यूपी में बागपत के बाद अब उन्नाव में भी लव जेहाद का मामला सामने आया है | आरोप है कि अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक मुस्लिम युवक 16 साल की हिंदू किशोरी को बुलाकर साथ ले गया | घटना के बाद परिवार थाने में शिकायत करने पहुंचा | लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया, किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी कई दिनों से परेशान थी | उसे हसीब पुत्र हसीन नाम का एक लड़का तंग कर रहा था | नाबालिग की मां ने बताया कि 4 सितंबर की रात 10 बजे उनकी 16 वर्षीय पुत्री को पड़ोस का युवक अपने घर बुला ले गया। इसके बाद गांव के ही हसीब पुत्र हसीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटी का अपहरण कर लिया। पीड़ित के मुताबिक इसमें दीपक पुत्र कैलाश, सुनीता पत्नी कैलाश, अंकित पुत्र बालक राम, बिलासा पत्नी बालक राम आदि ने सहयोग किया। बेटी की खोजबीन के दौरान कैलाश के दरवाजे पर ही अपहरण करने वालों के चप्पल और मोबाइल भी मिले थे। उन्होंने बांगरमऊ कोतवाली में लिखित तहरीर दी और साथ में मोबाइल फोन भी दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार के मोबाइल पर लगातार धमकी दी जा रही है।
आखिरकार परिजनों को 60 किलोमीटर दूर एसपी से फरियाद लगाने के लिए आना पड़ा। इसके बाद परिजनों ने एसपी से मुलाकात करके पूरी घटना उन्हें बताई | जिसके बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया | किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे किशोरी के मां- बाप और भाई का रो- रोकर बुरा हाल है | हिंदू जागरण मंच के जिला प्रभारी मंत्री विमल द्विदी ने कहा कि लव जेहाद की यह कोई पहली घटना नहीं है | इससे पहले भी यूपी में तमाम जगहों पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं | लेकिन पुलिस हर बार मामलों को हल्के में लेकर निपटा देती है | पुलिस इन मामलों में सख्ती करे तो ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है | लव जिहाद के बढ़ते मामलों में जिस तरह का लापरवाह रवैया है पुलिस का उसी के कारण अपराधियों के हौसले इतने बढ़ते जा रहे है | पुलिस की इसी तरह की निष्क्रियता के चलते योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है | अगर योगी सरकार ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाये तो बहुत ही गंभीर परिणाम हो सकते है | हिन्दू समाज को अब एक जुट होकर इसके खिलाफ आवाज उतनी पड़ेगी, प्रशासन और सरकार के भरोसे कब तक बैठे रहोगे, जब तक भय पैदा नहीं करोगे जिहादियों के मन में तब तक कुछ नहीं हो सकता |