बरेली में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन के जरिए किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया। किसान सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री विपक्ष पर खूब बरसे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि किसानों की बेहतरी से विपक्ष को परेशानी है। किसानों के हक का 90 फीसदी चट कर जाने वाले बिचौलियों, दलालों की लड़ाई विपक्ष लड़ रहा है। एक झूठ को सौ बार बोलने वाली कम्युनिजम की थ्योरी कभी सफल नहीं होने वाली। हम सत्यमेव जयते को मानने वाले लोग हैं। सत्य के मार्ग पर चलेंगे और सच बोलेंगे। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जिनको किसानों के जीवन में परिवर्तन अच्छा नहीं लगता है। खेत से खलिहान, बीज से बाजार तक की सभी सुविधाएं मोदी जी किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। संतुलित उर्वरकों के प्रयोग से लागत घटाने के लिए हर किसान मो स्वायल हेल्थ कार्ड, 36 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी, सोलर पंप वितरण, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद, 72 घण्टे में भुगतान, हर खेत को पानी, फसल बीमा,प्रधान मंत्री किसान सम्मान आदि योजनाएं उसीका हिस्सा हैं। जिन लोगों ने हमेशा अन्नदाता के हक पर डकैती डाला है उनको किसानों को पूरी पारदर्शिता से मिलने वाले ये लाभ पसन्द नहीं आ रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को गुमराह किया गया कि एमएसपी समाप्त हो गई। जबकि हम न केवल इसकी गारंटी दे रहे बल्कि इसके दायरे और दाम को भी बढ़ाया है। बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो और किसानों को ज्यादा कीमत मिले इस लिए कृषि कानून लेकर आए हैं। किसान कहीं भी जा कर अपनी फसल बेच सकता है। उन्होंने कहा सरकार में आते ही हमने 36 लाख मी.टन गेहूं और 46 लाख मी.टन धान की खरीद की। जिसे आगे बढ़ाते हुए अगली बार 56 लाख मी. टन गेहूं और 52 लाख मी.टन धान खरीदा। अभी भी धान की खरीद हो रही है।
किसानों को गुमराह करने की साजिश रच रहा है विपक्ष- सीएम योगी
Date:
Share post: