केवल प्रतीक चित्रम्
छत्तीसगढ़स्य सुकमा जनपदे नक्सलै: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) इत्यस्य कोबरा २०६ टुकड़ीयाः युवानि एकदा पुनः लक्ष्यम् अलक्ष्यत् !
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की कोबरा 206 बटालियन के जवानों को एक बार फिर निशाना बनाया गया है !
नक्सलै: कृतवान आईईडी विस्फोटे सप्त युवा: आहत अभवत् यस्मिनेन केचनस्य स्थितिम् गम्भीर्य बदयति ! तैव इति घाते सीआरपीएफ इत्यस्य असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव: हुतात्मा अभवत् !
नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में सात जवान घायल हो गए हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है ! वहीं इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं !
वार्ता सूचनायाः अनुरूपम् नक्सलै: सीआरपी एफ इत्यस्य वाहनम् तदा लक्ष्यम् लक्ष्यते यदा अयम् सर्वाणि युवा रात्रिम् लगभगम् १० वादनम् एकम् कार्यवहनात् पुनरागच्छति स्म !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के वाहन को तब निशाना बनाया गया जब ये सभी जवान रात को करीब दस बजे एक ऑपरेशन से लौट रहे थे !
आहत युवानि उदग्रयानेन रायपुर आनयते नक्सलीनां उपस्थितिया: सूचनायाः उपरंतात् सुरक्षाबला: बुरकापाले,तेमलवाड़ायाम् चिंतागुफायाम् च् एक संयुक्त अभियानं संचालनम् अभवत् स्म !
घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है !नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों ने बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा में एक संयुक्त अभियान चलाया हुआ था !
बस्तर जनपदस्य आरक्षक महानिरीक्षक सुंदरराज: पी के अनुरूपम्,सीआरपीएफ इत्यस्य २०६ कोबरा टुकड़ीयाः युवानि भ्रमणे अप्रेषयत् स्म !
बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के मुताबिक, सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गश्त के भेजा गया था !
अस्य उपरांत यदा युवा पुनरागच्छति स्म तर्हि बहु सायं ताड़मेटलायाः निकषा नक्सलीनि विस्फोटकयुक्तं गुप्तमार्गम् आईईडी विस्फोटम् कृतवान यस्मिन् युवा गम्भीर्य रूपेण आहत भव्यते रायपुर च् आनयैव असिस्टेंट कमांडेंट इत्यस्य निधनम् अभवत् !
इसके बाद जब जवान लौट रहे थे तो देर शाम ताड़मेटला के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग (IED) विस्फोट कर दिया जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और रायपुर लाने तक असिस्टेंट कमांडेंट की मौत हो गई !