राष्ट्रीय अन्वेषण संस्थाम् (NIA) पश्चिम बंगस्य मुर्शीदाबादम् केरलस्य एर्नाकुलमे च् छापाम् कृतं अल कायदा स्वतंत्र इकाईस्य रहस्यभेदनम् अकरोत् इति छापे अल कायदास्य ९ सदस्यम् बन्दीम् क्रियते !
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में छापेमारी कर अल कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस छापेमारी में अल कायदा के 9 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है !
वस्तुतः एनआईए सम्पूर्ण देशे तकरीबन ११ स्थानेषु एकेन सह छापाम् कृतवान ! छापाम् कालम् बहु मात्रेषु उद्दतम् वस्तुनि, डिजिटल उपकरणम्, दस्तावेजम्, जिहादी साहित्यम्, धारदारम् अस्त्रम्, देश निर्मित अस्त्रम् प्राप्तम् अभवत् !
दरअसल एनआईए ने देशभऱ में करीब 11 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है ! छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में भड़काऊ सामग्री, डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देश निर्मित हथियार बरामद हुआ है !
९ अल कायदा आतंकवादिनां बन्दीम् एनआईए कथनम् संचारितम् अकथयत् तत अन्वेषणस्य कालम् उद्घाटनम् अभवत् तत स्वतंत्र इकाईम् रूपेण धनम् संचयते स्म समूहस्य केचन सदस्य च् अस्त्राणि गोला बारूद इत्यस्य च् कृणाय नव हस्तिनापुरस्य यात्राम् कृतस्य योजनां रचयति स्म !
9 अल कायदा आतंकवादियों की गिरफ्तारी एनआईए ने बयान जारी कर कहा है कि जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन उगाही कर रहा था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला बारूद की खरीद के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे।
देशस्य विभिन्न अंशेषु संभावितं आतंकी प्रहारेण पूर्व इयम् बंदीनि अभवन् ! राष्ट्रीय अन्वेषण संस्थाम् पश्चिम बङ्गेन लेउ यीन अहमद: अबू सुफियान: च् तथा केरलेन मोसराफ़ हुसैन: मुर्शीद हसनेन सह ९ अल कायदा आतंकवादिनि बन्दीम् अकरोत् !
देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित आतंकी हमले से पहले ये गिरफ्तारियां हुई हैं ! राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल से लेउ यीन अहमद और अबू सुफ़ियान तथा केरल से मोसराफ़ हुसैन और मुर्शीद हसन सहित नौ अल कायदा आतंकवादियों को अरेस्ट किया है !
राष्ट्रीय अन्वेषण संस्थास्य अनुरूपम्, प्रारम्भिक अन्वेषणे एतानि व्यक्तिनि सोशल मीडिये पकिस्तान स्थितम् अल कायदा आतंकवादै: कट्टरपंथी निर्मयते स्म राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रेण सह बहु स्थानेषु प्रहराणि कृताय प्रेरितं कृतवान स्म !
एनआईए के मुताबिक, शुरूआती जांच में इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था।