प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सोमवासरम् बिहारम् नव परियोजनानां सौगातम् अददात् ! सः चित्रपट कांफ्रेंसिंग इत्येन राज्ये ९ राजमार्गानां आधारशिलाम् अधरयत् ! तानि परियोजनानि १४२५८ कोटि रूप्यकानि व्ययेन पूर्ण करिष्यते !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार को नई परियोजनाओं का सौगात दिया ! वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में नौ राजमार्गों की आधारशिला रखा ! ये परियोजनाएं 14,258 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की जाएंगी !
एतत राजमार्गानां निर्माणेन राज्ये संलग्नस्य बहु साधु व्यवस्थाम् उप्लब्धम् भविष्यति ! विशेषम् एतत राजमार्गानां निर्मयेन प्रतिवेशी राज्यानि उत्तरप्रदेशम् झारखंडम् च् आगमने प्रस्थाने जनानि विशेष राहतम् प्राप्यिष्यति ! इयम् न अस्येन राज्यस्य आर्थिक विकासमपि गतिम् प्राप्यिष्यति !
इन राजमार्गों के निर्माण से राज्य में कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी ! खासकर इन राजमार्गों के बन जाने से पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड आने-जाने में लोगों को विशेष राहत मिलेगी ! यही नहीं, इनके जरिए राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी !
प्रधानमंत्री कार्यालय प्रत्येन निस्सरति कथनस्य अनुरूपम् पीएम मोदी: राज्ये ऑप्टिकल फाइबर अंतर्जाल इति सुविधाया: उद्घाटनम् अकरोत् ! अस्य अनुरूपम् बिहारस्य सर्वाणि ४५९४५ ग्रामानि ऑप्टिकल फाइबर अंतर्जाल इति सेवेन संलग्नस्य योजनामस्ति !
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी राज्य में ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सुविधा का भी उद्घाटन किया ! इसके तहत बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सर्विस से जोड़ने की योजना है !
पीएमओ इति परियोजनाम् विशेष योजनाम् डिजिटल क्रान्तिस्य च् दिशायाम् एकम् पगम् अबदत् ! इति योजनास्य अनुरूपम् अंतर्जाल बहु द्रुतम् ग्रामेषु उप्लब्धम् भविष्यति ! इति योजनां पूर्ण कृतस्य जिम्मेवारिम् दूरसंचार मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) इत्यस्य भविष्यति !
पीएमओ ने इस परियोजना को खास योजना और डिजिटल क्रांति की दिशा में एक कदम बताया है ! इस योजना के तहत इंटरनेट सुदूर गांवों में उपलब्ध होगा ! इस योजना को पूरी करने के जिम्मेदारी दूरसंचार मंत्रालय, इलेक्ट्रानिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की होगी !
सरकारी संस्थानि प्राप्यिष्यति शुल्कमुक्त सुविधाम् कथनस्य अनुरूपम्, इति परियोजनास्य अनुरूपम् सरकारी संस्थानि यथा प्राथमिक विद्यालयं,आंगनबाड़ी केन्द्राणि, आशा कर्मचारिनि जीविका दीदी: च् वाई-फाई मुक्त कनेक्शन वा उप्लब्धम् करिष्यते !
सरकारी संस्थाओं को मिलेगी मुफ्त सुविधा बयान के मुताबिक, इस परियोजना के तहत सरकारी संस्थाओं जैसे प्राइमरी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, आशा कर्मचारियों और जीविका दीदी को वाई-फाई एवं मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा !
इति योजनेन ई-एजुकेशन, ई-एग्रीकल्चर, टेलि-मेडिसिन, टेलि-लॉ अन्य सामाजिकम् योजनानि च् बर्धनम् प्राप्यिष्यति ! अंतर्जाल सुविधै: बिहारस्य प्रत्येक नागरिकम् लाभान्वितम् भविष्यति !
इस योजना से ई-एजुकेशन, ई-एग्रीकल्चर, टेलि-मेडिसिन, टेलि-लॉ और अन्य सामाजिक योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा ! इंटरनेट सुविधा से बिहार का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित होगा !
बिहार राज्ये अक्टूबर-नवम्बर इते विधानसभा निर्वाचनम् भवितं सन्ति ! इत्यात् पूर्वम् वर्तमानस्य केचन दिवसेषु पीएम बिहार वासिभ्य: बहु धरोहरं अददात् ! सः शुक्रवासरम् बिहारस्य धूमयान यात्रिनाम् सुविधेभ्यः १२ धूमयान परियोजनानां शुभारंभम् अकरोत् ! पीएम मोदी: चित्रपट कांफ्रेंसिंग इत्येन ऐतिहासिकम् कोसी धूमयान महासेतुम् राष्ट्रम् समर्पितवान !
बिहार राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ! इससे पहले हाल के कुछ दिनों में पीएम बिहार वासियों के लिए कई सौगात दे चुके हैं ! उन्होंने गत शुक्रवार को बिहार के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया ! पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित किया !