उत्तरप्रदेशस्य मैनपुरी जनपदेन एकम् इदृशं प्रकरणम् सम्मुखम् आगतवान यत् आश्चर्ययुक्त कृतमस्ति ! अत्र वासिन् एकम् ८५ वर्षस्य वृद्धा महिला स्व सम्पूर्ण भूमिम् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इत्यस्य नामे कृतं इच्छति !
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है ! यहां रहने वाली एक 85 साल की बुजुर्ग महिला अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करना चाहती हैं !
प्रधानमंत्रीयाः नामे स्व सम्पूर्ण भूमिम् कृतस्य वार्तायाम् अडिग बिट्टन देवी नामकस्य महिलायाः वार्ताम् श्रुत्वा उपमंडले उपस्थितम् अधिवक्तापि आश्चर्यचकित: सन्ति बिट्टन देवीम् च् अवगमस्य प्रयत्नम् कुर्वन्ति तु बिट्टन देवी अस्ति यत् कश्चितस्य शृणुनम् उद्यत नास्ति !
प्रधानमंत्री के नाम पर अपनी सारी जमीन करने की बात पर अड़ी बिट्टन देवी नाम की महिला की बात सुनकर तहसील में मौजूद वकील भी हैरान हैं और बिट्टन देवी को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिट्टन देवी है जो किसी की सुनने को तैयार नहीं है !
मैनपुरीयाः किशनी प्रान्तरे आगतम् चितायन ग्रामस्य वासिन् बिट्टन देवी मोदी सर्कारस्य योजनाभिः बहु प्रभावितमस्ति सा च् इत्येव योजनानां गृहित्वा पीएम मोदीयाः बहु प्रसंशामपि करोति !
मैनपुरी के किशनी इलाके में आने वाला चितायन गांव की रहने वाली बिट्टन देवी मोदी सरकार की योजनाओं से काफी प्रभावित हैं और वह इन्ही योजनाओं को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी करती हैं।
बिट्टन देवीयाः कथनमस्ति तत सा सर्कारम् प्रति निवृत्तवेतनम् प्राप्नोति यस्मात् तस्य निर्वाहम् भव्यते ! बिट्टन देवीयाः कथनमस्ति तत तस्य द्वयौ पुत्रौ द्वयौ पुत्रबध्वौ च् सन्ति तु कश्चित तस्य ध्यानम् न धारयति ! पीएम मोदीया बहु प्रभावितं परिलक्ष्यति बिट्टन देवी सम्प्रति स्व सम्पूर्ण १२ बीघा इति भूमि प्रधानमंत्रीयाः नाम कृतं इच्छति !
बिट्टन देवी का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ पेंशन मिल रही है जिससे उनका गुजारा हो जाता है ! बिट्टन देवी का कहना है कि उनके दो बेटे और दो बहुएं हैं लेकिन कोई उनका खयाल नहीं रखता है ! पीएम मोदी से काफी प्रभावित दिख रही बिट्टन देवी अब अपनी सारी 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री के नाम करना चाहती हैं !
प्रधानमंत्री मोदियाः कार्यै: प्रसन्नम् दृष्टिगोचरति बिट्टन देवी कथ्यति तत कोरोना इति काले तयाः केंद्रेण उप्लब्धम् अकार्यतः खाद्यसामग्रीम् निःशुल्कम् प्राप्तम् ओलावृष्टिया यत् शस्याणि क्षति प्राप्तमासीत् तस्यापि लाभम् प्राप्तयत् !
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से खुश नजर आ रही बिट्टन देवी कहती हैं कि कोरोना काल मे उन्हें केंद्र द्वारा मुहैया कराई गई खाद्य सामाग्री मुफ्त मिली और ओलावृष्टि से जो फसलों को नुकसान पहुंचा था उसका भी लाभ मिला !
इत्येव न कृषक सम्मान निधिया आर्थिक सहयोगमपि प्राप्तम् ! बहु योजनाभिः प्राप्तयति सह्योगस्य कारणेन सा पीएम मोदीया बहु प्रभावितमस्ति अस्य कारणैव सा अयम् निर्णयम् ग्रहणतवान !
इतना ही नहीं किसान सम्मान निधि से आर्थिक मदद भी मिली ! तमाम योजनाओं से मिल रही मदद की वजह से वो पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं और इसके चलते ही उन्होंने यह फैसला लिया है !
वास्तवं बिट्टन देवीम् मान्यनाय तस्य परिजन: अग्रम् आगतवान ! तु सा अद्यैव स्व याचनायाम् अडिगम् अभवत् ! गुरूवासरमेव तस्य पुत्रौ उप जिलाधिकारीया मेलयति अकथयत् च् तत तौ मातु: सम्पूर्णम् ध्यानम् धारयत: !
हालांकि बिट्टन देवी को मनाने के लिए उनके परिजन आगे आ गए हैं ! लेकिन वो अभी तक अपनी मांग पर अड़ी हुई हैं ! गुरुवार को ही उनके बेटे एसडीएम से मिले और कहा कि वो मां का पूरा ध्यान रखते हैं !
तु तस्य मानसिकस्थितिम् साधु नास्ति सा च् सदैव इति प्रकारस्य वार्ताम् करोति ! पुत्रौ उप जिलाधिकारीया भूमिम् गृहित्वा कश्चित प्रकारस्य निर्णयम् मा कृतस्य आग्रहम् कृतवान !
लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अक्सर इसी तरह की बात करती है ! बेटों ने एसडीएम से जमीन को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं करने का आग्रह किया !