11.1 C
New Delhi

आजम खानम् सततं प्राप्यति, कर्मस्य फलं ! आजम खान को लगातार मिल रहा है, करनी का फल !

Date:

Share post:

एक गीतम् भवन्तः शृणोष्यति यथा कर्म करिष्यति कश्चित तथा फलं दाष्यति भगवतः, इयमस्ति गीतायाः ज्ञानम्, अयमेव भवति, सीतापुर कारागारे क्षिपत् समाजवादी दलस्य सांसद आजम खानेन सह, तस्य समस्येषु सततं वृद्धिम् भवति ! उत्तर प्रदेशस्य योगी सरकार सम्प्रति सपा सर्कारस्य कार्यकालस्य कालम् गाजियाबादे लक्ष्मणनगरे च् निर्मयते हज गृहस्य निर्माण कार्यस्य अन्वेषणम् करिष्यते !

एक गीत आप लोगों ने सुना होगा जैसा कर्म करेगा कोई वैसा फल देगा भगवान, यह है गीता का ज्ञान, यही हो रहा है, सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के साथ, उनकी मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है ! यूपी की योगी सरकार अब समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद और लखनऊ में बनाए गए हज हाउस के निर्माण कार्य की जांच कराएगी !

वार्तास्य मान्यतु तर्हि राज्य सर्कारम् अस्य निर्माण कार्येषु अव्यवस्थास्य अज्ञायते ! राज्य सरकारे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्त नन्दी: इति प्रकरणे पी एम जन कल्याण योजनास्य अनुरूपम् अल्पसंख्यक विभागे कृतवान कार्यानां अन्वेषणम् विशेष अन्वेषण दलेन कृतास्य आज्ञाम् दत्तवान !

खबरों की मानें तो राज्य सरकार को इनके निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का पता चला है ! राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस मामले में पी एम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में कराए गए कार्यों की जांच एसआईटी से कराने का आदेश दिया है !

हमसफरे धराभीम !

हमसफर पर बुलडोजर !

आजम खाने सततं यू पी सर्कारस्य न्यायिक कार्यम् भवति ! केचन दिवस पूर्वेव रामपुर विकास प्राधिकरणम् आजम खानस्य भार्या तंजीन फातिमाया: हमसफर आश्रयम् त्रोटाय विज्ञप्ति प्रस्तुतवान स्म ! इति विज्ञाप्ते सः अकथ्यते स्म तत यदि सः इत्यस्य न त्रोटयति तर्हि पुनः प्रशासन स्वयम् इत्येन त्रोटिष्यति तथा इत्येन त्रोटयते यत् व्ययम् आगमिष्यति तस्यापि उगाहिम् करिष्यति !

आजम खान पर लगातार यू पी सरकार का न्यायिक कार्य हो रहा है ! कुछ दिन पहले ही रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था ! इस नोटिस में उन्हें कहा गया था कि यदि वह इसे नहीं तोड़ते हैं तो फिर प्रशासन खुद इसे तोड़ेगा तथा इसे तोड़ने में जो खर्चा आएगा उसकी भी वसूली करेगा !

फरवरी तः कारागारे क्षिपतस्ति आजम कुटुंबम् !

फरवरी से जेल में बंद है आजम परिवार !

साभार दैनिक भास्कर

आजम खान: पूर्वातेव बहु समस्यानाम् मेलनम् कुर्वन्ति ! पुत्रम् अब्दुल्ला आजम: विधायक भार्या तंजीन फातिमा च् इति वर्षम् फरवरी तः एव कारागारे क्षिपतस्ति, तस्मिन् भूमे अनधिकृत अधिपत्य, ४२० द्वितीय प्रकरणानि च् सन्ति ! अनधिकृत प्रमाण पत्रस्य आरोपे सरकारेण इयम् कार्यवाहिम् क्रियते ! आजम खान: अशीतेन बहु अभियोगानां मेलनम् कुर्वन्ति इति कालम् च् भार्या सह कारागारे स्तः !

आजम खान पहले से ही कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं ! बेटे अब्दुल्ला आजम और विधायक पत्नी तंजीन फातिमा इस साल फरवरी से ही जेल में बंद हैं, उन पर जमीन पर अवैध कब्जा, 420 और दूसरे मामलों हैं ! फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई ! आजम खान 80 से ज्यादा मुकदमों का सामना कर रहे हैं और इस समय पत्नी संग जेल में है !

साभार गूगल

षड्यंत्रम् कृत्वा पुत्रम् अब्दुल्लास्य द्वय जन्म प्रमाणपत्र निर्मतस्य आरोपे कारागारे क्षिपत् आजम खान: केचन मासम् पूर्वम् स्व दुःख बदतु अकथयत् स्म तत कारागारे तेन सह आतंकी यथा व्यावहारते ! कारागारे स्थान्तरित कालम् आजम: पत्रकारै: वार्ता कृतं अकथयत् स्म, संपूर्ण देशम् ज्ञायन्ति तेन सह किं भवति ! तस्य पीड़ात् स्पष्टम् भवति अयम् तस्य कृतस्य फलमस्ति !

साजिश करके बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में जेल में बंद आजम खान ने कुछ महीने पहले अपना दर्द बयान करते हुए कहा था कि जेल में उनके साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया जा रहा है ! जेल में ट्रांसफर होने के दौरान आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, पूरा मुल्क जानता है कि उनके साथ क्या हो रहा है ! उनके दर्द से स्पष्ट हो रहा है यह उनके करनी का फल है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

The UGC’s Equality Regulations : Navigating the Complexities of Caste-Based Discrimination in Higher Education

The University Grants Commission (UGC) in India is currently at the center of a heated debate surrounding its...

The Unlikely Game-Changer: How Devendra Fadanvis Outmaneuvered Thackeray and Sharad Pawar in Maharashtra’s Nagar Nigam Elections

In a stunning turn of events, the recent Nagar Nigam (Municipal Corporation) election results in Maharashtra have left...

USA’s Aggressive Talks on Greenland: A Potential Threat to NATO and European Union Unity

The United States’ recent aggressive talks on Greenland have sparked concerns among European nations and raised questions about...

USA’s Changing Statements about PM Modi: A Miscalculated Step Taken by the Trump Administration

The diplomatic relations between the United States and India have been a subject of interest in recent times,...