16.1 C
New Delhi

पीएम मोदीयाः सफलतायाः कथानकम् कथ्यते जम्मू-कश्मीर डीडीसी इत्यस्य प्रथम निर्वाचनम् ! पीएम मोदी की सफलता की दास्तां कहते जम्मू-कश्मीर डीडीसी के प्रथम चुनाव !

Date:

Share post:

जम्मू कश्मीरे जनपद विकास परिषदस्य निर्वाचनाय पंचायत उपनिर्वाचनाय शानिवासरम् मतदानम् चलति इति कालम् मतदान केंद्रेषु जनेषु अति उत्साहमस्ति !

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव एवं पंचायत उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है और इस दौरान मतदान केद्रों पर लोगों में भारी उत्साह है !

अनुच्छेद ३७० इत्यस्य अधिकतर प्रावधानानि समापनस्य उपरांत पश्चिमी पकिस्तानात् आगतवान शरणार्थी,वाल्मीकि गोरखा इत्यादि च् समुदायस्य जनः सम्प्रति जम्मू कश्मीरे स्थानीय निर्वाचने मतदानम्,भूमि क्रिणिनम् दाशेभ्यः आवेदनम् कृतस्य पात्रम् भव्यते ! ते निर्वाचनमपि रण्शक्नोति !

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थी, वाल्मीकि और गोरखा आदि समुदाए के लोग अब जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनाव में वोट डालने, जमीन खरीदने एवं नौकरियों के लिए आवेदन करने के पात्र हो गये हैं ! वे चुनाव भी लड़ सकते है !

५ अग्रस्त २०१९ तमम् केन्द्रम् जम्मू कश्मीरस्य विशेषमम्स्थितिम् समाप्तम् क्रियते स्म तेन च् जम्मू कश्मीर लद्दाख वा द्वय केंद्र शासित प्रदेशयो विभक्तयत् स्म ! अस्य उपरांत सरकारः बहु विधि प्रारम्भयते यस्मिन् भूमि नागरिकताया च् संलग्न्यत् विधिमपि सम्मिलितं सन्ति !

पांच अगस्त 2019 को केंद्र ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और उसे जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था ! इसके बाद सरकार ने कई कानून लागू किए जिनमें जमीन और नागरिकता से जुड़े कानून भी शामिल हैं !

वार्तानि सूचनायाः अनुरूपम् जम्मूयाः बाह्य प्रान्तरस्य अखनूर प्रखण्डस्य कोट घारियाम् एकम् मतदान केन्द्रस्य बाह्य कतारे स्थितं पश्चिम पकिस्तान शरणार्थी समुदायस्य युवती सुजाती भारती अकथयत् अहम् समानता,न्याय स्वतन्त्रता यथाच् शब्द शृणुन् अद्य च् अहम् इति शब्दानां सदार्थ अनुभवामि !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू के बाहरी इलाके के अखनूर प्रखंड के कोट घारी में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़ी पश्चिम पाकिस्तान शरणार्थी समुदाय की युवती सुजाती भारती ने कहा हमने समानता, न्याय एवं आजादी जैसे शब्द सुने हैं और आज हम इन शब्दों के असली मायने महसूस कर रहे हैं !

भारती विशेषम्स्थितिम् निवर्ताय केन्द्रस्य निर्णाय तेन साधुवादम् दत्तवान अकथयत् च् तत तस्य समुदायस्य जनः ७० वर्षस्य उपरांत स्थानीय निर्वाचने स्व मताधिकारस्य प्रयोगम् कुर्वन्ति !

भारती ने विशेष दर्जा हटाने के केन्द्र के फैसले के लिए उसे धन्यवाद दिया और कहा कि उसके समुदाय के लोग 70 साल के बाद स्थानीय चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

भारती अकथयत् तत सा मूलनिवासिन् रूपे कतारे मुक्तम् अनुभवति ! सा अकथयत् तत अंतम् सप्त दशकस्य दीर्घसंघर्षस्य उपरांत न्यायम् प्राप्तम् !

भारती ने कहा कि वह स्थायी निवासी के रूप में कतार में मुक्त महसूस कर रही है ! उसने कहा कि आखिरकार सात दशक के लंबे संघर्ष के बाद न्याय मिला !

