फोटो साभार ANI
पश्चिम बंगस्य पश्चिम वर्धमान जनपदे शानिवासरम् तृणमूल कांग्रेसम् भाजपाया: च् मध्य घातम् अभव्यते,यस्मिन् केचन जनः आहत: अभव्यते !
पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए !
आसनसोले एकम् सभायाः कालम् टीएमसी कार्यकर्ता: गोलक: अक्षिपत्,यस्य उपरांत स्थितिम् नियन्त्रणे नीयताय अवसरे आरक्षक बलम् अप्रेषयत् ! केचन गृहेषु ट्रोटनस्य वार्तानि अपि सम्मुखम् आगतवन्तः !
आसनसोल में एक रैली के दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने बम फेंके,जिसके बाद हालात को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पुलिस बल को भेजा गया ! कुछ घरों में तोड़फोड़ की बातें भी सामने आई हैं !
केंद्रीय मंत्री: आसनसोलात् सांसदः च् बाबुल सुप्रियो: इति घटनायाः पश्च स्थानीय टीएमसी नेतृणाम् हस्त भवस्य कथनं कथ्यते ! सः अकथयत् तत कोयला इति खनन दस्युया संलग्न्यत् जनानां हस्तापि इति घटनायाम् सन्ति !
केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने इस घटना के पीछे स्थानीय टीएमसी नेताओं का हाथ होने की बात कही है ! उन्होंने कहा कि कोयला खनन माफिया से जुड़े लोगों का हाथ भी इस घटना में है !
भाजपा टीएमसी च् कार्यकर्तृणाम् मध्य अयम् घातम् तदा अभवत् यदा भाजपाया: राज्यव्यापी अभियानं अधिकम् अन्याय न (आर नोई अन्याय) इत्यस्य अनुरूपम् दलस्य सभाम् बराबानी परिवर्तने प्राप्तम् ! भाजपायाः दृढ़कथनमस्ति तत तस्य सप्त कार्यकर्ता: इति घाते आहत अभव्यते !
बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प तब हुई जब बीजेपी के राज्यव्यापी अभियान और अन्याय नहीं (आर नोई अन्याय) के तहत पार्टी की रैली बराबानी मोड़ पर पहुंची ! बीजेपी का दावा है कि उसके सात कार्यकर्ता इस झड़प में घायल हुए हैं !
स्थानीय भाजपा नेता लखन घोरुई: आरोपम् आरोपयत् तत टीएमसी इत्यस्य कार्यकर्तानि गोलिका चालयतु गोलकम् च् अक्षिपत्,यस्मिन् ५-७ जनाः आहत: अभव्यते ! तस्य अयमपि अकथयत् तत आरक्षकेन सहयोगम् याचनायाः उपरांतमपि कश्चित कार्यवाहिम् न अग्रिह्यते !
स्थानीय बीजेपी नेता लाखन घोरूई ने आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने फायरिंग की और बम फेंके, जिसमें 5-7 लोग घायल हो गए ! उनका यह भी कहा कि पुलिस से मदद मांगे जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया !
घटनायाः परिवादतः भाजपाया: प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष: अकथयत् तत पश्चिम बङ्गे विधि व्यवस्थां ध्वस्तम् अभव्यते ! भाजपाया: सत्तायाम् आगमनस्य उपरांतैव राज्ये विधि व्यवस्थां सुदृढ़ भविष्यति !
घटना की निंदा करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है! बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ही राज्य में विधि व्यवस्था बहाल होगी !
तत्रैव,सत्तारूढ़ टीएमसी इति अरोपानां खंडित: येन भाजपाया: आंतरिक कलहम् अकथ्यते ! टीएमसी इत्यस्य प्रवक्ता कुणाल घोष: अकथ्यत् अयम् घातम् भाजपायाः आंतरिक कलहस्य परिणाममस्ति ! टीएमसी इति घटनायाम् सम्मिलितं नास्ति ! भगवा दलम् वयं कुप्रसिद्ध कृताय येन मुद्दा इति निर्मयस्य प्रयत्नम् करोति !
वहीं,सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई करार दिया ! टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, यह झड़प भाजपा के अंदरुनी झगड़े का नतीजा है ! टीएमसी इस घटना में शामिल नहीं है ! भगवा पार्टी हमें बदनाम करने के लिए इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है !