राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्य उदयराजे भोंसले जी ने शपथ ली और शपथ के साथ ही उठ खड़ा हुआ एक विवाद!
हुआ ये कि शपथ पढ़ने के आखिर में उदयराजे जी ने “जय भवानी” “जय शिवाजी” शब्दों का उच्चारण किया! और इसी के साथ विपक्षी खेमे से शोर के साथ इसका विरोध शुरू हो गया।
माननीय सभापति वैंकेया नायडू जी ने उस शोर पर विपक्ष को नसीहत दी कि यह उनका घर नहीं है जो वो शोर मचायें तो वहीं सांसद उदयराजे भोंसले को भी सलाह दी कि इस तरह के शब्दों के उच्चारण को सदन के अंदर आगे से न करें!
कुछ समय पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने भी “श्रीराम” के जयकारे का विरोध करते हुए कहा था कि यह संसद की मर्यादा के खिलाफ है।
उदयराजे जी शिवाजी महाराज के वंशज हैं और उन्होंने साफ कर दिया कि यदि शिवाजी महाराज के नाम पर आपत्ति जताई गयी होती तो वे स्वयं स्तीफा दे देते! अब कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस इस बात पर मीडिया में अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि सभापति ने उदयराजे को फटकार लगाई लेकिन आप भी वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि किसे फटकार लगी और किसे सलाह दी गयी!
Author – Manav Shukla