राष्ट्रीय जनता दलस्य (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव: एकम् जनसभायाम् अकथयत् तत लालू महोदयस्य शासने निर्धन वक्ष उच्चै कृत बाबू साहब इत्यस्य सम्मुखम् चलति स्म ! यत् कार्मिक: कार्यम् करिष्यति तेन सम्मानम् प्राप्यिष्यति ! यत् असाधु कार्यम् करिष्यति तेन दंडम् प्राप्यिष्यति !
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में कहा कि लालू जी के शासन में गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे ! जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा ! जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी !
इत्ये भाजपा नेता बिहारस्य च् उपमुख्यमंत्री: सुशील मोदी: आपत्तिम् अव्यक्तयते ! सः अकथयत् तत आरजेडी अद्य रोहतासस्य सभायाम् सवर्ण जातिनां प्रति आपत्तिजनकम् टिप्पणिका कृतमस्ति ! आरजेडी उच्च जातिनां १० प्रतिशत आरक्षणस्य अपि विरोधम् कृतवान स्म !
इस पर बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आपत्ति जताई है ! उन्होंने कहा कि RJD ने आज रोहतास की सभा में सवर्ण जातियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है ! आरजेडी ने ऊंची जातियों के 10% आरक्षण का भी विरोध किया था !
सुशील मोदी: अकथयत् नेता प्रतिपक्ष सवर्ण जातिनि अपशब्द दत्त: यत् वार्तानि अकथयत् तः बहु निंदास्पदम् सन्ति ! आरजेडी इत्यस्य पूर्ण राजनीति भूरा बाल इति स्वच्छ कृतस्य रहति ! अर्थतः भूमिहारस्य, राजपूतस्य, ब्राह्मणस्य, कायस्थस्य च् समापन् कुर्वन्तु ! इयम् सम्प्रति जात-पात इत्यस्य राजनीति करोति !
सुशील मोदी ने कहा नेता प्रतिपक्ष ने सवर्ण जातियों को गाली देते हुए जो बातें कही हैं वो बहुत निंदाजनक हैं ! आरजेडी की पूरी राजनीति सवर्णों को गाली देने की रही है ! इनकी पूरी राजनीति भूरा बाल साफ करने की रही है ! यानी भूमिहार, राजपूत ब्राह्मण और कायस्थ का खात्मा कर दो ! ये अब फिर जात-पात की राजनीति कर रहे हैं !
रोहतासे तेजस्वी: नीतीश कुमारे लक्ष्यम् लक्ष्यत: तत सीएम इतम् एकम् अतिरिक्त अवसरम् किं दातव्ये यत् रोजगारम् न दातव्ये निर्धनता समाप्ये समर्थ: न अभवत् ! यदा प्रवासी उलझ्झयते, तर्हि तस्य हेलीकॉप्टर इति कुत्रासीत् ? तदा नीतीश महोदयः अकथयत्, भवान् यत्रास्ति, तत्रैव अस्थायते !
रोहतास में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को एक और मौका क्यों दिया जाए जो रोजगार नहीं दे पाए और गरीबी को मिटाने में नाकाम रहे ! जब प्रवासी फंस गए, तो उनका हेलिकॉप्टर कहां था ? तब नीतीश जी ने कहा, आप जहां हैं, वहीं रहिए !
तत्रैव मुख्यमंत्री: नीतीश कुमारः मुजफ्फरपुरे सकरा विधानसभा क्षेत्रे जनसभाम् सम्बोधित: अकथयत् बिहारे पातकम् न्यूनम् अभव्यते ! कुत्रचित राज्य सर्कारम् सम्प्रति त्रयविंशतीनि क्रमांके अस्ति ! सर्कारस्य आंकड़ानां अनुरूपम् वयं केवलं कार्ये रुचिम् धारयति, स्वयमस्य प्रचारे न !
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में सकरा विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा बिहार में अपराध कम हो गया है ! क्योंकि राज्य सरकार अब 23वें नंबर पर है ! सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, हम केवल काम में दिलचस्पी रखते हैं, खुद के प्रचार में नहीं !
यस्य पार्श्व कश्चित ज्ञानम् अनुभवं वा नास्ति, ते स्व सलाहकारानां कथने मम विरुद्धम् बदन्ति ! वयं अभियाने रूचिम् नास्ति, वयं भाई- भतीजावाद इत्यस्यदा चिन्तितमस्ति ! वयं सम्पूर्ण बिहारम् एकम् कुटुम्बस्य रूपे मान्यन्ति तु केचन जनेभ्यः केवलम् सम्बन्धैव तस्य कुटुंबमस्ति !
जिनके पास कोई ज्ञान या अनुभव नहीं है, वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं ! हमें अभियान में दिलचस्पी नहीं है, हम भाई-भतीजावाद के बारे में चिंतित हैं ! हम पूरे बिहार को एक परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए केवल रिश्तेदार ही उनका परिवार है !