बी एस पी प्रमुख मायावती योगी आदित्यनाथ सरकारे आरोपम् आरोपयति ! सा ट्वीतेन अकथयत् तत येन प्रकारेण सपा सरकारे ब्राह्मणानां, दलितानां मुसलमानानां वा उत्पीड़नम् अकरोत् स्म, सम्प्रति तथैव वर्तमान भाजपा सरकारैपि एतै: सह उत्पीड़नम् क्रियते !एतानि बलात् असाधु प्रकरणेषु ग्राह्यति यत् कश्चितापि स्थिते साधु न अस्ति !
बी एस पी चीफ मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया है ! उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि जिस तरह से सपा सरकार में ब्राह्मणों, दलितों व मुसलमानों का उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ उत्पीड़न किया जा रहा है ! इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है जो किसी भी सूरत में सही नहीं है !
येन प्रकारेण सपा सरकारे दलितानां आदर्श बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर: एतेषां महानतम संतानि वा गुरुणां मूर्ति त्रोटयते तेषां तथा नामे धार्यते जनपदानि संस्थानि इत्यादयस्य वा नाममपि परिवर्तिते, तेन प्रकारेण सम्प्रति वर्तमान भाजपा सर्कारमपि चलति !
जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी बदल दिये गए, उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है !
सम्प्रति तर्हि तेषां आदर्श बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकरस्यापि मूर्ति त्रोटयते, पूर्वम् वाराणसीस्य सम्प्रति वा जौनपुरस्य घटनां अति निंदास्पद अस्ति ! सरकार इति प्रकरणे उचितम् कार्यवाहिम् अकार्यत् !
अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति निन्दनीय है ! सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये !
मायावत्या: अरोपेषु भाजपास्य कथनमस्ति,तत सा आरोपम् अरोपयेण पूर्वम् तथ्यानां अन्वेषणम् कृतवती ! यत्रैव सा त्रीणि समाजस्य उल्लेखम् करोति तेषु किमपि इदृषम् जनाः नासीत् यस्य कश्चित रूपे आपराधिक इतिहासम् न रहेत् !
मायावती के आरोपों पर बीजेपी का कहना है, कि वह आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच पड़ताल कर लेतीं ! जहां तक जिन तीनों समाज का जिक्र कर रही हैं उनमें कोई भी ऐसा शख्स नहीं था जिसका किसी रुप में आपराधिक इतिहास न रहा हो !
इति सर्कारस्य इच्छाम् स्पष्टमस्ति तत सदम् न त्रायते अभियोगिम् न उत्सृज्यते ! वर्तमान सरकार सर्वानाम् सहयोगम् सर्वानाम् विकासस्य मूलमंत्रे कार्यम् करोति, येषु कश्चितेन सह विभेदस्य प्रश्नेव नास्ति ! यद्यपि कुत्रेण कश्चित प्रकारस्य दोषकथन प्राप्यत् तर्हि तेषां विरुद्धम् कार्यवाहिम् क्रियते !
इस सरकार की मंशा साफ है कि बेगुनाह को छेडे़ंगे नहीं और गुनहगार को छोड़ेंगे नहीं ! मौजूदा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रही है, जिसमें किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है ! अगर कहीं से किसी तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है !