उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिरोजाबाद जनपद के टूंडला में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार प्रेमपाल धनगर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
टूंडला के ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को गुंडाराज से मुक्ति मिली है। गुंडे या तो जेल गए या फिर ‘राम-नाम सत्य है’ की यात्रा पर। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी जब देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा था। उस समय भी उत्तर प्रदेश ने कोरोना में तेजी से रिकवरी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन में अभी तक कहीं कोई दंगा नहीं हुआ है। समाजवादी पार्टी के अराजक शासन से भाजपा ने मुक्ति दिलाई है। भाजपा ने तीन साल में तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी हैं। वहीं, राममंदिर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी कहा कि भाजपा के शासन में अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने जा रहा है। अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा ने ‘एक राष्ट्र एक निशान’ के संकल्प को साकार किया है। आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकी है।