फोटो साभार ANI
सऊदी अरबस्य अध्यक्षतायां द्वय दिवसीय जी – २० इति शिखर सम्मेलनम् २१ नवम्बर इत्यात् आरम्भयते,यस्मिन् प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी: वीडियो कान्फ्रेंसिंग इत्यस्य माध्यमेन सम्मिलितम् अभवत् !
सऊदी अरब की अध्यक्षता में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन 21 नवंबर से शुरू हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की !
सः अकथयत् तत कोविड-१९ इति महामरीति विश्वस्य सम्मुखम् द्वितीय विश्व युद्धस्य उपरांत सर्वात् वृहद चिनोति मानवतायाः च् इतिहासे महत्वपूर्णम् परिवर्तनमस्ति !
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी दुनिया के सामने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती और मानवता के इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ है !
सभायाः उपरांत सः ट्वीत कृत्वा बद्यते तत जी -२० इति शिखर सम्मेलने सार्थक चर्चाम् अभवत् ! सः उम्मीदम् व्यक्तयते तत विश्वस्य सर्वात् वृहद अर्थव्यवस्थानां समन्वित प्रयत्नै: महामरीति शीघ्र निस्सरे सहायतां प्राप्यष्यति !
बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा हुई ! उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समन्वित प्रयासों से महामारी से जल्द उबरने में मदद मिलेगी !
पीएम मोदी: ट्वीत कृत्वा अकथयत्,जी-२० इति शिखर सम्मेलने अहम् प्रतिभा,प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता ट्रस्टीशिप इत्यस्य च् आधारे एकम् नव वैश्विक सूचकांक विकसितस्य आवश्यकतायाम् बलम् ददातु !
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,जी-20 शिखर सम्मेलन में मैंने प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता और ट्रस्टीशिप के आधार पर एक नया वैश्विक सूचकांक विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया !
सः अकथयत्,अहम् समूह-२० इत्यस्य कुशल कार्याय डिजिटल इति सुविधानि अति विकसितस्य कारणम् आईटी इत्यस्य क्षेत्रे भारतस्य विशेषज्ञतायाः प्रस्तुतम् करोतु ! भूमिम् प्रति ट्रस्टीशिप इत्यस्य भावनां वयं स्वस्थम् समग्र जीवनशैली इत्याय प्रेरितं करिष्यति !
उन्होंने कहा, हमने समूह-20 के कुशल कामकाज के लिए डिजिटल सुविधाओं को और विकसित करने की खातिर आईटी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता की पेशकश की ! पृथ्वी के प्रति ट्रस्टीशिप की भावना हमें स्वस्थ व समग्र जीवनशैली के लिए प्रेरित करेगी !
कोविड-१९ महामरीति मध्य मार्च इत्यस्य उपरांत इति वर्षम् द्वितीयदा जी-२० इत्यस्य सम्मेलनम् वर्चुअल इति प्रकारेण आयोजितम् अक्रियते, यस्मिन् चिनस्य राष्ट्रपति: शी जिनपिंग:,रूसस्य राष्ट्रपति: ब्लादिमीर पुतिन: अमेरिकी राष्ट्रपति: डोनाल्ड ट्रम्पेन सह वैश्विक विश्वस्य बहु अन्य नेतापि सम्मिलितं अभवत् !
कोविड-19 महामारी के बीच मार्च के बाद इस साल दूसरी बार जी-20 का शिखर सम्मेलन वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित वैश्विक जगत के कई अन्य नेता भी शामिल हुए !
इयम् शंघाई सहयोग संगठन ब्रिक्स इति च् (ब्राजील,रूस,भारत,चीन,दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलनस्य उपरांत वर्चुअल इति प्रकारेण आयोजितम् इति मासस्य तृतीय सम्मेलनमस्ति !
यह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के बाद वर्चुअल तरीके से आयोजित इस महीने का तीसरा सम्मेलन है !
यस्मिन् प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी इत्येन सह चिनस्य राष्ट्रपति: शी जिनपिंग: अपि सम्मिलितं अभवत् ! पूर्वी लद्दाखे वास्तविक नियंत्रण रेखायाम् भारत-चिन कलहस्य मध्य इति सम्मेलनेषु द्वयो नेत्रो: अंशयेषु सर्वानां दृष्टिम् स्थितः सन्ति !
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए हैं ! पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन तनाव के बीच इन सम्मेलनों में दोनों नेताओं की भागीदारी पर सबकी नजरें टिकी हैं !
जी-२० इति शिखर सम्मेलनस्य आरम्भम् कृतः सऊदी अरबस्य नृपः इति वार्ताम् बलम् अददात् तत कोरोना विषाणु इत्येन युद्धाय सर्वाणि मेलियित्वा प्रयत्नम् कृतस्य आवश्यक्तामस्ति !
जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए सऊदी अरब के किंग ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है !
स्व सम्बोधने सऊदी अरबस्य नृपः सलमान: अकथयत्, कोविड -१९ महामारीति एकम् अप्रत्याशित दुर्घटना यथास्ति,यः बहु न्यून काले पूर्ण विश्वम् प्रभावितं कृतवान वैश्विक स्तरे च् आर्थिक सामाजिक वा क्षतिम् प्रदत्तये ! इयम् अस्माकं कर्तव्यमस्ति तत इति चिनोतिस्य विरुद्धम् वयं एकीकृत भव उम्मीदस्य च् सन्देशम् दत्तवान !
अपने संबोधन में सऊदी अरब के शाह सलमान ने कहा, कोविड-19 महामारी एक अप्रत्याशित सदमा जैसा है, जिसने बहुत कम समय में पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और वैश्विक स्तर पर आर्थिक व सामाजिक हानि पहुंचाई है ! यह हमारा कर्तव्य है कि इस चुनौती के खिलाफ हम एकजुट हों और उम्मीद का संदेश दें !
जी-२० इत्यस्य नेतारः कोरोना विषाणु इत्येन युद्धे सूचनानि, शोधाय आवश्यक वस्तुम् क्लीनिकल इति संख्या प्रसृते चर्चाम् कृतं तर्हि स्वास्थ्य प्रणालीम् तीक्ष्ण निर्मयस्य प्रति प्रतिबद्धताम् व्यक्तयते !
जी-20 के नेताओं ने कोरोना वायरस से जंग में सूचनाओं, शोध के लिए जरूरी सामग्री तथा क्लीनिकल आंकड़े साझा करने पर चर्चा की तो स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई !
जी-२० इत्यस्य देशानि संक्रमणेन रक्षस्य टीका इति विकसिताय धनम् संचनाय अपि मेलियित्वा कार्य कृतस्य दृढकथनम् कृतवान ! नृपः सलमान: जी-२० नेतृभिः विकासशील देशानि समन्वित प्रकारेण सहयोगम् दास्य याचनामपि कृतवान !
जी-20 के देशों ने संक्रमण से बचाव का टीका विकसित करने के लिए धन जुटाने के लिए भी मिल कर काम करने का वादा किया ! शाह सलमान ने जी-20 के नेताओं से विकासशील देशों को समन्वित तरीके से सहयोग देने की अपील भी की !