संसदीय निर्वाचनम् त्यक्तवा अयम् शरणार्थी पूर्व वर्ष एव जम्मू कश्मीरे विधानसभा,पंचायत नगरीय स्थानीय निकाय च् निर्वाचने मतदानेन वंचितमासीत् !

संसदीय चुनाव छोड़कर ये शरणार्थी पिछले साल तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा, पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान से वंचित थे !

अन्य मतदाता बिशन दासः (६७) अकथयत् तत सः अतीतं न स्मरणयन् इच्छति तु सः उज्ज्वल भविष्यस्य आशामस्ति यस्मिन् तस्य वंशज बाह्य अगतेन दाशानि लभशक्नोति !

अन्य मतदाता बिशन दास (67) ने कहा कि वह अतीत को नहीं याद करना चाहते हैं लेकिन उन्हें उज्ज्वल भविष्य की आस है जिसमें उनके वंशज बाहर जाए बिना नौकरियां पा सकते हैं !

सः अकथयत् अहम् सशक्तम् अभवन् ! प्रथम कश्चितमपि मतम् याचनाय अस्माकं अत्र न आगते स्म ! अद्य प्रत्येक उम्मीदवारम् त्रयदा द्वारे आगतवान ! साधुवाद मोदी: !

उन्होंने कहा हम सशक्त हो गये ! पहले कोई भी वोट मांगने के लिए हमारे यहां नहीं आया करता था ! आज हर उम्मीदवार तीन बार दरवाजे पर आया ! धन्यवाद मोदी !

इति केंद्र शासित प्रदेशे अर्धेकम् लक्षात् अधिकम् शरणार्थी सन्ति ! अष्ट चरणेषु भवति डीडीसी निर्वाचनस्य प्रथम चरणे ४३ निर्वाचन क्षेत्रेषु मतदानम् भविष्यति यस्मिन् २५ कश्मीरे १८ जम्मूयाम् च् स्तः ! प्रातः सप्त वादनम् मतदानम् आरम्भयते यत् द्वय वादनम् समाप्तम् अभवत् !

इस केंद्र शासित प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक शरणार्थी हैं ! आठ चरणों में हो रहे डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा जिनमें 25 कश्मीर में और 18 जम्मू में हैं ! सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दो बजे समाप्त हुआ !

सम्पूर्ण १४७५ उम्मीदवारेषु २९६ प्रथम चरणे निर्वाचन क्षेत्रे सन्ति ! तस्मिन् १७२ कश्मीर घट्य: १२४ जम्मू क्षेत्रे सन्ति ! जम्मू कश्मीरे १२१५३ पंचायत निर्वाचन क्षेत्रेषु अपि निर्वाचनम् भवन्ते !

कुल 1,475 उम्मीदवारों में 296 पहले चरण में चुनाव मैदान में हैं ! उनमें 172 कश्मीर घाटी और 124 जम्मू क्षेत्र में हैं ! जम्मू कश्मीर में 12,153 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में भी चुनाव हो रहे हैं !

तस्मिन् ११८१४ कश्मीर घट्याम् ३३९ जम्मूयाम् च् सन्ति ! प्रथम चरणे १६४४ मतदान केन्द्रम् अनिर्मयते सप्त लक्ष च् मतदाता सन्ति ! तस्मिन् कश्मीरे ३.७२ लक्ष जम्मूयाम् ३.२८ लक्ष मतदाता सन्ति !

उनमें 11,814 कश्मीर घाटी में और 339 जम्मू में हैं ! पहले चरण में 1644 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और सात लाख मतदाता हैं ! उनमें कश्मीर में 3.72 लाख और जम्मू में 3.28 लाख मतदाता हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

After Sambhal, Varanasi, now Bareilly and Aligarh… where have the Mandirs been found closed so far?

In many cities of Uttar Pradesh, closed or illegally occupied temples are being found. This trend that started...

Germany Christmas Market Attack – Over 10 dead after a Saudi Fugitive drove his car into crowd

At a Christmas market in the German city of Magdeburg, a car drove into a crowd of people....

Arakan Army in western Myanmar claims to have captured a major regional army headquarters

A powerful ethnic armed group in western Myanmar claimed Friday to have scored a major victory in the...

‘Trudeau failed in the biggest job’, says Jagmeet Singh as NDP set to vote to bring Trudeau government down

In what comes as a major setback for Canadian PM Justin Trudeau, his former ally Jagmeet Singh of...