दिया ! समाज के युवा बड़ी संख्या में पीलूपुरा में रेलवे पटरियों पर बैठ गए ! इस बीच राज्य के युवा व खेल मंत्री अशोक चांदना गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला से मिलने रविवार रात हिंडौन पहुंचे हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी !

इत्यात्त पूर्व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समितिस्य सभाम् बयानाया: पीलूपुरा ग्रामे अभवत् ! तत्र समितिस्य नेता विजय बैंसला: गुर्जरानां एकम् प्रतिनिधि मंडलस्य सरकारेण सह शानिवासरम् अभवत् सुलहम् केचन नास्ति ते च् समितिया उत्थायत् बिन्दुषु कार्यवाहिम् इच्छन्ति !

इससे पहले गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक बयाना के पीलूपुरा गांव में हुई ! वहां समिति के नेता विजय बैंसला ने गुर्जरों के एक प्रतिनिधि मंडल के सरकार के साथ शनिवार को हुए समझौते को खारिज कर दिया ! उन्होंने कहा कि इस समझौते में कुछ नहीं है और वे समिति द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर कार्रवाई चाहते हैं !

गुर्जर समाजस्य युवा दिल्ली-मुंबई इति धूमयान मार्गे अतिष्ठयत् ! ते बयाना हिंडौन सड़क इति मार्गमपि अवरुद्धयते ! इयम् पृच्छयते तत किं आन्दोलनम् लम्बकम् चलिष्यति, समितिस्य संयोजक कर्नल करोड़ी सिंह बैंसला: वार्ताया अकथ्यत् इयम् सरकारे निर्भरम् करोति !

गुर्जर समाज के युवा दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बैठ गए ! उन्होंने बयाना हिंडौन सड़क मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया ! यह पूछे जाने पर कि क्या आंदोलन लंबा चलेगा, समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मीडिया से कहा यह सरकार पर निर्भर करता है !

इति मध्य बैंसलाया मेलने राज्यस्य क्रीड़ा युवा वा मंत्री: चांदना: रविवासरम् रात्रि हिंडौन अप्राप्यत् ! तु बैंसलायाः अस्वस्थ भवस्य कारण तस्य मेलनम् न भवशक्नोति ! अस्य उपरांत सः आन्दोलन स्थलम् पीलूपुरा गमतः तु आन्दोलनस्य कारणम् मार्ग अवरुद्धयस्य कारण सः मध्य मार्गात् जयपुर प्रत्यागम्यते ! सः अकथयत् तत सः कर्नल बैंसलायाः आहुतैव आगतवान स्म कर्नल बैंसला: समितिस्य सदस्यै: वा च् मेलनम् इच्छति स्म यत् सम्भवम् न भव्यते !

इस बीच बैंसला से मिलने राज्य के खेल व युवा मंत्री चांदना रविवार रात हिंडौन पहुंचे ! लेकिन बैंसला की तबीयत नासाज होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी ! इसके बाद वह आंदोलन स्थल पीलूपुरा रवाना हुए लेकिन आंदोलन के चलते रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण उन्हें बीच रास्ते से जयपुर लौटना पड़ा ! उन्होंने कहा कि वह कर्नल बैंसला के बुलावे पर ही आए थे और कर्नल बैंसला व समिति के सदस्यों से मिलना चाहते थे जो संभव नहीं हो पाया !

उल्लेखनियमस्ति तत गुर्जरानां एकम् प्रतिनिधि मण्डलम् शानिवासरम् जयपुरे सरकारेण सह वार्ताम् कृतमासीत् ! तस्य उपरांत द्वयो पक्षयो १४ बिन्दुषु सहमतिम् अभवत् स्म तु कर्नल बैंसला: एतस्मिन् सम्मिलितं न अभवत् ! इति मध्य रेलवे इति राजस्थानस्य बयानायाम् गुर्जर अनोदलनम् पश्यतः बहु धूमयानानां मार्गम् परिवर्तयते !

उल्लेखनीय है कि गुर्जरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जयपुर में सरकार के साथ बातचीत की थी ! उसके बाद दोनों पक्षों में 14 बिंदुओं पर सहमति बनी थी लेकिन कर्नल बैंसला इसमें शामिल नहीं हुए ! इस बीच रेलवे ने राजस्थान के बयाना में गुर्जर आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है !

उत्तर पश्चिम रेलवे इत्यस्य प्रवक्ता: अबदत् तत गुर्जर आन्दोलनस्य कारण हिंडौन नगर-बयाना रेलखंडे रेल यातायात अवरुद्धस्य कारणम् सप्त धूमयानानां मार्गम् परिवर्तयते ! इति मध्य सम्भावित आन्दोलनम् गृहित्वा आरक्षक प्रशासनम् सतर्कमस्ति !

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण सात गाड़ियों का मार्ग बदला गया है ! इस बीच संभावित आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है !

बहु जनपदेषु दूरभाष अंतर्जाल सेवानि स्थगिते तत्रैव सर्कारम् भरतपुर,धौलपुर,सवाई माधौपुर, दौसा,टोंक,बूंदी,झालावाड़ करौली वा जनपदेषु पूर्वेव राष्ट्रीय सुरक्षा कानून इति आरम्भयते !

कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं वहीं सरकार ने भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधौपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, झालावाड़ व करौली जिले में पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Delhi New CM’s family fought to stop Afzal Guru’s hanging, have deep hatred against Indian Army

Arvind Kejriwal on Tuesday resigned as the Delhi Chief Minister, making way for Atishi to take charge of...

Rahul Gandhi’s statement on ‘existential threat to Sikhs in India’ got support from Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun

Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun has said in a statement that Leader of Opposition in the Lok Sabha...

Karnataka: Radical Islamists attack on Ganpati Visarjan procession in Mandya while it was passing near a dargah

On 11th September, communal clashes erupted in the Mandya district of Karnataka after stones were pelted at the...

Amid barrage of Terrorist Attacks in Country, Pakistani Deputy PM blames Pricey ‘Kabul Tea’ for surge in Terrorism

Pakistan’s Deputy Prime Minister Ishaq Dar on Saturday slammed the previous Imran Khan government for its security failures,...