टीम इंडिया इति शानिवासरम् आस्ट्रेलियायाम् स्व प्रथम बाह्य सेशन इति कृतवान,तु तस्य प्रान्तरस्य पार्श्व एकम् गम्भीर्य दुर्घटनाम् अभवत् ! टीम इंडिया इत्यस्य सर्वाणि क्रीडका: सुरक्षितम् सन्ति सिडनीयाः च् ओलंपिक पार्क इति आवासे न्यबसते !
टीम इंडिया ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला आउटडोर सेशन किया, लेकिन उनके इलाके के पास एक गंभीर हादसा हुआ ! टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और सिडनी के ओलंपिक पार्क होटल में ठहरे हुए हैं !
तु वायुयान दुर्घटना ग्रस्तस्य घटनायाः प्रति ज्ञायस्य उपरांत आवासे बसेयत् जनानां मध्य भयस्य स्थितिम् अनिर्मयते ! ज्ञानम् अप्राप्यत् तत भारतीय टीम इति येन आवासे न्यबसत्, तत्रात् निकषा लगभगम् ३० महाल्वम् द्रुतम् इयम् वायुयान दुर्घटनाग्रस्तम् अभवत् !
हालांकि प्लेन क्रैश की घटना के बारे में जानने के बाद होटल में रह रहे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है ! जानकारी मिली है कि भारतीय टीम जिस होटल में रुकी है, वहां से करीब 30 किमी दूर यह प्लेन क्रैश हुआ !
सिडनीयाः ओलंपिक पार्क इति आवासे भारतीय कन्दुकक्रीड़ा दलस्य क्रीडकै: सह तत्रस्य स्थानीय कन्दुकक्रीडक: केचन पाद कन्दुक क्रीडक: चपि न्यबसते ! वार्तामस्ति तत वायुयान दुर्घटनाग्रस्तस्य घटनाम् क्रोमर क्रीड़ाक्षेत्रे अभवत् ! इति कालम् क्वारंटीन इत्ये न्यबसते सर्वाणि क्रीडकेषु भयम् अनिर्मयते !
सिडनी के ओलंपिक पार्क होटल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ वहां के स्थानीय क्रिकेटर और कुछ फुटबॉलर भी ठहरे हैं ! खबर है कि प्लेन क्रैश की घटना क्रोमर पार्क में हुई है ! इस समय क्वारंटीन में रह रहे सभी खिलाड़ियों में डर बना हुआ है !
क्रोमर पार्क इत्यस्य निकषा एव कन्दुक क्रीड़ा पाद कंदुकस्य च् मैच इति क्रीडतः स्म ! वायुयान अपि गत्वा क्षेत्रैव दुर्घटनाग्रस्तम् अभवत् ! साधु वार्ता इयमस्ति तत वायुयान इदृशी स्थानम् गत्वा दुर्घटनाग्रस्तम् अभवत् यत्रात् शेष जनः द्रुते आसीत् ! यदा वायुयानम् क्षेत्रस्य प्रति क्रीडका: अगच्छत् अपश्यत्,तर्हि ते धवित्वा स्व प्राणम् अरक्षयत् !
क्रोमर पार्क के नजदीक ही क्रिकेट और फुटबॉल के मुकाबले खेले जा रहे थे ! प्लेन भी जाकर मैदान में ही क्रैश हुआ ! अच्छी बात यह रही कि प्लेन ऐसी जगह जाकर क्रैश हुआ, जहां से बाकी लोग दूरी पर थे ! जब प्लेन को मैदान की तरफ खिलाड़ियों ने आते देखा, तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई !
एकम् वार्ता सूचनायाः अनुरूपम् क्रोमर कन्दुक क्रीड़ा सभायाः सीनियर वाईस प्रेसिडेंट इति घटनाम् प्रति अकथयत्, अहम् सर्वाणि सखानां प्रति आगाहम् कृतवान ! इयम् पश्य सर्वाणि क्रीडका: धावनम् आरम्भयते !
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रोमर क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने घटना के बारे में कहा, मैंने सभी साथियों की तरफ भागकर और चिल्लाकर उन्हें इस बारे में आगाह किया ! यह देख सभी खिलाड़ियों ने भागना शुरू कर दिया !
ज्ञायते तत इयम् वायुयान एकम् फ्लाइंग इति विद्यालयस्य आसीत्,यत् इंजन इत्यस्य असाधुयाः कारणात् दुर्घटनाग्रस्तम् अभवत् ! इति वायुयाने द्वय यात्रिम् आरूढ़मासीत् द्वयो च् सुरक्षितम् स्तः ! येन चिकित्सालये भर्ती इति अकार्यते !
जानकारी मिली है कि यह प्लेन एक फ्लाइंग स्कूल का था, जो इंजन की खराबी की वजह से क्रैश हुआ ! इस प्लेन में दो यात्री सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं ! इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है !
टीम इंडिया इति आईपीएल २०२० इत्यस्य सम्पन्न भवस्य उपरांत सिडनी प्रस्थानम् अभवत् स्म ! ४८ घटकानि एकांतवासे वासस्य उपरांत क्रीडका: प्रथम बाह्य शिक्षा सेशन इति कृतवान ! भारतीय दलम् सम्पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज इति क्रीडनाय ऑस्ट्रेलिया भ्रमणे गतवान ! द्वयो दलयो मध्य २७ नवम्बर इतम् प्रथम एकदिवसीय क्रीडष्यते !
टीम इंडिया आईपीएल 2020 के संपन्न होने के बाद सिडनी रवाना हुई थी ! 48 घंटे एकांतवास में रहने के बाद खिलाड़ियों ने पहला आउटडोर ट्रेनिंग सेशन किया ! भारतीय टीम संपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है ! दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर को पहला वनडे खेला जाएगा !