कश्मीर प्रकरणम् गृहित्वा इस्लामिक देशानां संगठन ओआईसी इति एकदा पुनः पकिस्तानम् क्षतिम् अददात् ! शुक्रवासरेण नाइजरस्य राजधानी निमये आयोजितम् इस्लामिक सहयोग संगठनस्य (ओआईसी) विदेश मंत्रीणां द्वय दिवसीय सभायाः पत्रे कश्मीर प्रकरणम् सम्मिलितं न कृतवान !
कश्मीर मुद्दे को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका दिया है ! शुक्रवार से नाइजर की राजधानी निमय में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है !
ओआईसी इत्यस्य इति निर्णयम् पकिस्तानाय वृहद क्षतिस्य रूपे पश्यते ! सऊदी अरब सीएफ एम इत्यस्य सभायाः अग्रणी भूमिकाम् करोति !
ओआईसी के इस फैसले को पाकिस्तान के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है ! सऊदी अरब सीएफएम की बैठक की अगुवाई कर रहा है !
पकिस्तानस्य प्रमुख समाचारपत्र डॉन इति गुरूवासरम् अबदत् तत रियादे घोषितं पत्रेषु ओआईसी इत्यस्य यत् कथनं प्रसृतः अभवत् तस्मिन् कश्मीरस्य कश्चित उल्लेखम् नास्ति !
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने गुरुवार को बताया कि रियाद में घोषित एजेंडे में ओआईसी का जो बयान जारी हुआ है उसमें कश्मीर का कोई जिक्र नहीं है !
समाचारपत्रम् अकथयत् तत कश्मीर प्रकरणे सम्पर्क समूहस्य सभाय पकिस्तानस्य अनुरोधम् अपि अस्वीकारम् अकार्यते स्म !
अखबार ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर संपर्क समूह की बैठक के लिए पाकिस्तान के अनुरोध को भी अस्वीकार कर दिया गया था !
पकिस्तानस्य विदेश मंत्री: शाह महमूद कुरैशी: इति सभायाम् पकिस्तानस्य प्रतिनिधित्वम् करोति यस्मिन् च् सम्मिलिताय सः बुधवासरमेव इस्लामाबादात् अगम्यते !
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इसमें शामिल होने के लिए वह बुधवार को ही इस्लामाबाद से रवाना हो गए !
नाइजर गमनेन पूर्व,कुरैशी: समाचार पत्रै: वार्तायत: अकथयत् तत सः द्वय दिवसीय सभायाम् कश्मीर प्रकरणम् इस्लामोफोबिया इति प्रति वार्ता करिष्यति ! सः अकथयत् अहम् सभायाम् कश्मीर प्रकरणम् इस्लामोफोबिया इत्ये च् दृष्टि केन्द्रितम् करिष्यामि !
नाइजर रवाना होने से पहले, कुरैशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह दो दिवसीय बैठक में कश्मीर मुद्दे और इस्लामोफोबिया के बारे में बात करेंगे ! उन्होंने कहा मैं बैठक में कश्मीर मुद्दे और इस्लामोफोबिया पर ध्यान केंद्रित करूंगा !
अहम् सभायाम् मुस्लिम उम्माह (राष्ट्र) इत्यस्य सम्मुखम् आगमनम् प्रकरणेषु चर्चाम् करिष्यामि ! तु वस्तुतः कुरैशीयाः अयम् कथनं ओआईसी इत्येन प्रसृते कथनस्य विरुद्धमस्ति !
हम बैठक में मुस्लिम उम्माह (राष्ट्र) के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे ! हालांकि कुरैशी का यह बयान ओआईसी द्वारा जारी किए गए बयान के बिल्कुल उलट है !
विदेशमंत्री: अकथयत् तत सभायाः कालम् सः इस्लामिक देशानां स्व समकक्षै: सह द्विपक्षीय सभानि अपि करिष्यति ! सः अकथयत् ओआई सी इत्यस्य सदस्य अंतरराष्ट्रीय प्रकरणेषु स्व प्रतिक्रियाम् दाष्यन्ति मुस्लिम बहु देशै: च् संयुक्त रूपेण इत्येन विकसितं कृतस्य प्रयासम् करिष्यते !
विदेश मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान वह इस्लामिक देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे ! उन्होंने कहा ओ आई सी के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे और मुस्लिम बहुल देशों द्वारा संयुक्त रूप से इसे विकसित करने का प्रयास किया जाएगा !
पकिस्तान सततं कश्मीरस्य अन्तर्राष्ट्रिकरणे संलग्नयति तु परिताया तेन पराजितम् अभव्यते ! ओआईसी इत्यस्य इति निर्णयम् भारताय विजयस्य रूपे परिदृष्यते !
पाकिस्तान लगातार कश्मीर का अंतर्राष्ट्रीकरण करने में जुटा रहता है लेकिन हर तरफ से उसे मुंह की खानी पड़ी है ! ओआईसी के इस फैसले को भारत के लिए जीत के रूप में देखा जा रहा है !