बिहारस्य सत्तायाम् एकदा पुनेन नीतीश कुमारः आसीनम् अभव्यते,तस्य इति विजये सः बहु शुभाशयानि प्राप्यन्ति,तत्रैव केचन तस्य पुरातन सहयोगी इति अवसरे व्यंगकथनैपि पश्च न परिलक्ष्यते, वार्ता अत्रे निर्वाचनी रणनीतिकार जेडीयू इत्यस्य च् पूर्व नेता प्रशांत किशोरस्य भव्यते यः नीतीशस्य विजये तम् व्यंगकथनयुक्ते शुभाशयः अददात् !
बिहार की सत्ता पर एक बार फिर से नीतीश कुमार काबिज हो गए हैं, उनकी इस जीत पर उन्हें तमाम बधाइयां मिल रही हैं वहीं कुछ उनके पुराने साथी इस मौके पर तंज कसने में भी पीछे नहीं दिख रहे हैं, बात यहां पर चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर की हो रही है जिन्होंने नीतीश की जीत पर उन्हें तंजभरे अंदाज में बधाई दी है !
नीतीश कुमारः शपथ ग्रहणस्य उपरांत तस्मै लक्ष्यम् लक्ष्यत: अकथयत् तत सः भाजपाम् इति पदे मनोनीतम् कृतवान,सहैव सः अकथयत् सीएम इत्यस्य रूपे एकम् अयासिन: राजनीतिक रूपेण क्षीण नेत्रा सह,बिहारम् स्वयमम् केचन अतिरिक्ति वर्षाणां अभावग्रस्त शासनस्य अप्रिय स्थिताय तत्पर करणीय !
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करने के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा ने इस पद पर मनोनीत किया है, साथ ही उन्होंने कहा सीएम के रूप में एक थके हुए और राजनीतिक रूप से कमजोर नेता के साथ, बिहार को खुद को कुछ और सालों के अभावग्रस्त शासन के अप्रिय स्थिति के लिए तैयार करना चाहिए !
दृष्टयास्ति तत विधानसभा निर्वाचनेन जेडीयू इत्यात् विलग अभवत् स्म नीतीश कुमारे च् पूर्ण रूपेण लक्ष्यम् अलक्ष्यत् स्म,तत्रैव प्रशांत पूर्ण बिहार विधानसभा निर्वाचने शांत अरहत् तः एतस्मिन् सक्रिय न परिलक्ष्यते तत्रैव २० जुलाई इत्यस्य उपरांत सः अद्य ट्वीतम् कृतवान !
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रशांत किशोर ने जेडीयू से अलग हो गए थे और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था, वहीं प्रशांत पूरे बिहार विधानसभा चुनाव में शांत रहे वो इसमें सक्रिय नहीं दिखाई दिए वहीं 20 जुलाई के बाद उन्होंने आज ट्वीट किया है !
कदा नीतीशस्य बहु निकषा अरहत् प्रशांत किशोरम् जेडीयू इत्यस्य उपाध्यक्ष अनिर्मयते स्म तु सदैव विरोधभाषी विचाराणां कारणेन नीतीशस्य प्रशांतस्य रिश्तयो कटुता आगतवान तेन च् दलात् बाह्यस्य मार्गम् अदृष्टयेत् स्म !
कभी नीतीश के खासे करीबी रहे प्रशांत किशोर को जेडीयू का उपाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन अक्सर विरोधाभाषी विचारों की वजह से नीतीश और प्रशांत के रिश्तों में खटास आ गई और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था !
तत्रैव नीतीश कुमारस्य शपथग्रहण समारोहस्य वहिष्कारम् कृतं राजद नेता तेजस्वी यादवः नीतीश कुमारम् व्यंगकथनम् कथितः शुभाशयः दत्तम् ! अस्य अतिरिक्त नीतीशस्य शपथ ग्रहणस्य उपरांत कृतः ट्वीते चिराग पासवान: अकथयत् तत नीतीश कुमारम् पुनेन मुख्यमंत्री: निर्मयस्य शुभाशयः, आशामस्ति तत इयम् सर्कारम् स्व कार्यकालम् पूर्णम् करिष्यति !
वहीं नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह का वहिष्कार करने वाली राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को तंज कसते हुए बधाई दी !इसके अलावा नीतीश के शपथ लेने के बाद किए गए ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई, उम्मीद है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी !
वर्तमाने बिहारे सम्पन्न विधानसभा निर्वाचने राजगम् १२५ आसनानि अप्राप्यत् यस्मिन् नीतीश कुमारस्य जेडीयू इतम् ४३ यद्यपि भाजपाम् जेडीयू इत्यात् ३१ आसनम् अधिकम् (७४ आसनम्) प्राप्तवान !
हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू को 43 जबकि बीजेपी को जेडीयू से 31 सीट अधिक (74 सीट) हासिल हुईं !
प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी: सोमवासरम् नीतीश कुमारस्य बिहारस्य मुख्यमंत्रीयाः रूपम् शपथ ग्रहणस्य उपरांत सः शुभाशयः दत्त: केंद्रम् प्रत्येन च् प्रत्येक सहयोगस्य आश्वासनम् दत्त: अकथयत् तत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनस्य परिवार राज्यस्य विकासाय सम्मिलित्वा कार्यम् करिष्यति !
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का परिवार राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेगा !