अखंड भारत की नींव रखने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश आज उनको नमन कर रहा है। आज देश भर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश राजभवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई जी जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में राजभवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
वहीं इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उन्हें याद किया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”भारतीय गणराज्य को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष, कुशल प्रशासक, अद्भुत संगठनकर्ता, भारत के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। आपका त्यागमय जीवन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत’ के निर्माण हेतु एक महान प्रेरणा है।”