फोटो साभार ANI
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समितिस्य आह्वाने गुर्जराणि रविवासरम् बयानायाम् पुनः आन्दोलनम् आरम्भयते ! समाजस्य युवा बहु संख्याषु पीलूपुरायाम् धूमयान मार्गेषु अतिष्ठयते ! इति मध्य राज्यस्य युवा क्रीड़ा मंत्री: वा अशोक चांदना गुर्जर: नेता किरोड़ी सिंह बैंसलाया मेलने रविवासरम् रात्रि हिंडौन अप्राप्तयत् वस्तुतः तस्य मेलनम् न भवशक्नोति !
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जरों ने रविवार को बयाना में फिर आंदोलन शुरू कर दिया ! समाज के युवा बड़ी संख्या में पीलूपुरा में रेलवे पटरियों पर बैठ गए ! इस बीच राज्य के युवा व खेल मंत्री अशोक चांदना गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला से मिलने रविवार रात हिंडौन पहुंचे हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी !
इत्यात्त पूर्व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समितिस्य सभाम् बयानाया: पीलूपुरा ग्रामे अभवत् ! तत्र समितिस्य नेता विजय बैंसला: गुर्जरानां एकम् प्रतिनिधि मंडलस्य सरकारेण सह शानिवासरम् अभवत् सुलहम् केचन नास्ति ते च् समितिया उत्थायत् बिन्दुषु कार्यवाहिम् इच्छन्ति !
इससे पहले गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक बयाना के पीलूपुरा गांव में हुई ! वहां समिति के नेता विजय बैंसला ने गुर्जरों के एक प्रतिनिधि मंडल के सरकार के साथ शनिवार को हुए समझौते को खारिज कर दिया ! उन्होंने कहा कि इस समझौते में कुछ नहीं है और वे समिति द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर कार्रवाई चाहते हैं !
गुर्जर समाजस्य युवा दिल्ली-मुंबई इति धूमयान मार्गे अतिष्ठयत् ! ते बयाना हिंडौन सड़क इति मार्गमपि अवरुद्धयते ! इयम् पृच्छयते तत किं आन्दोलनम् लम्बकम् चलिष्यति, समितिस्य संयोजक कर्नल करोड़ी सिंह बैंसला: वार्ताया अकथ्यत् इयम् सरकारे निर्भरम् करोति !
गुर्जर समाज के युवा दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बैठ गए ! उन्होंने बयाना हिंडौन सड़क मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया ! यह पूछे जाने पर कि क्या आंदोलन लंबा चलेगा, समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मीडिया से कहा यह सरकार पर निर्भर करता है !
इति मध्य बैंसलाया मेलने राज्यस्य क्रीड़ा युवा वा मंत्री: चांदना: रविवासरम् रात्रि हिंडौन अप्राप्यत् ! तु बैंसलायाः अस्वस्थ भवस्य कारण तस्य मेलनम् न भवशक्नोति ! अस्य उपरांत सः आन्दोलन स्थलम् पीलूपुरा गमतः तु आन्दोलनस्य कारणम् मार्ग अवरुद्धयस्य कारण सः मध्य मार्गात् जयपुर प्रत्यागम्यते ! सः अकथयत् तत सः कर्नल बैंसलायाः आहुतैव आगतवान स्म कर्नल बैंसला: समितिस्य सदस्यै: वा च् मेलनम् इच्छति स्म यत् सम्भवम् न भव्यते !
इस बीच बैंसला से मिलने राज्य के खेल व युवा मंत्री चांदना रविवार रात हिंडौन पहुंचे ! लेकिन बैंसला की तबीयत नासाज होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी ! इसके बाद वह आंदोलन स्थल पीलूपुरा रवाना हुए लेकिन आंदोलन के चलते रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण उन्हें बीच रास्ते से जयपुर लौटना पड़ा ! उन्होंने कहा कि वह कर्नल बैंसला के बुलावे पर ही आए थे और कर्नल बैंसला व समिति के सदस्यों से मिलना चाहते थे जो संभव नहीं हो पाया !
उल्लेखनियमस्ति तत गुर्जरानां एकम् प्रतिनिधि मण्डलम् शानिवासरम् जयपुरे सरकारेण सह वार्ताम् कृतमासीत् ! तस्य उपरांत द्वयो पक्षयो १४ बिन्दुषु सहमतिम् अभवत् स्म तु कर्नल बैंसला: एतस्मिन् सम्मिलितं न अभवत् ! इति मध्य रेलवे इति राजस्थानस्य बयानायाम् गुर्जर अनोदलनम् पश्यतः बहु धूमयानानां मार्गम् परिवर्तयते !
उल्लेखनीय है कि गुर्जरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जयपुर में सरकार के साथ बातचीत की थी ! उसके बाद दोनों पक्षों में 14 बिंदुओं पर सहमति बनी थी लेकिन कर्नल बैंसला इसमें शामिल नहीं हुए ! इस बीच रेलवे ने राजस्थान के बयाना में गुर्जर आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है !
उत्तर पश्चिम रेलवे इत्यस्य प्रवक्ता: अबदत् तत गुर्जर आन्दोलनस्य कारण हिंडौन नगर-बयाना रेलखंडे रेल यातायात अवरुद्धस्य कारणम् सप्त धूमयानानां मार्गम् परिवर्तयते ! इति मध्य सम्भावित आन्दोलनम् गृहित्वा आरक्षक प्रशासनम् सतर्कमस्ति !
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण सात गाड़ियों का मार्ग बदला गया है ! इस बीच संभावित आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है !
बहु जनपदेषु दूरभाष अंतर्जाल सेवानि स्थगिते तत्रैव सर्कारम् भरतपुर,धौलपुर,सवाई माधौपुर, दौसा,टोंक,बूंदी,झालावाड़ करौली वा जनपदेषु पूर्वेव राष्ट्रीय सुरक्षा कानून इति आरम्भयते !
कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं वहीं सरकार ने भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधौपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, झालावाड़ व करौली जिले में पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया है !