पेरियार ने सच्ची रामायण लिखी,,,, ????
हिन्दू धर्म को कलंकित करने मे बहुत से लोगो ने जी तोङ कर मेहनत की है ।बहुत से बिके हुए कलमकारो की बहुत घटिया भूमिका रही हिन्दुत्व को गलत रूप मे खूब बङा चढा कर प्रस्तुत किया ।पेरियार के अनुसार शूद्र को हिन्दु धर्म मे निम्न समझते हैं ।तो थोङा स्मरण करें कि रामायण मे राम ने शबरी के झूठे बेर खाये थे ।अब यह मत कहना हम वामपंथी भी होठो मे चुंबन लेकर मुंह जूठा कर लेते हैं ।
पहले हिन्दुओ के सारे धर्म ग्रंथ जला दो ।
फिर मनमानी किताबे लिखकर हिन्दुओं को नीचा दिखाओ
इतिहास साक्षी है कि जहाँ भी वामपंथी होते है ।
वहां का सर्वनाश निश्चित है ।
भारत मे अनेक षड्यंत्र करके सभी पदो पर वामपंथी विचारधारा को पोषित किया ।
जिसने भारत मे जहर का काम किया ।
2014 से पहले का भारत जिसमे राम पर आक्षेप लगाकर हमारे आस्तित्व पर बहुत उंगलियां उठायी गयी । लेकिन अब देश मे राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार है जिसके फलस्वरूप राम मन्दिर का स्वप्न साकार होने जा रहा है ।
अब भी बहुत से वामपंथी संगठन इसी प्रयास में है कि यह निर्माण रूक जाये ।
राम मन्दिर तो बनेगा लेकिन हमे पेरियार की विचारधारा से भी लङने के लिए तैयार रहना चाहिए ।
क्योकी पैसे लेकर इस तरह की घृणित विचारधारा फैलाने वालो का एक बङा संगठन है जो समय आते ही सक्रिय हो जाता है ।
पत्रकारिता ,राजनीति लेखन यहाँ तक फिल्म उद्योग में भी ऐसे लोगो की उपस्थिति है जो भारत को हिन्दू धर्म से विहिन कर देना चाहते हैं
बङी चालाकी से ऐसी फिल्म बनाकर देवी देवताओं की छवि को धूमिल किया जाता है । इनके विरुद्ध कहने का साहस करना मौत को दावत देना है ।
खैर मौत तो जब आनी होगी तब आयेगी ।
पर भईया राम ने जीभ दी है सच बोलने के लिए ।
यह थी हमारे मन की बात
काहे की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे पास भी है।
Author – Shyama , Kanpur (UP)
बहुत सुंदर और सशक्त लेखनी 🤗👏🏼👏🏼
बहुत सटीक।
बहुत धारदार लेखन..👌👌
बहुत धरदार लेखन..👌👌