उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस की रिकवरी रेट तेजी से बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग 9.4 प्रतिशत संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों में मरने वालों में 60 से अधिक की आयु के करीब 45 प्रतिशत लोग हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले प्रदेश में 176514 सैंपल्स की जांच की गई थी। अपर प्रमुख सचिव ने बताया कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस दिन एक विशेष अभियान चलाया जाए।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की प्रतिदिन जांच क्षमता एक लाख 76 हजार से अधिक होने पर संतोष व्यक्त किया है और परीक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए है। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 17 लाख 26 हजार 75 नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से स्वच्छता तथा सेनेटाइजेशन का विशेष अभियान प्रारम्भ हो रहा है, जो आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, रसायनों के छिड़काव का कार्य हर गांव, शहर, स्कूल, संस्था आदि में किया जाए। साथ ही सीएम योगी ने गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज तथा मेरठ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।