37.9 C
New Delhi

मोदी मोदी जपेन अधिकार पत्रम् न प्राप्यिष्यति विधायकानि क्षेत्रे गच्छन्तु – उत्तराखंड भाजपा प्रमुखम् ! मोदी मोदी जपने से टिकट नहीं मिलेगा विधायक क्षेत्र में जाएं – उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख !

Date:

Share post:

उत्तराखण्डस्य भाजपा प्रमुख बंशीधर भगतः वृहद बचनम् अददात् ! भगतः गुरूवासरम् अकथयत् तत विधायकानि अयम् न विचारणीय तत ते वर्ष २०२२ तमस्य विधानसभा निर्वाचनम् केवलं प्रधानमंत्री मोदिस्य नामस्य बलेन विजयिष्यति ! विधायक यदि अधिकार पत्रम् प्राप्तम् इच्छति तर्हि ते जनानाम् मध्य गमिष्यन्ते साधु च् प्रदर्शनम् करिष्यन्ते ! अग्रिम विधानसभा निर्वाचने ते विधायकानि अधिकार पत्रम् प्रापिष्यन्ति येषाम् प्रदर्शनम् साधु भविष्यन्ति !

उत्तराखंड के भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत ने बड़ा बयान दिया है ! भगत ने गुरुवार को कहा कि विधायकों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे साल 2022 का विधानसभा चुनाव केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे जीत जाएंगे ! विधायक यदि टिकट पाना चाहते हैं तो उन्हें जनता के बीच जाना होगा और बेहतर प्रदर्शन करना होगा ! आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हीं विधायकों को टिकट मिलेगा जिनका प्रदर्शन अच्छा होगा।

भगतः अकथयत् नरेंद्र मोदी: एकम् महान् नेता सन्ति यस्मिन् किमपि समावेशः नास्ति तु विधायकानि स्व निर्वाचन क्षेत्रे गमनीय जनैः च् मेलनीय ! विधायकानि स्व क्षेत्रस्य जनानाम् पीड़ानि चिंतानि वा ज्ञानीय ! अग्रिम निर्वाचने दलम् विधायकानि प्रदर्शनस्य आधारे अधिकार पत्रम् दाष्यति ! केवलं मोदी मोदी जपेन ते अधिकार पत्रम् न प्राप्यिष्यन्ति !

भगत ने कहा, नरेंद्र मोदी एक महान नेता हैं इसमें कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाना चाहिए और लोगों से मिलना चाहिए ! विधायकों को अपने क्षेत्र के लोगों की परेशानियां एवं चिंताओं को समझना चाहिए ! अगले चुनाव में पार्टी विधायकों के प्रदर्शन के आधार पर टिकट देगी ! केवल मोदी मोदी जपने से उन्हें टिकट नहीं मिल जाएगा !

भवतः प्रदर्शनेव भवतः निर्वाचनम् विजयते ! यत् अयम् विचार्यति तत मोदी नामस्य बलेन तस्य नौकाम् पारम् भविष्यति, ते असत् सन्ति ! इतिदा विधायकानि प्रदर्शनस्य आधारे अधिकार पत्रस्य बंटनम् भविष्यति ! तत्र भगतस्य इति बचने कांग्रेसम् लक्ष्यम् सन्धानति !

आपका प्रदर्शन ही आपको चुनाव जीता सकता है ! जो यह सोच रहे हैं कि मोदी नाम के सहारे उनकी नैय्या पार लग जाएगी, वे गलत हैं ! इस बार विधायकों के प्रदर्शन के आधार पर टिकट का बंटवारा होगा ! वहीं भगत के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है !

कांग्रेसम् बचने तीक्ष्ण प्रतिक्रियाम् अददात् !

कांग्रेस ने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है !

sabhar tweeter

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षम् सूर्यकांत धासमना: अकथयत् अहम् सत बचनम् प्रेषाय भगतम् साधुवाद ददामि ! सः मान्यते तत मोदी: उमंगम् समाप्तम् अभवत् अभवत् ! अतएव सः विधायकानि नेतारः स्व प्रदर्शनस्य आधारे मत याचयस्य सुझावम् ददाति ! भाजपाम् २०१७ विधानसभा निर्वाचनम् पीएम मोदिस्य मुखम् अग्रे स्थितित्वा योद्धत् स्म ! तेन च् बहु अमोघम् प्राप्यत् स्म !

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धासमना ने कहा, हम सही बयान जारी करने के लिए भगत को धन्यवाद देते हैं ! उन्होंने मान लिया है कि मोदी लहर समाप्त हो गई है ! इसलिए वह विधायकों एवं नेताओं को अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट मांगने की सलाह दे रहे हैं ! भाजपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे को आगे रखकर लड़ा था और उसे भारी सफलता मिली थी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Canadian police arrests 3 members of Lawrence Bishnoi Gang for killing of Khalistani Terrorist Nijjar; Will Canadian Govt apologize to India?

Canadian police said Friday that they have made three arrests in the slaying of a Khalistani Terrorist and...

Pro-Khalistan slogans raised at Justin Trudeau’s event, ‘Dissapointed’ India summons Canada diplomat

Pro-Khalistan chants filled the air during a Khalsa parade in Toronto where Canadian Prime Minister Justin Trudeau addressed...

Islamic Protesters slams Democracy, call for Islamic state in Germany

Some 1,000 protestors gathered in Hamburg’s Steindamm Street on Saturday, calling for an end to “dictatorship values,” according...

Surrender is a Sign of Strength

Zelensky's surrender would be a sign of commonsense.