35.1 C
New Delhi

दृढ़कथनानि नीतीश कुमार सरकारः भूमे अवतरयते ! वादों को नीतीश कुमार सरकार ने जमीन पर उतारा !

Date:

Share post:

बिहारे विधानसभा निर्वाचनस्य प्रचारस्य कालम् सरकारी दासम् रोजगारम् च् दास्य दृढ़कथनं प्रमुखमासीत् ! आरजेडी नेता तेजस्वी यादव: लगभगम् सर्वाणि निर्वाचनी सभायाम् कथ्यते स्म तत सरकारे आगमनस्य अनन्तरं प्रथम कैबिनेट इति सभायाम् १० लक्ष सरकारी दासानां फाइल इतम् प्रसृतम् करिष्यन्ति !

बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा प्रमुख था ! आरजेडी नेता तेजस्वी यादव करीब करीब सभी चुनावी सभा में कहा करते थे कि सरकार में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों की फाइल को हरी झंडी दिखाएंगे !

तस्य इति दृढ़कथनस्य उत्तरे भाजपा १९ लक्ष रोजगारं सृजनस्य दृढ़कथनं कृतवान ! तु जेडीयू इत्यस्य वरिष्ट नेता मुख्यमंत्री च् नीतीश कुमारः अकथ्यते स्म तत अंतम् तेजस्वी यादवः केन मूढ़ निर्मयन्ति !

उनके इस वादे के जवाब में बीजेपी ने 19 लाख रोजगार सृजन का वादा किया ! लेकिन जेडीयू के कद्दावर नेता और सीएम नीतीश कुमार कहा करते थे कि आखिर तेजस्वी यादव किसे मूर्ख बना रहे हैं !

तु कैबिनेट इत्यस्य सभायाम् नीतीश कुमारः केचन महत्वपूर्ण निर्णयानां घोषणां कृतवान यस्मिन् २० लक्ष रोजगारस्य सृजने सहमतिम् अददात् ! येन सहैव केचन अन्य ऐतिहासिकम् निर्णयम् कृतवान !

लेकिन कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने कुछ अहम फैसलों का ऐलान किया जिसमें 20 लाख रोजगार के सृजन पर मुहर लगा दी ! इसके साथ ही कुछ और ऐतिहासिक फैसले किये !

२० लक्ष रोजगारे सहमतिम् प्राप्तेन सहैव बिहार सरकारः स्पष्टम् कृतवान तत राज्ये प्रत्येक जनानि कोरोना इत्यस्य टीका इति निशुल्के प्राप्तिष्यति ! येन सह नीतीश सरकारः सप्त निश्चय पार्ट-२ इति सहमतिम् अददात् !

20 लाख रोजगार पर मुहर लगाने के साथ ही बिहार सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में प्रत्येक शख्स को कोरोना का टीका मुफ्त में लगेगा ! इसके साथ नीतीश सरकार ने सात निश्चय पार्ट-2 को मंजूरी दी गई है !

इंटर इति उत्तीर्णम् बालिकानी २५ सहस्र स्नातक च् कृतं छात्राणि ५० सहस्र रूप्यकस्य सहाय दाष्यते ! राज्यस्य प्रत्येक जनपदे एकम् मेगा स्किल सेंटर इति उद्घाट्यष्यते!

इंटर पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार और स्नातक यानी कि ग्रेजुएशन करने वाली छात्रा को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी ! राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा !

प्रमंडले टूल रूम इति ट्रेनिंग सेंटर इति च् उद्घाट्यष्यते ! सर्वाणि नगरेषु वृद्धेभ्यः आश्रय स्थलम् निर्मष्यते,नगरे अगृहम् जनेभ्यः बहुस्तर युक्तम् भवनानि निर्मष्यते !

प्रमंडल में टूल रूम और ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा ! सभी शहरों में वृद्धों के लिए आश्रय स्थल बनेगा,शहर में बेघर लोगों के लिए बहुमंजलि इमारतें बनेगी !

कौशल विकासं उद्यमितां च् बर्धनाय भिन्नेन विभागम् निर्मिष्यते ! सम्प्रति हिंदी भाषायामपि तकनीकी शिक्षा उप्लब्धम् करिष्यते ! एकम् चिकित्सा विश्वविद्यालय एकम् इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी इति उद्घाटष्यते !

कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अलग से विभाग बनाया जायेगा ! अब हिन्दी भाषा में भी तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी ! एक चिकित्सा विश्वविद्यालय और एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी खोली जाएगी !

बिहार राज्यात् बाह्य कार्य कृतं कामगारानां डाटाबेस इति निर्मित करिष्यते ! येन राज्ये अवश्यकतायाम् तस्य उचितम् प्रयोगम् कृतशक्नुते !

बिहार राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा ! ताकि राज्य में जरूरत पड़ने पर उनका बेहतर इस्तेमाल किया जा सके !

नीतीश: कैबिनेट इत्यस्य निर्णयम् प्रति ज्ञानवान कथ्यन्ति तत इति निर्णयै: सः सन्देशम् दास्य प्रयत्नम् कृतमस्ति तत् अत्र तत्र वार्ताम् न कुर्वन्ति ! सः यत् कथ्यति तेन भूमे अवतरस्य प्रयत्ने संलग्नयति ! द्वितीय दलानां नेतृणाम् भांति सस्ती इति लोकप्रियता प्राप्तम् न कुर्वन्ति !

नीतीश कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकार कहते हैं कि इन फैसलों के जरिए उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है वो हवा हवाई बात नहीं करते हैं ! वो जो कहते हैं उसे जमीन पर उतारने की कोशिश में जुट जाते हैं ! दूसरे दलों के नेताओं की तरह सस्ती लोकप्रियता हासिल नहीं करते हैं !

बिहारस्य विकासाय यत् आवश्यकम् भविष्यति तेन सः अवश्यम् अंतिम पगैव नियष्यते ! तादृशं तर्हि २० लक्ष रोजगार सृजनस्य प्रकरणम् जेडीयू इत्यस्य घोषणापत्रे नासीत् ! तु नीतीश कुमारः इति विषये निर्णयेन स्व इच्छाम् स्पष्टम् करोति तत एनडीए इत्यस्य घटक दलम् पूर्ण रूपेण एकेन सह सन्ति !

बिहार के विकास के लिए जो मुमकिन होगा उसे वो जरूर अंतिम पायदान तक ले जाएंगे ! वैसे तो 20 लाख रोजगार सृजन का मामला जेडीयू के घोषणापत्र में नहीं था ! लेकिन नीतीश कुमार ने इस विषय पर फैसले के जरिए अपनी मंशा साफ कर दी है कि एनडीए के घटक दल पूरी तरह से एक साथ हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

PM Modi dropped a Political Bombshell, says ‘Congress will redistribute wealth to Muslim Infiltrators’

Prime Minister Narendra Modi, on April 21, dropped a Political bombshell, when he asserted that if the Congress...

Rohingya Terrorist groups holding over 1600 Hindus and 120 Buddhists hostage in Myanmar

In what seems to echo the 2017 massacre of Hindus by Rohingya terror groups in Myanmar's Rakhine state,...

Palghar Mob Lynching – ‘Hindu Hater’ Rahul Gandhi blocked the CBI probe proposed by Uddhav Thackeray Govt

Raking up the April 2020 Palghar mob lynching incident, in which two Sadhus and their driver were killed...

Iran launches barrage of missiles and drones Israel; Why has Iran attacked Israel?

Iran has launched hundreds of drones and missiles against Israel, in an unprecedented attack that came as a...