गुपकार गठबंधनं भाजपाम् गुपकार गैंग इत्यस्य नाम अददात् ! भाजपायाः कथनमस्ति तत कांग्रेस तम् समूहस्य अंशम् निर्मित्वा तम् धाराम् पुंर्नीये सहभागिम् निर्मयति यः जम्मू-कश्मीरस्य स्थितिम् असाधुम् कृतवान ! एकम् प्रकारेण कांग्रेसमपि गुपकारस्य द्वितीय घटक दलानां भांति भूमिस्य स्वर्गम् क्षति कृतस्य प्रयत्ने संलग्नयति !
गुपकार गठबंधन को बीजेपी ने गुपकार गैंग का नाम दिया है ! बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस उस गैंग का हिस्सा बनकर उस धारा को वापस लाने में सहभागी बन रही है जिसने जम्मू – कश्मीर का बेड़ा गर्क किया ! एक तरह से कांग्रेस भी गुपकार के दूसरे घटक दलों की तरह धरती के स्वर्ग को बर्बाद करने की कोशिश में जुट गई है !
तु विपक्षस्य तीक्ष्ण नकारस्य उपरांत कांग्रेसस्य प्रत्येन स्वच्छकम् आगतवान तत तः डीडीसी इत्यस्य निर्वाचने गुपकारेण सह नास्ति ! तु असमस्य उपमुख्यमंत्री: हिमंता विस्वा सरमा: कांग्रेसे लक्ष्यम् अलक्ष्यत् !
हालांकि विपक्ष के कड़े ऐतराज के बाद कांग्रेस की तरफ से सफाई आई कि वो डीडीसी के चुनाव में गुपकार के साथ नहीं है ! लेकिन असम के डिप्टी सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है !
राष्ट्रीय परिदृश्ये कांग्रेसस्य वर्तमान भूमिका संदिग्धमस्ति ! इयम् देशस्य एकताय असाधु अस्ति ! गुपकार समूहात् युद्धस्य तस्य वर्तमान निर्णयम् परिलक्ष्यति तत ताः शनैः-शनैः अलगाववादी प्रक्रियाम् प्रति बर्ध्यन्ति !
राष्ट्रीय परिदृश्य में कांग्रेस की वर्तमान भूमिका संदिग्ध है ! यह देश की एकता के लिए बुरा है ! गुपकार गैंग से लड़ने का उनका हालिया निर्णय दिखाता है कि वे धीरे-धीरे अलगाववादी प्रक्रिया की ओर बढ़ रहे हैं !
का कांग्रेसम् धारा ३७० इत्यस्य पुनर्स्थापनस्य समर्थनम् करोति ? तः अकश्चित अस्पष्टतायाः भारतीय जनानि स्पष्टम् करणीय ! गुपकार समूहस्य एकमात्र उद्देश्य इत्येन पुनर्स्थापन कृतमस्ति ! कांग्रेसम् स्व प्रारम्भिक दिवसेभ्यः बहु द्रुतम् गतवान राष्ट्रीय अखंडताम् च् विस्मृतवान !
क्या कांग्रेस धारा 370 की बहाली का समर्थन करती है ? उन्हें बिना किसी अस्पष्टता के भारतीय लोगों को यह स्पष्ट करना चाहिए ! गुपकार गिरोह का एकमात्र उद्देश्य इसे बहाल करना है ! कांग्रेस अपने शुरुआती दिनों से बहुत दूर चली गई और राष्ट्रीय अखंडता को भूल गई !
अनुच्छेद ३७० इत्यस्य पुनर्स्थापने गुपकार गठबंधनं कदापि चिनस्य समर्थनस्य वार्ताम् करोति तर्हि कदापि पकिस्तानस्य ! फारूक अब्दुल्ला: अकथयत् तत येन प्रकारेण भारत सर्कारम् निर्णयम् कृतवान तत् अत्रस्य स्थानीय जनानां भावनायाः विरुद्धमासीत् !
अनुच्छेद 370 की वापसी पर गुपकार गठबंधन कभी चीन के समर्थन की बात करता है तो कभी पाकिस्तान के ! फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह से भारत सरकार ने फैसला किया वो यहां के स्थानीय लोगों की भावना के खिलाफ था !
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अकथयत् तत सा जम्मू-कश्मीरस्य ध्वजम् तर्हि उत्थाष्यति ! तु यदैव ३७० इत्यस्य पुनर्स्थापन न भव्यते सा त्रिवर्णम् न उत्थाष्यति ! तु परितेन आलोचनायाः उपरांत सा स्व कथनेन परिवर्तितवान !
पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के झंडे को तो उठाएंगी ! लेकिन जब तक 370 की बहाली नहीं हो जाती है वो तिरंगा नहीं उठाएंगी ! लेकिन हर तरफ से आलोचना के बाद वो अपने बयान से पलट गईं !
तु यदा गुपकारम् अकथयत् तत डीडीसी इति निर्वाचने कांग्रेसमपि तेन सहास्ति तर्हि राजनीति उद्दतम् अभवत् ! गृहमंत्री: अमित शाह: स्पष्टम् अकथयत् तत गुपकारस्य जनाः यदि देशस्य भावानां न ज्ञाष्यते तर्हि अपकृष्यते !
लेकिन जब गुपकार ने कहा कि डीडीसी चुनाव में कांग्रेस भी उनके साथ है तो सियासत गरमा गई ! गृहमंत्री अमित शाह ने साफ साफ कहा कि गुपकार के लोग अगर देश की भावना को नहीं समझेंगे तो डूब जाएंगे !