प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: भौमवासरम् कच्छस्य एकदिवसस्य भ्रमणं करिष्यति ! इति कालम् सः केचन परियोजनानां शिलान्यासं करिष्यति जनपदे च् धोरदोयाः कृषकै: कलाकारै: च् सह संवादम् करिष्यति !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार कच्छ के एक दिन का दौरा करेंगे ! इस दौरान वह कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जिले में धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे !
एक सरकारी विज्ञप्तियां सोमवासरम् अबद्यते तत मोदी: मुख्यमंत्री विजय रूपाणीयाः उपस्थितियाम् खावड़ायाम् विश्वस्य सर्वात् वृहद मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क इत्यस्य अरब सागर तटस्य पार्श्व च् मांडवीयाम् लवणयुक्त जलम् प्रयोग योग्यम् निर्माणम् एकस्य संयन्त्रस्य डिजिटल इति प्रकारेण शिलान्यासं करिष्यति !
एक सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि मोदी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास करेंगे !
अबद्यते तत ३०००० मेगावाट इत्यस्य मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क इत्ये सौर्य संयंत्रस्य पवनचक्कियाः च् सहयोगेन ऊर्जा उत्पादनम् करिष्यते ! सः कच्छ सौराष्ट्र क्षेत्रे च् लवणयुक्त जलम् प्रयोग योग्यम् निर्माणम् चत्वारः अन्य संयंत्राणां शिलान्यासं करिष्यति !
बताया गया है कि 30,000 मेगावाट का मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क में सौर पैनल और पवनचक्की की मदद से ऊर्जा पैदा की जाएगी ! वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे !
पीएम मोदियाः भ्रमणम् इत्यापि विशेषं बदनोति कुत्रचित गुजरातस्य इति प्रान्तराणां जनः दीर्घ कालात् इति प्रकारस्य प्रोजेक्ट्स इत्यस्य याचनां करोति स्म !
पीएम मोदी के दौरे को इसलिए भी खास बताया जा रहा क्योंकि गुजरात के इन इलाकों के लोग लंबे से इस तरह के प्रोजेक्ट्स की मांग कर रहे थे !
खावड़ायाम् विश्वस्य सर्वात् वृहद मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क इति,मांडवीयाम् लवणयुक्त जलम् प्रयोग योग्यम् निर्माणम् संयंत्रम्,कच्छ जनपद सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ,सरहद डेयरी इत्येन स्थापितं कृतं एकम् संयंत्रम् !
खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क,मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाला संयंत्र,कच्छ जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ,सरहद डेयरी द्वारा स्थापित किए जाने वाले एक संयंत्र !
सः कच्छ जनपद सहकारी दुग्ध उत्पादक संघम्,सरहद डेयरी इत्येन स्थापितं कृतं एकस्य संयन्त्रस्यापि शिलान्यासं करिष्यति !
वह कच्छ जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, सरहद डेयरी द्वारा स्थापित किए जाने वाले एक संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे !
इति संयन्त्रे द्वय लक्ष लीटर इति दुग्धम् शोधन कृतस्य क्षमतां भविष्यति ! विज्ञप्तियाम् अकथ्यते तत सः केन्द्रस्य राष्ट्रीय कृषि विकास योजनायाः अनुरूपम् डेयरी इति संयन्त्रस्यापि शिलान्यासं करिष्यति ! प्रधानमंत्रीयाः सांये नव हस्तिनापुरे प्रत्यागच्छस्य कार्यक्रमास्ति !
इस संयंत्र में दो लाख लीटर दूध को शोधन करने की क्षमता होगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि वह केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे ! प्रधानमंत्री के शाम में नयी दिल्ली लौट जाने का कार्यक्रम है !