28.1 C
New Delhi

भारत-यूएस इत्यस्य मध्य बीइसीए इत्ये अभवत् हस्ताक्षरम्, रक्षा सहयोगम् अतिरिक्तम् सख्त करिष्यत: द्वयो देशौ ! भारत-यूएस के बीच BECA पर हुए हस्ताक्षर, रक्षा सहयोग और मजबूत करेंगे दोनों देश !

Date:

Share post:

फोटो साभार ANI

भारत अमेरिकायाः च् मध्य भौमवासरम् प्रातः हैदराबाद गृहे २+२ इति वार्ताम् अभवत् ! इति सभायाम् रक्षामंत्री: राजनाथ सिंह:, विदेश मंत्री: एस जयशंकर:, अमेरिकी विदेश मंत्री: माइक पोंपियो: रक्षामंत्री: च् मार्क एक्सपरेण सह प्रतिनिधिमंडल स्तरस्य सभाम् कृतवान !

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार सुबह हैदराबाद हाउस में 2+2 वार्ता हुई ! इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और रक्षा मंत्री मार्क एक्सपर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की !

सभाया पूर्व द्वयो देशयो मध्य बेसिक एक्सचेंज एवं कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) इत्ये अंगीकारे अंतिम हस्ताक्षरम् अभवत् ! सहैव द्वयो देशौ रणनीतिक सहयोगम् न उच्चै नीयताय सभायाम् एकम् रणनीतिक मानचित्रम् निर्माणे सहमतम् अभवत् !

बैठक से पहले दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज एवं कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर करार पर अंतिम हस्ताक्षर हुए ! साथ ही दोनों देश रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बैठक में एक रणनीतिक खाका तैयार करने पर सहमत हुए !

सिम्नी चिनेन सह निरन्तरति कलहस्य मध्य इयम् सभाम् बहु अहममस्ति ! सभाम् प्रारम्भेन पूर्व रक्षा मंत्रालयस्य अधिकारिनि अकथयत् तत सभायाः कालम् बेका इति अंगीकारम् गृहित्वा द्वयो मंत्रीणि स्व सन्तोषम् व्यक्तम् कृतवान ! तत्रैव राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: (एनएसए) अजीत डोभाल: साउथ ब्लॉक इत्ये पोंपियो: एस्परेण च् सह भिन्नेन सभाम् अकरोत् !

सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच यह बैठक काफी अहम है ! बैठक शुरू होने से पहले रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि बैठक के दौरान बेका पर करार होने को लेकर दोनों मंत्रियों ने अपना संतोष जाहिर किया ! वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने साउथ ब्लॉक में पोंपियो एवं एस्पर के साथ अलग से बैठक की !

अंगीकारे रक्षामंत्री: प्रसन्नतां व्यक्तम् कृतवान सभायाः आरम्भे राजनाथ सिंह: अकथयत् तत मया इति वार्तास्य प्रसन्नतामस्ति तत मया बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट (BECA) अंगीकारे स्व हस्ताक्षरम् कृतवान ! इयम् अंगिकारम् सूचनानि प्रसृतः कृते मुख्य भूमिकाम् निर्वहिष्यति ! मया अमेरिकाया सह अन्य मुद्देषु वार्ताय उत्सुकं अस्ति !

करार होने पर रक्षा मंत्री ने खुशी जाहिर की बैठक की शुरुआत में राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हमने बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट (BECA) करार पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं ! यह करार सूचनाओं को साझा करने में अहम भूमिका निभाएगा ! हम अमेरिका के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं !

रक्षामंत्री: अग्रम् अकथयत् तत कोरोना संकटस्य कारणेन अस्माकं अर्थव्यवस्थानि क्षतिम् प्राप्तमस्ति ! सः अकथयत् मया उद्योग सेवाक्षेत्रे च् एकदा पुनः प्राणसंचारम् इच्छामि ! वर्तमान चिनोतिनि पश्यतः अस्माकं सहयोगम् बहु मुख्यमस्ति ! मया द्वयो देशौ विधि आधारितं व्यवस्थायाम् लोकतन्त्रे च् विश्वासम् कुर्यामि !

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकट की वजह से हमारी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा है ! उन्होंने कहा हम उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में एक बार फिर जान फूंकना चाहते हैं ! मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए हमारा सहयोग काफी अहम है ! हम दोनों देश नियम आधारित व्यवस्था एवं लोकतंत्र में विश्वास करते हैं !

इत्यात् पूर्व साउथ ब्लॉक इत्ये एस्परेण सह सभायाः उपरांत रक्षामंत्री: अकथयत् अद्यस्य वार्ताम् भारत अमेरिकायाः च् रक्षा संबंधानि एकम् नव ऊर्जाम् दाष्यति ! सिंह: अकथयत् तत भारत अमेरिका च् रक्षा सहयोगस्य क्षेत्रम् बर्धने चर्चाम् करिष्यति !

इससे पहले साउथ ब्लॉक में एस्पर के साथ बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने कहा आज की बातचीत भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों को एक नई ऊर्जा देगी ! सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका रक्षा सहयोग का दायरा बढ़ाने पर चर्चा करेंगे !

साउथ ब्लॉक इत्ये रक्षामंत्रीया सह सीडीएस जनरल इति बिपिन रावत:, सेना प्रमुखः जनरल इति एमएम नरवणे:, एयर चीफ मार्शल इति आरकेएस भदौरिया:, नौसेना प्रमुखः एडमिरल इति करमबीर सिंह: रक्षा सचिव: अजय कुमारेण सह च् अन्य अधिकारिम् उपस्थितम् आसीत् !

साउथ ब्लाक में रक्षा मंत्री के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा सचिव अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

PM Modi’s Canada Visit and the Challenge of Khalistani Terrorism

Prime Minister Narendra Modi’s visit to Canada in June 2025, as part of the G7 Summit in Kananaskis,...

How several Indian States are pushing Illegal Bangladeshis and Rohingyas Out of India

India has ramped up its campaign to identify and deport undocumented migrants—particularly from Bangladesh and Myanmar—amid growing concerns...

Potential Impacts of the Israel-Iran War on India

The escalating conflict between Israel and Iran, marked by missile strikes, drone warfare, and retaliatory operations, has sent...

How to Overcome Grief

There are times in life when everyone faces the loss of a loved one through death and this...